IPL 2023 Auction : IPL में इन पांच विदेशी खिलाड़ियों पर बरसेगा जमकर पैसा

2022 में क्रिकेट के होने वाले 2 बड़े इवेंट, एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप हो चुके है, और अब क्रिकेट की दुनिया में क्रिकेट का बड़ा इवेंट IPL 2023 आने ही वाला है। IPL 2023 की चर्चाएं अभी से शुरू हो चुकी हैं। IPL 2023 शुरू होने से पहले आईपीएल के टीम का सिलेक्शन और इंडिविजुअल प्लेयर की बोली और किस टीम में शामिल हुए आदि के बारे में जानने के लिए आईपीएल फैंस उत्सुक होते हैं, जोकि आईपीएल होने से कुछ महीने पहले ही डिसाइड हो जाता है की कोन सा खिलाड़ी किस टीम के लिए खेलेगा। लेकिन आईपीएल 2023 का ऑक्शन 2022 आईपीएल ऑक्शन की तरह इतना बड़ा नहीं होगा।

IPL 2023 Auction Date :-

आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन कोच्चि में होने जा रहा है यह ऑक्शन 23 दिसंबर 2022 को होगा। आईपीएल टूर्नामेंट के फैंस इस ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनकी पसंदीदा टीम में किस किस खिलाड़ी की एंट्री होगी और खिलाड़ियों की बेस प्राइस से कितनी ज्यादा बोली लगेगी। 2023 का आईपीएल मिनी ऑक्शन 2022 के ऑप्शन जितना बड़ा तो नहीं होगा, लेकिन यह बड़ा ही खास होने वाला है क्योंकि इसमें ऐसे पांच ऑलराउंडर खिलाड़ी की बोली लगने वाली है जिनको हर आईपीएल टीम अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी।

 मैच केवल न ही बल्लेबाजों से जीता जाता है और ना ही केवल गेंदबाज़ो से, जितना महत्वपूर्ण गेंदबाज और बल्लेबाज का होता हैं, टीम के लिए उतने ही महत्त्वपूर्ण ऑलराउंडर खिलाड़ी भी होते हैं और यह पांचो खिलाड़ी दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर में से आते हैं जिनको हर आईपीएल टीम अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी।

Mini Auction IPL 2023 :-

2023 का यह मिनी ऑक्शन मार्की खिलाड़ियों के मामले में ज्यादा इंटरेस्टिंग नहीं होगा, क्योंकि हर आईपीएल टीम ने अपने मार्की खिलाड़ियों को पहले से ही रिटेन करके रखा हुआ हैं। इस मिनी ऑक्शन में कोई भी मार्किंग खिलाड़ी मैदान में नहीं उतर रहा है लेकिन 5 ऑलराउंडर खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको आईपीएल की सारी टीमें अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। जब यह मिनी ऑप्शन स्टार्ट होगा तब हर आईपीएल टीम की मैनेजमेंट इन 5 खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए पैसे की बारिश कर देगी, और यह पांच खिलाड़ी उनके बेस प्राइस से कहीं ज्यादा बोली पर बिकेंगे।

MS Dhoni के IPL कैरियर 3 ऐसी खतरनाक पारियां जो शायद ही आपने देखा हो

आईपीएल 2023 के इस मिनी ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को वैसे तो मार्की प्लेयर में नहीं डाला गया है, लेकिन यह इनके बेस प्राइस से ज्यादा बोली पर बिकने के मामले में आईपीएल 2023 यह के यह खिलाड़ी हो सकते हैं । जब भी इन 5 खिलाड़ियों का नाम ड्रॉ से बाहर आएगा तो इन पर पैसो की बारिश होगी। तो चलिए देखते हैं कि यह 5 खिलाड़ी कौन कौन से हैं जो इस आईपीएल के 16 सीजन में बन सकते हैं करोड़पति।

ये है वो 5 ऑलराउंडर खिलाड़ी

  • Ben Stokes (बेन स्टोक्स)
  • Cameron Green (कैमरन ग्रीन)
  • Sam Curran (सैम करन)
  • Sikandar Raza (सिकंदर रज़ा)
  • Shakib Al Hasan (शाकिब अल हसन)

1. Ben Stokes (बेन स्टोक्स) :-

इंग्लैंड टीम के T20 और ODI वर्ल्ड कप के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान Ben Stokes आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। वैसे तो बेन स्टोक ने अपने आईपीएल करियर में सिर्फ 5 सीजन ही आईपीएल में खेला है लेकिन बात करें उनके वर्ल्ड वाइल्ड क्रिकेट कैरियर की तो उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़े बड़े टूर्नामेंट जिताएं हैं, और उनका विनिंग परसेंटेज भी बहुत ज्यादा है। अगर बात करें Ben Stokes के IPL बल्लेबाजी करियर की तो Ben Stokes ने अपनी पांच आईपीएल सीजन में 43 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 134.50 के स्ट्राइक रेट से 920 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 107 है।

इसके विपरीत अब बात करें Ben Stokes के गेंदबाजी आईपीएल कैरियर की तो Ben Stokes ने अपने आईपीएल में 8.55 इकोनामी के साथ 28 विकेट ली हैं,और उनका ऐवरेज रेट 24.78 है और उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 3/15 है। वैसे तो इस IPL में Ben Stokes ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है लेकिन बेन स्टोक्स आईपीएल में इस बेस प्राइस से कहीं ज्यादा में नीलाम होंगे। और Ben Stokes किसी भी आईपीएल टीम की कप्तानी करने के भी दावेदार हो सकते हैं।

2. Cameron Green (कैमरन ग्रीन) :-

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी Cameron Green भी आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में करोड़ों में नीलाम हो सकते हैं वैसे तो Cameron Green ने अभी तक किसी भी आईपीएल सीजन में नहीं खेला है, लेकीन Cameron Green की T20I में कमाल की परफॉर्मेंस देखकर हर आईपीएल टीम उनको अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी। इस तरह ग्रीन अपने बेस प्राइस से कहीं ज्यादा पर नीलाम होंगे और उन पर पैसे की बारिश होगी।

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़

अब बात करते हैं Cameron Green के T20 क्रिकेट करियर की तो उन्होंने अपने करियर में अभी तक 8 मैचों में 173.75 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं। कैमरून ग्रीन का T20 क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 61और एवरेज 17.00  हैं। सितंबर में हुई ऑस्ट्रेलिया की इंडिया दौरे T20 सीरीज में Cameron Green ने 214 के स्ट्राइक रेट से दो अर्ध शतक भी लगाए थे, और इसी दौरान उनका गेंदबाजी में उन्होंने 8 मैचों में 8.90 इकोनामी के साथ 8 विकेट लिए थे। ग्रीन का एवरेज 35.60 और बेस्ट परफॉर्मेंस 16/2 हैं Cameron Green की इस शानदार परफॉर्मेंस को देखकर हर आईपीएल टीम उन पर मोटी बोलिए लगा सकती है। 

3. Sam Curran (सैम करन) :-

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हैरतअंगेज ऑलराउंडर सैम करन आईपीएल के इस सीजन में एक महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं आईपीएल के 2021 सीजन के बाद Sam Curran ने 2022 आईपीएल सीज़न में नहीं खेला था, लेकिन आईपीएल 2023 सीज़न सैम करन के लिए कमबैक साबित हो सकता है इस साल सैम करन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2022 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने में अपना बहुत अच्छा योगदान दिया है सैम करन  एक अच्छे गेंदबाज के साथ-साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी है जो अपनी टीम के लिए बुरे हालातों में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं।

अब बात करें Sam Curran के आईपीएल करियर की तो सैम ने अपने आईपीएल गेंदबाजी करियर में 32 मैचों में 9.21 के इकोनामी से 32 विकेट ली हैं, और उनका गेंदबाजी एवरेज 31.19 का है। और बेस्ट परफॉर्मेंस 4/11 है और इसके विपरीत सैम करन ने 32 मैचों में 149.77 के स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाए हैं और उनका बल्लेबाजी अवरेज 22.46 और सर्वाधिक स्कोर 55* है। IPL 2023 के इस मिनी ऑक्शन में सैम करन का बेस प्राइस 2 करोड होगा लेकिन गुप्त सूत्रों से यह पता लग रहा है कि सैम करन की 7 से 10 करोड़ के प्राइस पर नीलाम होगी।

4. Sikandar Raza (सिकंदर रज़ा) :-

पाकिस्तान मूल के खिलाड़ी सिकंदर रजा जो जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं उनका आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में एक अच्छे प्राइस पर सिलेक्शन हो सकता है वैसे तो सिकंदर रजा ने अभी तक कोई भी आईपीएल सीजन में नहीं खेला लेकिन यह सीजन में सिकंदर रजा का आईपीएल डेब्यु हो सकता है। सिकंदर रजा का बेस प्राइस 50 लाख रखा गया लेकिन उन पर करोड़ों की बोली लगी तो किसी को भी हैरानी नहीं होगी।

सिकंदर रजा ने अपनी T20 वर्ल्ड कप मैच में हैरतअंगेज परफॉर्मेंस देकर सभी को प्रभावित कर दिया है जिंबाब्वे के लिए T20 में उन्होंने 66 मैचों में करीब 1200 से अधिक रन बनाये है, और 38 विकेट ली हैं और 2022 में हुए T20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 8 मैचों में 10 विकेट लिए और 209 रन बनाए हैं।

5. Shakib Al Hasan (शाकिब अल हसन) :-

बांग्लादेश के ऑलराउंडर और टेस्ट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन जो कि दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर में गिने जाते हैं। उन पर भी इस आई पी एल 2023 के मिनी ऑक्शन में करोड़ों की बारिश हो सकती है वैसे तो शाकिब अल हसन आईपीएल का लास्ट सीजन 2022 नहीं खेल पाए थे लेकिन 2023 में Shakib Al Hasan को कोई नई आईपीएल टीम अपनी टीम में शामिल कर ही लेगी। शाकिब अल हसन ने अब तक 9 सीजन आईपीएल खेले हैं जिनमें उन्होंने 71 मैचों में 124.98 स्ट्राइक रेट से 793 रन बनाए हैं। और उनका एवरेज 19.82 और बेस्ट 66* है।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

शाकिब अल हसन ने आईपीएल में 2 अर्धशतक भी लगाए हैं इसके विपरीत शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी करते हुए 71 मैचों में 7.43 के इकॉनमी से 63 विकटे ली है और उनका एवरेज 29.19 का है और बेस्ट परफॉर्मेंस 3/17 है। Shakib Al Hasan आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखा है लेकिन यह इस प्राइस से कहीं ज्यादा पर किसी टीम का हिस्सा बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *