VIrat kohli

David Warner ने भारतीय कप्तान Virat Kohli की जमकर तारीफ

जैसा नाम वैसा काम Virat Kohli इनके सिर्फ नाम में ही विराट नहीं है ये काम भी Virat करते है | and तब तो मज़ा और आ जाता है जब आपके विरोधी ही आपको तारीफ करे | जी हाँ David Warner ने Virat Kohli की जमकर तारीफ की है because Virat Kohli ने Internation Cricket में 70 सतक लगा चुके है | and David Warner का कहना है कि हम जितनी मर्जी कोशिश कर ले, हम Virat Kohli के करीब पहुंच ही नहीं नहीं सकते

David Warner

David Warner मौजूदा दौर के Cricketer में सबसे ज्यादा सतक लगाने में दूसरे नंबर पर है | David Warner के International Cricket में 43 सतक है and Virat Kohli के 70 सतक है |

Kohli के नाम 70 शतकों का रिकॉर्ड

Kevin Pietersen ने लिखा बेहद Emotional Post

ऑस्ट्रेलिया के धुँवाधार ओपनर Warner ने International Cricket में ढेरो रन बनाने के बाद भारतीय कप्तान Virat Kohli की जमकर तारीफ कर रहे है | Warner ने कहा है की मौजूदा समय का कोई भी बल्लेबाज़ भारतीय कप्तान का 70 International सतक के करीब नहीं पहुंच सकता है Warner and Virat Kohli मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक है |

Warner and Virat Kohli के बीच मैदान के बाहर काफी मजबूत रिश्ता है , जबकि मैदान में International and IPL के दौरान काफी कॉम्पटीशन देखने को मिलता है | Warner अपने instagram के Story पे एक Graphic शेयर किये है मौजूदा क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा सतक किन किन बल्लेबाज़ो के नाम है |

वार्नर ने Kohli के फोटो को highlight करते हुए लिखा की साफतौर पैर जाहिर है हममे से कोहली से आगे कोई नहीं निकल सकता है

मौजूदा दौर में खेलने वाले खिलाड़ियों के सतक

  • Virat Kohli – 70 शतक
  • David Warner – 43 शतक
  • Chris Gayle – 42 शतक
  • Rohit Sharma – 40 शतक
  • Ross Taylor – 40 शतक
  • Steve Smith – 38 शतक
  • Kane Williamson -37 शतक
  • Joe Root – 36 शतक
  • Shikhar Dhawan – 24 शतक
  • Faf du Plessis – 23 शतक

And kohli का रिकॉर्ड ये तब का है जब कोहली पिछले 1.5 साल से कोई भी शतक नहीं लगाए है | Virat Kohli पिछला शतक 2019 नवंबर में लगाए थे

World Test Championship – Kane Williamson ने कही बड़ी बात

Cameron Bencroft के बयान से Australia में आया भूचाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *