Bangladesh: ऐसे जीतेंगे हम एशिया कप में, कप्तान Shakib का बड़ा बयान

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh cricket team) और Afghanistan क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team)  के बीच t20i मैचों की सीरीज चल रही है। यह दो मैचों की T20 सीरीज रही जिसमें बांग्लादेश ने 2-0 से जीत हासिल की। बांग्लादेश T20 क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)  ने Afghanistan के इस T20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद एक बड़ा बयान दिया। उनका कहना है कि Afghanistan के खिलाफ इस T20 सीरीज में उनका और उनकी पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है जिसमें हमें एशिया कप खेलने और उसको जीतने में काफी मदद मिलेगी।

Smriti Mandhana के Birthday पर जाने उनके ये खास रिकॉर्ड के बारे में –

Afghanistan vs Bangladesh Asia Cup 

इतिहास में पहली बार बांग्लादेश ने किसी T20I सीरीज में अफगानिस्तान को हराया है। लेकिन वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज में अपना सिक्का नहीं जमा पाया अफगानिस्तान ने वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज में बांग्लादेश को 2-1 के अंतर से हराया

करीब-करीब यही होगी एशिया कप में हमारी टीम (Bangladesh cricket team)

बांग्लादेश T20 क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा जो अभी टीम अफगानिस्तान के साथ खेली और जिसमें हमने जीत हासिल की वहीं टीम 80-90 फ़ीसदी एशिया कप में  खेलेगी। 

IND vs WI Test अब भारतीय टीम खो सकती है अपनी टेस्ट रैंकिंग की ताज

क्योंकि इस जीत के बाद पूरी टीम में आत्मविश्वास बढ़ा है और हम एक दूसरे के आत्मविश्वास को बढ़ाते हुए यही टीम एशिया कप में उतारेंगे और शाकिब अल हसन ने आगे चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें अगर एशिया कप की जीत का स्वाद चखना है तो उनको और ज्यादा भूखा होना पड़ेगा।

IPL: RCB ने लिया बड़ा फैसला, हेड कोच और डायरेक्टर को किया बाहर

शाकिब अल हसन का बयान (Shakib Al Hasan)

यहां से 80 से 90 फ़ीसदी खिलाड़ी हमारे लिए एशिया कप में खेलेंगे जो एशिया कप में हमे काफी आत्मविश्वास प्रदान करेगा। यदि लालचीपन होता है तो टीम के लिए अच्छा होता है। T20 में नंबर 7 को वही काम करना पड़ सकता है जो ओपनर्स को करना पड़ता है यदि ओपनर्स 15 ओवर्स के लिए बैटिंग करते हैं तो उसके बाद अगले 5 ओवर को भी खेलना पड़ सकता है यदि हर कोई हर जगह बल्लेबाजी कर स”कते हैं तो उसे उन्हें कठिन परिस्थिति का सामना करते समय अनुकूलित होने में कठिनाई नहीं होगी। यही बात गेंदबाजों के लिए भी लागू होती है जब विभिन्न परिस्थितियों में गेंदबाजी करते हैं।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *