ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारतीय पिच को लेकर दिया संगीन बयान पढ़ें पूरा बयान
9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज शुरू होने जा रही है। यह चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमों की आपस में गंभीर टक्कर देखने को मिलेगी। पहले से ही क्रिकेट के पंडितों ने इस टूर्नामेंट के बारे में अपना अपना विचार देना शुरू कर दिया है कि कौन सी टीम का बोलबाला ज्यादा रहेगा और किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा। इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान हिली ने भी बयान दिया है। इयान हिली ने भारतीय पिचों पर अपनी प्रतिक्रिया दिखाई है।
IPL 2023 ऑक्शन की पांच सबसे बड़ी गलतियाँ जो पूरे टूर्नामेंट को प्रभावित कर सकती है
इयान हिली ने पिचों का मुद्दा उठाया
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजों के लिए फास्ट ट्रैक बनाया जाता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों का अधिक बोलबाला देखने को मिलता है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम में स्पिन गेंदबाजों को मद्दे नजर रखते हुए पिचों को तैयार किया जाता है। इसलिए इस कंगारू टीम को इस तरह की पिचों पर रन बनाने में ज्यादा कठिनाई होती है। इसी पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज इयान हिली ने भारतीय पिचों पर बहस करते हुए उन्होंने आगे कहा –
“अगर वह ऐसी पिच तैयार करते हैं जो शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए अच्छी हो और खेल को आगे बढ़ाने के साथ स्पिनरों की मददगार हो तो ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना अधिक होगी”
INDvsNZ सूर्यकुमार यादव ने एबी डी विलियर्स का तोड़ा एक और बड़ा रिकॉर्ड
इयान हिली ने बताया कैसे भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से है बेहतर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत में अपना लास्ट टेस्ट मैच 2014 में खेला था। 9 फरवरी से शुरू होने वाली इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कंगारू टीम में बहुत ही हैरतअंगेज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। बहुत सारे क्रिकेट स्पेशलिस्ट ने इस टीम को टक्कर की टीम बतलाया है। फिर भी इयान हिली ने टीम इंडिया को बेहतर बताते हुए कहा –
” मैं पहले टेस्ट के लिए मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को लेकर चिंतित हूं, अगर वहां की पिच वैसी हुई जैसा कि हमने पिछले दौर में देखा तो भारतीय टीम अच्छी स्थिति में होगी। उस समय पहले दिन से ही गेंद आसमान उछाल ले रही थी और रुक कर आ रही थी, मुझे लगता है कि ऐसी परिस्थितियों में भारतीय टीम हमसे बेहतर है”
वीरेन्द्र सहवाग ने हरमनप्रीत के बारे में दिया अटपटा बयान
ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी कर सकते है।