इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पंत ने किया बड़ा खुलासा.. जानिए
मैदान के बहार हो या अन्दर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत हमेशा ही सुर्खियों में रहते है, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रिषभ पंत मैदान में जमकर प्रैक्टिस रहे है| रिषभ पंत ने बताया कि वो कौन-कौन से क्रिकेटर है जिनसे रिषभ अपने करियर के बारे में सलाह लेते है|
Sahwag और Ashish Nehra की T-20 Team
कौन से खिलाड़ी करते है मदद ऋषभ पंत का –
रिषभ पंत इन दिनों इंग्लैंड में है और वह इस समय इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे है, लेकिन इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिषभ पंत ने एक बड़ा खुलासा किया है| रिषभ पंत ने उन लोगो के नामों का खुलासा किया है जिनसे वे अपने करियर के बारे में सलाह लेते है, वो चार खिलाड़ी भारतीय टीम के बेहद ही खास खिलाड़ी है जिनसे पंत अपने करियर को लेकर सलाह लेते है|
- 200 Rs से काम में स्मार्टवॉच जिसमे आप फोन भी कनेक्ट कर सकते है
- 200 Rs से काम में Head Phon ये ऑफर केवल आज के लिए ही है
तो आइये आपको बताते है की वो कौन से खिलाडी है जिनसे ऋषभ पंत सलाह लेते है – Cricket News In Hindi
रिषभ पंत बोले –
“मैं बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए अपने से सीनियर खिलाड़ियो से सलाह लेता हूँ मैं अपने से बड़े खिलाड़ियो से सीख लेने की कोशिश करता हूँ, मैं रोहित भाई से सबसे ज्यादा बात करता हूँ कि पिछले मैच में हमने क्या किया और आगे मैचो में हम क्या सुधार कर सकते हैं मैं अपने खेल में क्या-क्या जोड़ सकता हूँ इसके साथ ही मैं विराट भाई से भी तकनीकी ज्ञान लेता हूँ खास तौर पर मैं इंग्लैंड में खेलते हुए विकेट के आगे और पीछे के बारे में”
अपनी गलतियो पर बोले पंत –
रिषभ पंत एक बेहद ही खतरनाक बल्लेबाज़ और बहुत ही अच्छे विकेटकीपर भी है, और ये बात रिषभ पंत साबित भी कर चुके हैं| उन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी, हालांकि रिषभ पंत ने अपने शुरूआती करियर में काफी गलतियाँ की अपनी गलतियो को लेकर बोले रिषभ पंत –
हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे
“मैं अपने द्वारा की गई गलतियो से काफी सबक लिया है इससे मुझे आगे बढ़ने में काफी मदद मिली है मैं अपनी पिछली गलतियो को नहीं दोहराता हूँ मैं जब टीम में स्ट्रगल कर रहा था और मैच में रन नहीं बना पा रहा था तो उस समय मेरी मदद टीम के सीनियर खिलाड़ियो ने की और कोच रवि शास्त्री ने भी मेरी उस कठिन समय में काफी मदद की मैं कोच रवि शास्त्री से भी काफी बात करता हूँ क्यूंकि उन्होंने दुनिया भर में काफी मैच खेले हैं जब रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी करते है तो उन्हें पता होता है कि बल्लेबाज़ के क्या इरादे है इसलिए मैं बल्लेबाज़ के तौर पर एक गेंदबाज़ से बात करता हूँ”
रिषभ पंत ने अपने छोटे से करियर में बहुत उतार-चड़ाव देखे है हल ही रिषभ पंत क्रोना पॉजिटिव भी हो गये थे लेकिन अब रिषभ पूरी तरह से ठीक है और वह इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है|
और पढ़ें –
David Warner ने भारतीय कप्तान Virat Kohli की जमकर तारीफ – Cricket News In Hindi
Ben Stokes ने छोड़ा क्रिकेट, India vs England सीरीज से बाहर हुए जानिए वजह – Cricket News In Hindi