इंडिया बिना सेमीफाइनल खेले ही पहुंचेगा फाइनल में और पाकिस्तान होगा बाहर जाने वजह
9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का T20 World Cup 2022 सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा और वही 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इन दोनों मैचों में जो जो भी जीतेगी वो फाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाएंगे। इस मैच में एक सिचुएशन ऐसा भी है जिसमें इंडिया बिना सेमीफाइनल खेले हुए भी फाइनल में पहुंच सकता है और वही पाकिस्तान बाहर हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि कौन से सिचुएशन में इंडिया बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंच सकता है।
सूर्यकुमार यादव के इस इशारे से आप भी हो जाएंगे सूर्या के फैन देखें वीडियो
भारत का T20 World Cup 2022 में शानदार प्रदर्शन :-
पिछले साल T20 World Cup 2021 में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था लेकिन उसके बाद से भारतीय टीम ने T20I में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए और फिर T20 World Cup 2022 में शानदार दर्शन करके सेमीफाइनल के लिए अपने ग्रुप में टॉप रहते हुए क्वालीफाई किया है। अब भारत का मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड से होगा वहां भारत की नजरें इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश करने पर होगी आपको बता दें कि भारत 2007 के बाद से T20 World Cup नहीं जीत पाया है।
बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया हुआ बाहर :-
सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टी-20 वर्ल्ड कप की चार टीमें इंडिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सुपर 12 में शानदार प्रदर्शन किए हैं। लेकिन इसी बीच बारिश ने कई टीमों का अहम मौकों पर खेल भी बिगाड़ा है। इसी बारिश की वजह से 2021 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन रहने वाली मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। इसीलिए ऑस्ट्रेलियाई मौसम को देखते हुए कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि बारिश सेमीफाइनल के मैचों में बाधा डाले। वैसे तो आईसीसी ने सेमीफाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे रखा हुआ है अगर बारिश की वजह से पहले दिन मैच नहीं हो पाता है तो दूसरे दिन मैच होगा लेकिन अगर दूसरे दिन भी लगातार बारिश होता रहा तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीमों को काफी फायदा होगा और टीमें बिना मैच खेले ही फाइनल में पहुंच सकती है।
एमएस धोनी 2013 आईपीएल फिक्सिंग के चलते एक बार फिर पहुंचे कोर्ट जानें पूरा मामला
एमएस धोनी 2013 आईपीएल फिक्सिंग के चलते एक बार फिर पहुंचे कोर्ट जानें पूरा मामला
बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर भारत पहुंचेगा फाइनल में :-
अगर इंडिया और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो भारत अपने ग्रुप के पॉइंट टेबल के आधार पर T20 World Cup 2022 फाइनल में पहुंच जाएगा। अगर बात करें ग्रुप के पॉइंट टेबल्स की तो ग्रुप 2 में भारत 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। जबकि ग्रुप 1 में इंग्लैंड 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है इस वजह से भारत बिना सेमीफाइनल खेले भी फाइनल में पहुंच जाएगा। अगर इसी तरह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच की बात करें तो पाकिस्तान ग्रुप 2 में दूसरे नंबर पर है और न्यूजीलैंड ग्रुप 1 में पहले नंबर पर है। अगर इन दोनों टीमों का मैच रद्द होता है तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगा और न्यूजीलैंड फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।
हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे
फिलहाल दोनों सेमीफाइनल मैचों में बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है। और क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि पूरा 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा। और दोनों ग्रुपों में से जो टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। सेमीफाइनल में जीतने वाली टीमें चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 13 नवंबर को आमने सामने होंगी।