सहवाग ने इस IPL कप्तान को कहा अगर खेलना नहीं आता तो IPL छोड़ दो
IPL 2023 के सीजन में आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का हाल कुछ अच्छा नहीं चल रहा। यह टीम अभी तक तीन मैचों में हार का सामना कर चुकी है जिससे पूरी दिल्ली कैपिटल्स टीम और उसके फैन बिल्कुल निराश हो चुके हैं। सभी को ऋषभ पंत की कमी महसूस हो रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कार एक्सीडेंट की वजह से आईपीएल 2023 के सीज़न से दूरियां बनानी पड़ी।
इसी कारण आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तानी के रूप में डेविड वॉर्नर को लाया गया लेकिन तीन मैचों में 2 अर्धशतक लगाने के बाद भी डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स को जीत नहीं दिलवा पाए। IPL 2023 के सीजन में डेविड वॉर्नर बिल्कुल धीमी पारियां खेल रहे हैं जिसकी वजह से उनको भला बुरा कहा जा रहा हैं।
ये पांच भारतीय युवा खिलाड़ी IPL 2023 में विपक्षी टीमों की धज्जियाँ उड़ा रहे है
डेविड वार्नर का IPL 2023 में प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ के बीच के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स लखनऊ के 194 रन के टारगेट को चेज़ करते हुए सिर्फ 148 रन पर ही सिमट गई। जिसमें डेविड वॉर्नर ने कुल 48 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 56 रन बनाए थे। वही उससे अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला गया था। जिसमे डेविड वॉर्नर ने 32 गेंदों पर 37 रन बनाए थे। वही दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा मैच जो कि राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला गया था, उसमें डेविड वॉर्नर ने 55 गेंदों की पारी में 65 रन बनाए थे।
IPL 2023 अजिंक्य रहाणे ने सीजन के पहले ही मैच में बनाया शानदार रिकॉर्ड
वीरेंदर सहवाग ने डेविड वार्नर को IPL न खेलने की दी सलाह
दिल्ली कैपिटल्स टीम के पूर्व कप्तान वीरेंद्र सहवाग वर्तमान कप्तान डेविड वॉर्नर की आलोचना कर रहे हैं। सहवाग ने तो डेविड वॉर्नर को आईपीएल छोड़ने तक बोल दिया। वीरेंद्र सहवाग ने कहा की “मुझे ऐसा लगता है कि वो टाइम आ गया है जब हमें उनको उनकी भाषा में बताएं ताकि उन्हें अच्छे से समझ में आए और महसूस हो। डेविड वॉर्नर जी अगर आप मेरी बात सुन रहे हैं तो 25 गेंदों में 50 रन बनाएं और जयसवाल से कुछ सीखिए की 25 गेंदों में 50 कैसे लगाया जाता है। अगर आप इस तरह से नहीं खेल सकते तो आईपीएल खेलना छोड़ दीजिए।“
वही उसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी वीरेंद्र सहवाग के इस आलोचना का साथ देते हुए कहा है – कि हम डेविड वार्नर जैसे अनुभवी खिलाड़ी से इस प्रकार की धीमी परियों की उम्मीद नहीं कर रहे। अगर कोई खिलाड़ी 8 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो जाता है तो हम कह सकते हैं कि वह लय में नहीं था, लेकिन डेविड वार्नर जैसा अनुभवी खिलाड़ी के ऊपर से शोभा नहीं देता है।