ICC World Cup 2023 Price Money – इतने करोड़ रूपए मिलेंगे विजेता टीम को

ICC World Cup 2023 Price Money : World Cup 2023 शुरू होने में बस कुछ ही हफ्तों का समय बचा हुआ है Cricket जगत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ICC World Cup  एक बहुत ही लोकप्रिय टूर्नामेंट है। ICC World Cup 2023 में 10 टीमें भाग ले रही है जिसकी वजह से इस टूर्नामेंट पर दुनिया भर की नजरें रहेंगी। इतिहास में पहली बार India ICC World Cup 2023 को संयुक्त रूप से होस्ट करने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 4 सालों के लंबे समय के बाद आता है तो इसकी वजह से इसकी लोकप्रियता इतनी है कि इसे हर क्रिकेट फैंस देखना पसंद करता है इसके अलावा इस इस टूर्नामेंट की Price Money भी बहुत बड़ी होती है जिसकी वजह से इस टूर्नामेंट को हर देश खेलना पसंद करता है।

Most Runs in ICC World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले

ICC World Cup 2023 को जीतने वाली टीम को ICC करोड़ों रुपए की भेंट देता है तो आज की इस रिपोर्ट में हम चर्चा करेंगे की ICC World Cup 2023 की Price Money कितनी होगी मतलब विजेता टीम को कितना Price Money दिया जाएगा और Runners-Up टीम को ICC World Cup 2023 में कितना Price Money मिलेगा।

कितना Price Money मिलेगा ICC World Cup 2023 में जीतने वाली टीम को

IWorld Cup 2023 के फाइनल में जो टीम जीतेगी उस पर ICC पैसों की बारिश कर देगा। अगर हम गौर फरमाए जब पिछली बार ICC World Cup भारत में करवाया गया था तब भारतीय टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा मार लिया था। इसी तरह से इस बार भी भारतीय टीम के पास बहुत सुनहरा मौका है कि इस बार ICC World Cup 2023 Price Money और ट्रॉफी को भी अपने नाम कर ले। आपको जानकारी के लिए बता दे कि जो भी टीम ICC World Cup 2023 की विजेता रहेगी उसके खाते में ICC के नाम से 4 मिलियन डॉलर यानी 33 करोड़ की राशि जमा की जाएगी।

INDvsWI Series – ये 4 बड़े खिलाड़ी फ्लॉक हुए तो टेस्ट टीम से हो सकते हैं बाहर

ICC World Cup Runners-Up Team Price Money

ICC, ट्रॉफी जीतने वाली टीम के ऊपर तो पैसे की बारिश करता ही है लेकिन जो टीम फाइनल में हारती है उस पर भी ICC दिल खोल कर पैसे उड़ाता है जो भी टीम Runners-Up बनेगी उसके लिए ICC 2 मिलियन राशि प्रदान करेगा जो कि करीब 17 करोड़ी रूपए के करीब होती है।

INDvsWI Series – ये 4 बड़े खिलाड़ी फ्लॉक हुए तो टेस्ट टीम से हो सकते हैं बाहर

इस इन दो टीमों के अलावा जो बची हुई बाकी टीमें होती है उनके लिए भी ICC कुछ ना कुछ उनके पोजीशन के अनुसार उनको Price Money देता है। जो भी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी उसके लिए ICC 8 लाख डॉलर की व्यवस्था करता है जो कि 6.61 करोड रुपए होते हैं। ICC World Cup 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी का शेड्यूल्स देखें तो इस टूर्नामेंट में करीब। 48 मैच खेले जाएंगे जो कि भारत के अलग-अलग स्टेडियमों में होस्ट किए जाएंगे।

ICC World Cup 2023 Price Money

Stage

Teams

Amount

Total

ICC World Cup Winner 2023

1

$ 4.000.000

$ 4.000.000

ICC World Cup Runners-Up

1

$ 2.000.000

$ 2.000.000

ICC World Cup Losing Semi-Finalists

2

$ 800.000 Each

$ 1.600.000

Winners of each league stage match

45

$ 40.000 Each

$ 1.800.000

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को कितना पैसा मिलता है ?

क्रिकेट वर्ल्ड जीतने वाली टीम को काफी ज्यादा पैसा मिलता है और हर वर्ल्ड कप में पैसे ICC के द्वारा बढ़ा के भी दिए जाते है अगर हम 2023 वर्ल्ड कप की बात करे तो ICC 2023 वर्ल्ड कप में चैंपियन टीम को 4 मिलियन डॉलर यानि की 34 करोड़ रूपए की बड़ी राशि देगी।

World Cup 2023 में कितनी टीमें खेलेंगी ?

World Cup 2023 में कुल दस टीम हिस्सा ले रही है जिसमे से 8 टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई करके आ रही है और वही दो टीम क्वालीफ़ायर मैचों में जीतकर World Cup 2023 में हिस्सा ले सकेगी।

वर्ल्ड कप 2023 में कौन कौन सी टीमें खेल रही है ?

World Cup 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है India, England, New Zealand, Australia, Pakistan, South Africa, Afghanistan, Bangladesh और वो दो टीमें जो क्वालीफ़ायर खेल कर आएगी।

क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी की कीमत कितनी होती है ?

वर्तमान में क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी की कीमत भारतीय रुपयों के अनुसार 24,76,650 Rs होता है।

ICC वर्ल्ड कप कितने सालो में होता है ?

ICC वर्ल्ड कप ज्यादातर 4 सालो में एक बार होता है और वही अगर हम बात करे World Test Championship, Champions Trophy, T20 World Cup तो ये सभी टूर्नामेंट्स 2 सालो में एक बार होता है।

वर्ल्ड कप 2023 किस देश में खेला जायेगा ?

ICC World Cup 2023 भारत के लगभग 9-11 बड़े शहरो में खेला जायेगा जिसका शेड्यूल लिस्ट भी अभी हाल ही में जारी कर दिया गया है।

India अब तक World Cup के फाइनल में कितनी बार पहुंची है

Team India जब से क्रिकेट खेल रही है टेबल आज तक मात्र 3 बार फाइनल में पहुंची है जिसमे 1983 में पहली बार भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला था जिसमे भारत ने जीत हासिल की थी और और दूसरी बार 2003 में जिसमे भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथो हार का सामना करना पड़ा था और तीसरी बार 2011 में जब भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में ट्रॉफी हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *