T20 World Cup 2022 Hardik Pandya के इस प्लान से विरोधी टीमों में फैल रहा है दहशत

T20 World Cup 2022 के लिए Hardik Pandya ने एक खास प्लान तैयार किया हुआ है जिससे विरोधी टीमों में दहशत फ़ैल रही है। Hardik Pandya विरोधी टीमों के लिए काफी खतरनाक साबित होने वाले हैं, क्योंकि यह टीम के लिए हर तरीके से परफॉर्म कर सकते हैं।  बॉलिंग करना हो, बैटिंग करना हो या फील्डिंग करना हो यह सब करने में Hardik Pandya माहिर हैं। Hardik Pandya की खास बात है कि जब से वह अपनी सर्जरी से वापसी किए हैं, तब से उनके बॉलिंग और बैटिंग में काफी सुधार आ गया है। 

आख़िरकार सूर्यकुमार यादव ने साबित ही कर दिया की वो अपनी वाइफ से कितना प्यार करते है देखें वीडियो 

T20 World Cup 2022 Hardik Pandya चोट से वापसी :-

हार्दिक पंड्या ने कहा हमें चोट से उबरने के बाद बॉलिंग प्रैक्टिस करने के लिए कुछ समय की जरूरत थी, जो कि हमें पर्याप्त समय मिला और मैं टीम में वापसी कर पाया। लेकिन अब Hardik Pandya ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 World Cup 2022 के लिए बिल्कुल तैयार है। और वो टीम इंडिया के लिए तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाते हुए भी दिखाई पड़ेंगे। 

Hardik Pandya with Rohit

स्मृति दीदी तो रेकॉर्डों की झड़ी लगा रही है 

Hardik Pandya आलराउंडर भूमिका :-

Hardik Pandya ने कहा चोट के बाद टीम में वापसी करने के लिए हमें कुछ समय की जरूरत थी ताकि मैं अपनी गेंदबाजी फिर से शुरू कर सकें। फिलहाल Hardik Pandya एकदम फिट है और वह काफी अच्छी गेंदबाजी बल्लेबाजी फील्डिंग सब कुछ काफी अच्छा कर रहे हैं। और वह टीम इंडिया की तरफ से T20 World Cup 2022 ने तीसरे गेंदबाज की भूमिका भी निभाने वाले हैं। 

हार्दिक आगे कहते हैं “ मैं जब भी गेंदबाजी करता हूं तुम अपनी गेंदबाजी का लुक उठाता हूं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि  हमें गेंदबाजी शुरू करने के लिए कुछ समय चाहिए क्योंकि मैं जब भी गेंदबाजी करता हूं तो टीम को काफी संतुलन  और हमारे कप्तान को आत्मविश्वास मिलता है”

Hardik Pandya Team Mate

ये ऐसे बदकिस्मत प्लेयर है जिन्हे बार बार टीम में शामिल किया गया लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया 

T20 World Cup 2022 के लिए Hardik Pandya का प्लान :- 

हार्दिक पंड्या जब से अपनी चोट से वापसी किए हैं तब से वह बस कभी-कभार ही गेंदबाजी करते हुए दिखाई पड़ते थे। वह टीम में बतौर बल्लेबाज खेलते थे। इसीलिए वह कई बार फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट के द्वारा क्रिटिसाइज भी किए गए लेकिन अभी Hardik Pandya अपने कोटे के पूरे ओवर डाल रहे हैं। और वह इस समय काफी अच्छी लय में भी है। हाल ही में Hardik Pandya ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20 मैच में 4 ओवर में महज 19 रन दिए और 1 विकेट भी झटका इससे साफ हो जाता है कि Hardik Pandya काफी अच्छी लय हैं। भारत यह मैच 7 विकेट से जीता था, और पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से बढ़त भी बना लिया है। 

Hardik Pandya

क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं

Hardik Pandya विरोधी टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी :-

Hardik Pandya तीसरे T20 मैच के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा “अब टीम मेरा “फिलर” के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। और मैं उसमें खरा साबित हो रहा हूं। अब मैं कह सकता हूं कि मैं टीम में तीसरे या चौथे  तेज गेंदबाज के रूप में पूरे 4 ओवर कर सकता हूं। मैं जिस तरह से बल्लेबाजी में योगदान देता हूं मैं उसी तरह से गेंदबाजी में भी अब योगदान देना चाहूंगा।”

शिखर धवन भाऊ तो अपने नौकर से ही हाथापाई कर लिए ?

हार्दिक ने आगे बात करते हुए कहा “मैं जिंदगी का शुक्रगुजार हूं जो  इसने मुझे यह सब कुछ दिया अगर आप कड़ी मेहनत और ईमानदारी से अपना काम करते हैं तो  जिंदगी में चाहे जो कुछ भी उतार-चढ़ाव आए आपकी कड़ी मेहनत का फल आपको जरूर मिलेगा।”

Hardik Pandya Batting

INDvsWI T20I Series :-

फिलहाल भारत और वेस्टइंडीज का पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या Hardik Pandya T20 World Cup 2022 में या Asia Cup 2022 में अपने नाम के मुताबिक काम कर पाते हैं या नहीं। ऐसे ही क्रिकेट न्यूज़ के लिए क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर बने रहिए अगर आप को क्रिकेट से रिलेटेड रील या वीडियो देखना है तो आप हमारे इंस्टाग्राम पेज क्रिकेटवाला डॉट इन या यूट्यूब चैनल क्रिकेटवाला डॉट इन पर जाकर रील और वीडियो देख सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *