असगर अफगान ने अपने आखिरी मैच में भावुक होकर बताये वो किस वजह से लिए सन्यास :-
असगर अफगान ने बताया कि वो पाकिस्तान से मिली हार से काफी दुखी थी। इसी वजह से उन्होंने संन्यास लेने का फैसला लिया है। अफगान अपने आखिरी मैच में भावुक हो गए थे और रोते हुए उनका वीडियो भी सामने आया था।
हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे
अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ हार से उनकी टीम काफी आहत थी। इसी वजह से उन्होंने टी-20 वर्ल्डकप के बीच में ही संन्यास लेने का फैसला लिया है। पाकिस्तान ने अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराया था। पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली ने लगातार चार छक्के लगाकर पाकिस्तान को टूर्नामेंट में तीसरी जीत दिला दी थी। इसके बाद 24 घंटे के अंदर असगर अफगान ने ऐलान कर दिया था कि नामीबिया के खिलाफ मैच के बाद वो संन्यास ले लेंगे।
IPL 2021 News रिषभ पंत के फैन्स के लिए आई बुरी खबर जानिए क्या है मामला
अफ़ग़ानिस्तान के सबसे सफल कप्तान
असगर अफगान सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने वाले कप्तान हैं। नामीबिया के खिलाफ मैच में पहली पारी खत्म होने के बाद उन्होंने रोते हुए कहा “आखिरी मैच में हम काफी आहत हुए थे। इसी वजह से मैंने संन्यास लेने का फैसला किया।” उन्होंने 115 मैचों में अफगानिस्तान की कप्तानी की है। उन्होंने आगे कहा “मेरे पास कई सारी यादें हैं। यह मेरे लिए काफी मुश्किल है, लेकिन मुझे संन्यास लेना होगा।”
हमारे Youtube चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे
अफगानिस्तान के लिए शानदार रिकॉर्ड
Cricket News In Hindi
असगर ने अफगानिस्तान के लिए छह टेस्ट, 114 वनडे और 75 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 4246 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा “मैं युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह इसके लिए अच्छा मौका है। बहुत सारे लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि अभी ही क्यों, लेकिन यह एक ऐसी चीज है, जिसे मैं नहीं समझा सकता।” नामीबिया के खिलाफ उन्होंने 32 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली।