मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान “BBL के पास औकात नहीं कि सूर्या को खरीद सके”
ग्लेन मैक्सवेल ने अपने खिलाड़ियों पर तंज कसते हुए एक बड़ा बयान दिया है हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को देखते हुए अपने आप को नहीं संभाल पाए और अपने बयान में उन्होंने एक सनसनीखेज फैलाने वाला जवाब दिया है जिसको जानकर ऑस्ट्रेलियाई फैंस को या BBL के फैंस को धक्का लग सकता है।
मैक्सवेल ने सूर्या की तारीफ में पड़ी कसीदे :-
ऑस्ट्रेलियाई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए एक बड़ा बयान जारी किया है फिलहाल सूर्यकुमार यादव अपनी धाकड़ बल्लेबाजी की वजह से विश्व भर में एक चर्चा का विषय बने हुए हैं। तो वही मैक्सवेल से पूछा गया क्या सूर्यकुमार यादव को बिग बैश लीग में खरीदा जा सकता है तो उन्होंने जवाब देकर सभी को चौंका दिया। सूर्यकुमार यादव को बीबीएल में खरीदने की औकात नहीं है सूर्यकुमार यादव की इस पारी को देखकर चकरा गया ग्लेन मैक्सवेल का सिर और उन्होंने अपने ही खिलाड़ियों पर तंज कस डाला।
IPL 2023 Auction इन पांच खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश कम से कम 7 करोड़
द ग्रेट क्रिकेटर पॉडकास्ट पर दिया बयान :-
आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल अपनी बयान से काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल उनका यह बयान भारतीय 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से लेकर है सूर्यकुमार यादव ने 20 नवंबर को न्यूजीलैंड में खेले गए 2nd T20I मैच में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया और मात्र 51 गेंदों में 111 रनों की खतरनाक पारी खेली। जिससे भारत को 65 रनों से बड़ी जीत मिली इस पारी को देखने के बाद ग्लेन मैक्सवेल द क्रिकेटर पॉडकास्ट पर बात करते हुए बयान देते हैं –
“हमें पता नहीं था INDvsNZ का मैच चल रहा है लेकिन मैंने जब बाद में स्कोरकार्ड देखा तो मैंने फिंच को उसकी (सूर्यकुमार यादव) फोटो भेजी और कहा’ “ये आदमी क्या कर रहा है”? वह पूरी तरह से बिल्कुल अलग बल्लेबाजी कर रहा है, ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी दूसरे ग्रह से आकर किसी दूसरे ग्रह पर ही बल्लेबाजी कर रहा है। एक तरफ दूसरे बल्लेबाज़ों को देख लो और वही ये 51 गेंदों में 111 रन बना रहा है।
Kl Rahul और Athiya Shetty ने फिक्स की शादी की डेट
मैंने इसके बाद दूसरे दिन इस पारी का रिप्ले देखा और यह काफी शर्मनाक है कि वह हर किसी क्रिकेटर से काफी ज्यादा बेहतर खेल रहा है। यह देखना बहुत ज्यादा कठिन है कि वह हमारे पास मौजूद किसी भी खिलाड़ी से बहुत ज्यादा बेहतर है।”
BBL में औकात नहीं है कि सुर्या को खरीद सके :-
यह बात तो सबको पता है कि भारत में आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को दुनिया की सभी लोगों कई गुना ज्यादा पैसा मिलता है इसीलिए पूरे दुनिया के बेहतरीन से बेहतरीन खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। हालांकि बीसीसीआई के नियम के अनुसार कोई भी भारतीय खिलाड़ी किसी भी दूसरे देश के T20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है। लेकिन इसके बावजूद भी जब द ग्रेट क्रिकेटर पॉडकास्ट में मेक्सेल से पूछा गया कि क्या BBL सूर्यकुमार यादव को खरीद सकता है जिस पर मैक्सवेल हंसते हुए जवाब देते हैं –
“हम बिग बैश लीग में सूर्यकुमार यादव को खरीदने की तो बात छोड़ो खर्चा तक नहीं उठा पाएंगे। भले ही हमारे पास चाहे जितना पैसा हो हमें सभी खिलाड़ियों को बाहर करना होगा पैसे बचाने होंगे और फिर उम्मीद करनी होगी सूर्यकुमार यादव हमसे सहमत होंगे।”