वीरेंद्र सहवाग गलियाँ क्यों देते थे आखिर जहीर खान को ?
Virendra Sahwag टीम इंडिया के विष्फोटक ओपनर जिनसे गेंदबाज डरते थे, लेकिन उनसे जहीर खान भी डरते थे| जहीर खान इसलिए डरते थे क्योकि वीरेंद्र सहवाग उन्हें गलियाँ देते थे, अब सवाल उठता है कि गालियाँ क्यूँ देते थे, अब इसके पीछे बड़ी दिलचस्प कहानी है जो खुद वीरेंद्र सह्बाग ने बताई है –
आखिर वीरेंद्र सहवाग गलियाँ क्यों देते थे जानिए –
वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे घातक ओपनर थे, सहबाग़ के सामने गेंदबाज गेंदबाज़ी करने से कतराते थे, तो वही सहवाग का बेबाक अंदाज़ मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी देखने को मिलता था| हाल ही में एक टॉक शो के दौरान वीरू ने खुलासा किया कि उन्हें ओपनर बनने का मौका तो गांगुली ने दिया था, लेकिन वो खुद को ओपनर बनाने के लिए वो जहीर खान को गालियाँ देते थे| वीरू जब टीम में आये थे तो वो काफी नीचे बल्लेवाज़ी करने आते थे और उन्हें गांगुली ने पहचाना और उन्हें ओपनिंग करने का मौका दिया|
हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे – https://www.facebook.com/cricketwala.inn
वीरू ने बतौर ओपनर भारत के लिए कई मैचो में शानदार शुरुवात की थी और टीम को जीत भी दिलाई थी| लेकिन ज़हीर को गलियाँ क्यों देते थे वीरू इस बात का खुलासा करते हुए कहा –
“मैं शुरुवात में 15-20 परियो में रन स्कोर नहीं कर सका था| मुझे लगा मैं टीम से बाहर हो सकता हूँ| हम श्रीलंका दौरे पर थे और ओपनिंग की परेशानी से जूझ रहे थे हम युवराज और हेमांग बदानी को ट्राई कर चुके थे| लेकिन वो भी ओपन में फ़ैल रहे, तब जहीर खान ने दादा से कहा कि सहवाग को ओपनिंग में ट्राई करो और दादा ने वैसा कर दिया| जिसके बाद मैं जहीर को खूब गालियाँ देता था, कि तुमने मेरा नाम क्यों लिया और क्यों मुझे ओपनर बनवा दिया, हालाँकि मैं उनका शुक्र गुज़ार हूँ कि उनकी वजह से मुझे ओपनिंग का मौका मिला और मैं ये सब कर सका”
सहवाग ने बतौर ओपनर भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली है| जिसमे सहवाग ने वनडे में दोहरा शतक भी जड़ा था| सहवाग ने 104 टेस्ट मैच में 8586 रन बनाये, 251 वनडे में 8273 रन, टेस्ट में 23 और वनडे में 15 शतक है लेकिन अब सहवाग ने खुलासा किया है कि उनके ओपनर बनने की वजह दादा के साथ जहीर भी थे| जिन्होंने उनके अन्दर छिपी इस कला को पहचाना|
और पढ़े –
विराट की कप्तानी पर क्या बोले पाकिस्तानी विकेट कीपर कामरान अकमल – Cricket News In Hindi
England में Sri Lanka की हार, अब टीम India कर रही है श्रीलंकाई टीम का इंतजार – Cricket News In Hindi