ODI World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप – 5 गेंदबाज

वैसे तो क्रिकेट जगत में कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ टूर्नामेंट से चलते ही रहते है लेकिन क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ODI World Cup का इंतजार हर क्रिकेट फैंस करता है क्योंकि यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जो काफी लंबे अरसे के बाद हमें देखने को मिलता है। इसमें दुनिया भर की बड़ी-बड़ी क्रिकेट टीमें एक दूसरे से भिड़ती हैं और अपना अपना जोर दिखाती है।

ODI World Cup 4 साल के बाद हमें एक बार देखने को मिलता है जिसे हर क्रिकेट फैंस पूरे उत्साह से देखना पसंद करता है और सभी क्रिकेट फैंस अपनी अपनी टीम को दिल से सपोर्ट करते हैं। तो आज की चर्चा में बात करने जा रहे हैं कि वह 5 कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने ODI World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

ODI मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन लगाने वाले Top – 5 भारतीय बल्लेबाज

आज की इस लिस्ट में हम बात करेंगे उन Top 5 की खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने ICC World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

Mitchell Starc -Australia

ODI World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 बल्लेबाज की गेंदबाज की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के बड़े ही हैरतअंगेज गेंदबाज Mitchell StarcMitchell Starc ने अपने ODI World Cup करियर 2015 से लेकर 2019 तक कुल 18 मैचों में भाग लिया जिसमें उन्होंने 156 ओवरों में गेंदबाजी की है। इन 156 गेंदों में Mitchell Starc ने करीब 937 गेंदे डाली ,जिसमें उन्होंने 8 ओवर मेडन निकालें और 49 विकेट चटकाए हैं। ODI World Cup इतिहास में Mitchell Starc का बोलिंग एवरेज 14.81 और बोलिंग इकॉनमी 4.64 और बोलिंग स्ट्राइक रेट 19.12 का रहा है।

Wasim Akram – Pakistan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज Wasim Akram ODI World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़ की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। Wasim Akram ने अपने ICC World Cup करियर 1987 से लेकर 2003 तक 38 मैचों में गेंदबाजी की है। इन 38 मैचों में Wasim Akram ने कुल 324 ओवर डाले जिसमें उन्होंने करीब 1947 गेंदें डाली और वसीम में 55 विकेट चटकाए। वसीम अकरम का ICC World Cup इतिहास में बोलिंग ऑरेंज रेट 23.83 बोलिंग इकनोमिक रेट 4.04 और बोलिंग स्ट्राइक रेट 35.40 का रहा। वसीम अकरम ने फेंके गए टोटल 324 ओवरों में से करीब 16 ओवर मेडन भी निकाले थे।

Lasith Malinga – Sri Lanka

श्रीलंका के जाने-माने तेज गेंदबाज Lasith Malinga ODI World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। Lasith Malinga ने अपनी ODI World Cup करियर 2007 से लेकर 2019 तक 29 मैचों में गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने करीब 232 ओवरों में गेंदबाजी डाली जिसमें उनकी कुल गेंदे 1394 रही। इन 29 मैचों में Lasith Malinga ने कुल 56 विकेट चटकाए। ICC World Cup इतिहास में Lasith Malinga का इन 29 मैचों में में बोलिंग एवरेज रेट 22.87 बॉलिंग इकोनामिक रेट 5.51 और बॉलिंग स्ट्राइक रेट 24.89 का रहा।

Ravi Shastri ने बताया आखिर क्यों अब Hardik Pandya टेस्ट मैच कभी नहीं खेल पायेंगे

Muttiah Muralitharan – Sri Lanka

ICC World Cup ICC World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप फाइव गेंदबाजों के की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं श्रीलंका के गेंदबाज  मुथैया मुरलीधरन। मोतिया मुरलीधरन ने अपने ICC World Cup करियर 1996 से लेकर 2011 तक करीब 40 मैचों में गेंदबाजी की। मुथैया मुरलीधरन की इन 40 पारियों में 343 ओवरों में गेंदबाजी की जिसमें उनकी कुल गेंदे 2061 रही जिसमें उन्होंने  68 विकेट चटकाए। ICC World Cup कैरियर में मुखिया मुरलीधरन का बोलिंग एवरेज रेट 19.63 बॉलिंग इकोनामिक रेट 3.88 और बॉलिंग और रेट 30.30 का रहा और  मुरलीधरण द्वारा फेंके गए 343 ओवरों में से उन्होंने 15 और मेडेन फेंके।

Most Runs in ICC World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले

Glenn McGrath – Australia

ODI World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के बहुत ही खतरनाक गेंदबाज Glenn McGrathGlenn McGrath ने अपने ODI World Cup करियर 1996 से लेकर 2007 तक कुल 39 मैचों में गेंदबाजी की है। 39 मैचों में मैप Glenn McGrath ने करीब 326 ओवरों में गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने कुल 1955 गेंदे फेंकी। Glenn McGrath ने इन 326 ओवरों में करीब 42 ओवर मेडन डालें जिसमें उन्होंने 71 विकेट चटकाए। ICC World Cup करियर में Glenn McGrath का बॉलिंग एवरेज रेट 18.19 बोलिंग इकनोमिक रेट 3.96 और बॉलिंग स्ट्राइक रेट 27.53 का रहा।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *