INDvsBNG 1st ODI भारत के पहले ODI Match में हारने के 5 बड़े कारण
जैसा कि आपको पता होगा की कल INDvsBNG 1st ODI Match में Bangladesh ने India को 1 विकेट से हराकर तीन मैचों के ODI Series में 1-0 से बढ़त बना लिया है। अगर हम मैच के बारे में बात करें तो एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में अपने बल्लेबाजी से पूर्ण रूप से फ्लॉप हो गए और बतौर कप्तान भी टीम की नैया पार नहीं लगा सके। मेजबान Bangladesh टीम ने भारत को इस रोमांचक मुकाबले मुकाबले में 1 विकेट से हराकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बना लिया है।
INDvsBNG 1st ODI Indian Batting :-
Indian टीम की बैटिंग INDvsBNG 1st ODI मैच में बेहद खराब रही केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर वक्त नहीं बिता सका और ना हीं रन बना सका यहां तक कि इस मैच में भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। भारतीय टीम मात्र 41.2 बार में 186 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें केएल राहुल ने 73 रन की पारी खेली थी और वही बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पांच महत्वपूर्ण विकेट भी झटके।
INDvsBNG 1st ODI Bangladesh Batting :-
India बनाम Bangladesh के पहले मैच में बांग्लादेश ने इंडिया को 1 विकेट से रोमांचक मुकाबले में मात दे दी है। भारत के दिए हुए लक्ष्य को बांग्लादेश ने मात्र 46 ओवर में 9 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था पहले तो कप्तान लिटन दास ने कप्तानी पारी खेलते हुए महत्वपूर्ण 41 रन जोड़े और उसके बाद मेहंदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान ने दसवें विकेट के लिए 54 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ साझेदारी करके बांग्लादेश को इस सीरीज में 1-0 से आगे कर दिया। आपको बता दें कि बांग्लादेश टीम के 9 विकेट मात्र 136 रन पर गिर गए थे लेकिन भारतीय टीम बांग्लादेश का आखिरी विकेट नहीं चटका पाई और मेहंदी हसन मिराज ने भारतीय टीम से जीता जिताया मैच छीन लिया।
हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे
महत्वपूर्ण बिंदु :-
- एक बार फिर से रोहित शर्मा का सेट होकर आउट हो जाना
- शुरुआती कुछ ही समय में विराट कोहली का विकेट गंवाना
- एक बार फिर से भारतीय टीम तेजी से रन बनाने में विफल रही
- नाजुक मौके पर केएल राहुल का कैच छोड़ना
- भारतीय टीम के बॉलरों द्वारा अंतिम विकेट ना ले पाना
आइए देखते हैं कि भारतीय टीम के इस मैच में हारने के कौन से पांच बड़े कारण हैं जिनसे भारतीय टीम इस मैच को गँवा बैठे
1. INDvsBNG 1st ODI में हार का सबसे पहला कारण यह है कि भारतीय टीम पहले 10 ओवरों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और ना ही टीम ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की फिलहाल उस समय भारतीय टीम अपने अधिक विकेट भी नहीं गंवाए थे। लेकिन फिर भी भारतीय टीम तेजी से रन बनाने में विफल रही और 10 ओवर के बाद अगले ही ओवर में पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का आउट हो जाना जिससे कि भारतीय मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज दबाव में आ गए।
धनश्री ने किया सूर्यकुमार के पोस्ट पर कमेंट, तो पसंद नहीं आया युजी को, साध ली चुप्पी
2. India बनाम Bangladesh 1st ODI में हारने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि केएल राहुल ने टीम के लिए 73 रन बनाए तो लेकिन वह तेजी से नहीं बना सके और केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर के साथ वाशिंगटन सुंदर के साथ छोटी-छोटी साझेदारियाँ की लेकिन इसके बाद कोई बड़े साझेदारी नहीं हो सकी।
3. INDvsBNG 1st ODI में भारत के हारने का तीसरा सबसे बड़ा कारण यह है कि भारतीय टीम ने अपने अंतिम 6 विकेट मात्र 34 रन पर खो दिए एक बार फिर से भारतीय टीम की कमजोर मिडिल ऑर्डर को दर्शाता है इस कारण से भारतीय टीम 200 रन तक नहीं पहुंच सके अगर वहीं पर भारतीय मिडिल ऑर्डर दिया लोअर ऑर्डर बल्लेबाज मौजूदा रन रेट से भी खेलते तो भारतीय टीम आसानी से 225 से 235 रन तक पहुंच सकती थी जहां से टीम इंडिया मैच में अपना दबाव कायम रख पाती।
Cricket News In Hindi
4. भारत बनाम बांग्लादेश पहले ओडीआई मैच में भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन 10 ओवर के बाद बहुत समय तक विकेट नहीं चटका सके और लिटन दास शाकिब अल हसन ने एक बड़ी साझेदारी करके बांग्लादेश टीम के ऊपर से पूरी तरह से दबाव हटा दिया था। अगर भारतीय टीम शाकिब अल हसन और लिटन दास को इतनी बड़ी साझेदारी न करने देता तो पहले ही बांग्लादेश टीम दबाव में आकर बिखर जाती।
5. INDvsBNG 1st ODI मैच में भारत के हारने का पांचवा और सबसे बड़ा कारण यह रहा कि मेहंदी हसन मीराज और मुस्तफिजुर रहमान ने 10वें विकेट के लिए नाबाद 54 रन की साझेदारी करके भारत के मुंह से मैच छीन लिया फिलहाल भारतीय टीम के विकेटकीपर के एल राहुल ने मेहंदी हसन विराज का 11वें ओवर में कैच छोड़ दिया था जो मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। अगर केएल राहुल उस समय ले लेते तो वहीं पर टीम इंडिया मैच जीत जाती लेकिन कैच छोड़ने के बाद मेंहदी हसन मिराज ने और बेखौफ होकर बल्लेबाजी करने लगे और मेहंदी हसन 54 रनों की साझेदारी करके मुस्तफिजुर के साथ भारतीय टीम से इस मैच को छीन लिया और बांग्लादेश इस मैच को 1 से विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया।
ऐसे ही क्रिकेट ख़बरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर क्रिकेट रील्स और पोस्ट देखने के लिए आप हमारे लिए इंस्टाग्राम पर विजिट कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें टैग करके ट्विटर (@cricketwala22) पर भेज सकते हैं आपको 30 मिनट के अंदर जवाब मिल जाएगा।