क्या आप जानते है इस दिग्गज का कैरियर अब खतरे में आ गया है और क्यूँ ?
जैसा की आप लोग जानते होंगे अभी हाल ही में भारत साउथ अफ्रीका का दौरा समाप्त हुआ है| और वंहा पे भारतीय गेंदबाज़ो का प्रदर्शन बेहद ही ख़राब रहा है तो अब कुछ खिलाड़ियों पर गाज गिरनी तय है तो वहीं इस तेज गेंदबाज का करियर खतरे में है|
महत्वपूर्ण लाइनें
- जसप्रीत बुमराह को फॉर्म में न होना
- भुवनेश्वर कुमार का विकेट न लेना
- टीम का मिडिल आर्डर प्रदर्शन न करना
- श्रेयस अय्यर का लगातार फ्लॉप होना
- के एल राहुल का बल्लेबाज़ी में न चलना
साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. जिसके बाद टीम के कोच Rahul Dravid खिलाड़ियों पर भड़क उठे हैं.
ऋषभ पंत ने अच्छी पारी खेलने के बाद दिए कई खास बयान जो आपको जरूर जानने चाहिए
टेस्ट सीरीज में हार का सामना
भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है. टेस्ट सीरीज 1-2 से हारने के बाद वनडे श्रृंखला में उसे 0-3 से शिकस्त मिली है. टीम इंडिया ने दौरे की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन उसके बाद उसे लगातार 5 मैचों में हार मिली. भारतीय टीम के इस प्रदर्शन के बाद कुछ खिलाड़ियों पर गाज गिरनी तय है तो वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का करियर खतरे में है.
पढ़ें क्यों हुआ हुआ था बुमराह और मार्को जेन्सेन के साथ नोकझोंक
भुवनेश्वर कुमार का फ्लॉप होना
भुवनेश्वर को दौरे में 2 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह फ्लॉप रहे. पहले दो वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें तीसरे मुकाबले से बाहर कर दिया गया. भुवनेश्वर कभी टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज हुआ करते थे. शुरुआती सफलता के लिए टीम उनपर निर्भर रहती थी, लेकिन पिछले कुछ मैचों से ना तो उनकी गेंदबाजों में वो धार दिख रही है और ना ही वो रन रोक पाने में सफल हो पा रहे हैं.
हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे
शार्दुल और दीपक के प्रदर्शन के बाद भुवी की बढ़ती मुश्किलें
शार्दुल ठाकुर का निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाज़ी करना सकारात्मक पहलू – Rishab Pant
भुवनेश्वर ने सीरीज के पहले मैच में 10 ओवर फेंके थे और 64 रन दिए थे. उनके खाते में एक भी विकेट नहीं आया था. वहीं, दूसरे वनडे में उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की और 67 रन लुटाए. भुवनेश्वर पूरी सीरीज में विकेट के लिए तरसते रहे. भुवनेश्वर की मुश्किल शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद और बढ़ गई है. शार्दुल और दीपक ने गेंद के अलावा बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है. ये दोनों गेंदबाज भुवनेश्वर की तरह स्विंग पर ही निर्भर रहते हैं.