अच्छे प्रदर्शन के बाद भी इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिल रही टीम में जगह

सिर्फ एक IPL सीजन ने कई खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के दरवाजे खोले हैं, जिसमें से एक नाम कुलदीप सेन का भी है। IPL में RR टीम से खेलते हुए इस गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से ऐसी छाप छोड़ी थी कि, सीधे वो टीम इंडिया में आ गए थे। लेकिन फिर ये गेंदबाज ऐसा गायब हुआ कि, किसी को याद भी नहीं अब।

अपनी घरेलू टीम बदल दी कुलदीप सेन ने

जी हां, कुलदीप सेन वैसे को मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं और उन्हें अपने घरेलू क्रिकेट की शुरूआत मध्यप्रदेश से ही की थी। लेकिन ये खिलाड़ी अब अपनी घरेलू टीम बदल चुका है, अब सेन Tamil Nadu से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। तो दूसरी ओर IPL में वो राजस्थान टीम का हिस्सा हैं और इस साल उनको ज्यादा मौके नहीं मिले थे लीग में।

RCB Complete list of WPL Teams : इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी

कुलदीप सेन याद है आप सभी को?

*1 साल पहले कुलदीप सेन ने किया था टीम इंडिया से अपना डेब्यू।
*बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, इस खिलाड़ी ने अपना पहला वनडे मैच।
*लेकिन उसके बाद उन्हें फिर नहीं मिला टीम इंडिया से अब तक मौका।
*टीम इंडिया से सिर्फ 1 मैच खेलने वाले सेन कर रहे हैं वापसी के लिए कड़ी मेहनत।

इस महत्वपूर्ण सीरीज में रोहित हार्दिक नहीं, ऋषभ पंत होंगे कप्तान BCCI ने किया ऐलान

राहुल त्रिपाठी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ

दूसरी ओर IPL और घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी का भी चयन टीम इंडिया में हुआ था, कई बार इस खिलाड़ी को खेलना का मौका मिला। तो कई बार राहुल सिर्फ पानी ही पिलाते रहे, ऐसे में इस खिलाड़ी ने अपने करियर में टीम इंडिया से सिर्फ 5 टी20 मैच ही खेले हैं और अब तो उनका चयन होना भी बंद हो गया है। ऐसा ही कुछ अब उमरान मलिक के साथ होने लगा है और उन्हें भी टीम इंडिया से सही तरीके से मौके नहीं मिल पा रहे हैं। साथ ही टीम में आने के लिए खिलाड़ियों को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *