Asia Cup 2023 – के 5 ऐसे रिकॉर्ड जो इस बार Rohit Sharma तोड़ सकते हैं

Asia Cup 2023 में बस कुछ दिन ही बाकी है इस हैरतअंगेज टूर्नामेंट का इंतजार क्रिकेट के हर फैंस कर रहे हैं Asia Cup 2023  टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग ले रही है जिसमें India, Pakistan, Sri Lanka, Nepal, Bangladesh और Afghanistan शामिल होंगी इस Asia Cup को श्रीलंका और पाकिस्तान में हाइब्रिड मॉडल पर होस्ट किया जाएगा।

Asia Cup के इतिहास में भारत एक ऐसी टीम है जो सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट की विजेता रही है। भारत में अभी तक Asia Cup में 7 बार ट्रॉफी अपने देश के नाम की है और उसके बाद Sri Lanka ने करीब छह बार ट्रॉफी को अपने देश के नाम किया है इस टूर्नामेंट में बहुत बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए गए और पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा गया।

Bangladesh: ऐसे जीतेंगे हम एशिया कप में, कप्तान Shakib का बड़ा बयान

Asia Cup 2023 भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को एक बार फिर से अपने देश के नाम करना चाहेगी। Asia Cup 2023  में भारतीय क्रिकेट टीम Rohit Sharma के अंतर्गत और उनके नेतृत्व में खेलेगी लेकिन अभी तक Asia Cup 2023 में कौनसी टीम होंगी उसका कोई अपडेट बीसीसीआई की तरफ से नहीं आया है लेकिन हम आज बात करेंगे कि इस Asia Cup 2023  में Rohit Sharma कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो कि इस प्रकार हैं –

Asia Cup 2023  – अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के

जब Rohit Sharma अपने फार्म में होते हैं तो वह किसी भी गेंदबाज को रुला सकते हैं क्योंकि हमने कई बार देखा है जब वह अपने अच्छे लय में होते हैं तो उन्हें बड़ी-बड़ी परियां खेली हुई है।  

Rohit Sharma ने अपने क्रिकेट करियर में तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 527 छक्के लगाए हैं। और वही क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तूफानी खिलाड़ी क्रिस गेल के पास है जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 553 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया, हालांकि Rohit Sharma इस लिस्ट में सिर्फ दूसरे नंबर पर आते हैं लेकिन अगर वह इस Asia Cup  में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो Chris Gayle के इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी क्रिस गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए Rohit Sharma को सिर्फ 26 छक्कों की आवश्यकता है अगर वह शर्मा इस Asia Cup  में 26 छक्के लगा देते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Asia Cup 2023  – इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलना

Rohit Sharma ने भारत के लिए अपना Asia Cup क्रिकेट 2008 से शुरू किया था। Asia Cup को Rohit Sharma ने 2010, 2016 और 2018 में जीता था उसमें रोहित की बहुत बड़ी भूमिका रही थी। Asia Cup  2018 में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी Rohit Sharma को सौंपी गई थी जिसमें भारतीय टीम ने अपनी जीत दर्ज कर ली थी। 

Smriti Mandhana के Birthday पर जाने उनके ये खास रिकॉर्ड के बारे में –

Asia Cup इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के पास है जिन्होंने भारत के लिए Asia Cup  में अभी तक कुल 23 मुकाबले खेले हैं लेकिन Rohit Sharma इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं Asia Cup इतिहास में Rohit Sharma ने अभी तक कुल 22 मुकाबले खेले हैं।

Asia Cup 2023  – इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

Rohit Sharma को उनके फैंस प्यार से हिट Rohit Sharma के नाम से पुकारते हैं क्योंकि Rohit Sharma 6 हाइटिंग मशीन है। Rohit Sharma ने कई ऐसी पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने बड़े-बड़े स्कोर सिर्फ बाउंड्री लगा लगा कर ही बनाए हैं Asia Cup  इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के नाम है जिन्होंने अभी तक Asia Cup  में 26 छक्के जड़े हैं हालांकि शाहिद अफरीदी अब क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं

Asia Cup  में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में Rohit Sharma अभी तक चौथे नंबर पर आते हैं Rohit Sharma ने अपने Asia Cup  करियर में अभी तक 17 छक्के लगाए हैं तो उस पर का राजा Rohit Sharma Asia Cup 2023  में कुल 6 छक्के भी लगा देते हैं तो वह इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे और Asia Cup  इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

IND vs WI Test अब भारतीय टीम खो सकती है अपनी टेस्ट रैंकिंग की ताज

Asia Cup 2023 – पहले भारतीय जो Asia Cup में करेंगे हजार रन पूरे

Asia Cup इतिहास में अपने हजार रन पूरे करने वाला अभी तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है और पूरे Asia Cup की सभी टीमों में सिर्फ ऐसे ही दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने Asia Cup करियर में अभी तक कई अनोखी पारी खेली है और हैरानी की बात ये है कि यह दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के हैं जिसमें पहले नंबर पर आते हैं जयसूर्या जिन्होंने Asia Cup में 1120 रन बनाए हैं और दूसरे नंबर पर आते हैं कुमार संगकारा जिन्होंने अपने Asia Cup करियर मे 1075 रन बनाए हैं।

Rohit Sharma ने अभी तक अपने Asia Cup  करियर में 745 रन बनाए हैं। अगर Asia Cup 2023 में भारतीय टीम एक मैच जीत जाती है तो वह फाइनल्स की तरफ बढ़ जाएगी तो ऐसे भारतीय क्रिकेट टीम को ज्यादा मैच खेलने का मौका मिलेगा जिसमें Rohit Sharma के लिए फायदा हो जाएगा कि वह इस सीजन में अपने हजार रन पूरे कर सकें।

अभी कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन तो नहीं आया। लेकिन गुप्त सूत्रों से पता लग रहा है कि, Rohit Sharma की उम्र को देखते हुए यह Asia Cup उनका लास्ट Asia Cup हो सकता है। इसलिए Rohit Sharma इस Asia Cup में अपना 1000 रन पूरा करना चाहेंगे।

IPL: RCB ने लिया बड़ा फैसला, हेड कोच और डायरेक्टर को किया बाहर

Asia Cup 2023  – 1000 रनों का भी आंकड़ा

वनडे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में बहुत सारे खिलाड़ियों ने अपने अपने देश के लिए रन बनाए हैं और वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के पास है, सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में 18,426 रन बनाए हैं। और इसमे दूसरे नंबर पर आते हैं विराट कोहली जिन्होंने 12898 रन बनाए हैं। और तीसरे नंबर पर आते हैं सौरव गांगुली जिन्होंने 11363 रन बनाए और चौथे नंबर पर आते हैं राहुल द्रविड़ जिन्होंने 10889 रन बनाए है।

इस लिस्ट में अगर हम ध्यान से देखें तो टॉप 15 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर में 10,000 रन से ज्यादा रन बनाए हैं 15 वे नंबर पर आते हैं महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में 10773 रन बनाए हैं। Rohit Sharma अभी इस लिस्ट में शामिल नहीं हो रहे हैं क्योंकि Rohit Sharma ने अभी तक वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में सिर्फ 9,825 रन ही बनाए हैं इस दौरान अगर रोहित शर्मा इस Asia Cup 2023  में 175 रन भी बना लेते हैं तो वह इस रिकॉर्ड को अचीव कर लेंगे इसके साथ वह भी ओडीआई  करियर में 10,000 रन लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *