INDvsBNG 2nd ODI Rohit Sharma और Shreyas Iyer के मेहनत पर फिरा पानी

INDvsBNG 2nd ODI Match Bangladesh ने India को 5 रन से हराकर इस वनडे सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश ने लगातार दूसरे वनडे में भारत को एक बार फिर से अपने घर में बुलाकर धूल चटा दी है ढाका के शेरेबांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें बांग्लादेश ने सात विकेट गँवा कर 50 ओवरों में 271 रन बनाए इस दौरान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट भी लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया।

IPL 2023 Auction: देखें दो करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

INDvsBNG 2nd ODI Bangladesh Scorecard :-

Bangladesh 271-7 (50 Over)

BatsmanRunsBalls4s6sS.R.
Anamul11920122.22
Litton Das (c)7231030.43
Shanto21353060.00
Shakib8201040.00
Mushfiqur Rahim (wk)12242050.00
Mahmudullah77967080.21
Afif Hossain01000.00
Mehidy Hasan Miraz1008384120.48
Nasum Ahmed181121163.64
Extras17
Total271

Team India Batting :-

आपको बता दें INDvsBNG 2nd ODI Match में टीम इंडिया के लिए शिखर धवन और विराट कोहली ने ओपनिंग की, विराट कोहली 6 गेंदों में 5 रन बनाकर और शिखर धवन 10 गेंदों में 8 रन बनाकर दोनों पवेलियन लौट गए। जिसके बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई फिलहाल बीच के ओवरों में अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने एक बड़ी साझेदारी करके टीम को संभाला लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते रहे और फिर नौवें नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरे और वहां से मैच बिल्कुल पलट के रख दिया फिलहाल भारत को इस मैच में जीतने के लिए आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी और मुस्तफिजुर रहमान बॉलिंग कर रहे थे।

INDvsBNG 2nd ODI भारत के हारने का 5 सबसे बड़ा कारण, तिलमिलाए रोहित शर्मा

INDvsBNG 2nd ODI आखिरी ओवर का रोमांच :-

आपको बता दें कि आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीतने के लिए 20 रनों की आवश्यकता थी मुस्तफिजुर रहमान बॉलिंग के लिए आए थे और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा क्रीज़ पर थे ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बनता है डॉट बॉल हो जाती है, उसके बाद रोहित शर्मा लगातार दो गेंदों पर दो चौके जड़ते हैं और फिर आखरी के 3 गेंदों पर 12 रनों की आवश्यकता होती है जो की चौथी गेंद फिर से डॉट बॉल हो जाती है।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

फिर 2 गेंदों में भारतीय टीम को जीतने के लिए 12 रनों की आवश्यकता होती है रोहित शर्मा पांचवी गेंद पर छक्का लगा देते हैं जिसके बाद 1 गेंदों पर 6 रन की आवश्यकता होती है। मुस्तफिजुर रहमान आखिरी गेंद यॉर्कर करते है और रोहित शर्मा उस गेंद पर कोई रन नहीं बना पाते हैं इस तरह से बांग्लादेश इस मैच को 5 रनों से अपने नाम कर लेता है और सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना लेता है।

INDvsBNG 2nd ODI India Scorecard :-

India 266-9 (50 Over)

BatsmanRunsBalls4s6sS.R.
Virat Kohli561083.33
Shikhar Dhawan8101080.00
Shreyas Iyer821026380.39
Washington Sundar11191057.89
KL Rahul (wk)14280050.00
Axar Patel565623100.00
Shardul Thakur7230030.43
Deepak Chahar11180161.11
Rohit Sharma (c)512835182.14
Mohammed Siraj2120016.67
Umran Malik00000.00
Extras 19
Total 266

ऐसे ही क्रिकेट ख़बरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर क्रिकेट रील्स और पोस्ट देखने के लिए आप हमारे लिए इंस्टाग्राम पर विजिट कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें टैग करके ट्विटर (@cricketwala22) पर भेज सकते हैं आपको 30 मिनट के अंदर जवाब मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *