INDvsENG टीम इंडिया का सेमीफाइनल में हारने का 3 सबसे बड़ी वजह देखें रिपोर्ट

T20 World Cup 2022 के सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा के इन तीन फैसलों से टीम इंडिया अब फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई है इसी के साथ साथ करोड़ों भारतीय दिल भी टूट गया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • के एल राहुल का ना चलना
  • एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा का जल्दी आउट होना
  • सूर्यकुमार यादव का जल्दी आउट होना
  • अर्शदीप सिंह को पावर प्ले में सिर्फ एक ओवर कराना
  • यूज़वेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में मौका ना देना
  • आक्रामक फील्ड का इस्तेमाल ना करना

सूर्यकुमार यादव के इस इशारे से आप भी हो जाएंगे सूर्या के फैन देखें वीडियो

T20 World Cup 2022 के दूसरे सेमीफाइनल एडिलेड में 10 नवंबर को खेला गया जिसमें भारत इंग्लैंड से 10 विकटों से बुरी तरह हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में इंग्लैंड के सामने 169 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था जो इंग्लैंड की टीम ने बिलकुल आसानी से मात्र 16 ओवरों में बिना कोई विकेट गवाएं हुए इंडिया पर एक बड़ी जीत हासिल की है। वही इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी भी बिल्कुल साधारण दिखी। तो आइए जानते हैं भारत की वह तीन गलतियां जिनसे टीम इंडिया T20 World Cup 2022 के नॉकआउट मुकाबले से बाहर हो गई।

फ्लॉप Axar Patel को खिलाकर यूजी चहल को मौका ना देना :-

आपको बता दें कि भारतीय टीम के गेंदबाज ऑलराउंडर Axar Patel T20 World Cup 2022 में अपने गेंद और बैट दोनों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। ना ही वह अपनी गेंदबाजी से किसी मैच में प्रभाव डाल पाए और ना ही अपनी बल्लेबाजी से। और वही इस सेमीफाइनल मुकाबले में भी इंग्लैंड के खिलाफ Axar Patel 4 ओवर में 30 रन देकर कोई विकेट भी नहीं चटका पाए अगर पूरेT20 World Cup 2022 की बात करें तो अक्षर पटेल ने 5 मुकाबलों में महज 3 विकेट अपने नाम कर पाए हैं जो कि बेहद ही निराशाजनक है।

बीच के ओवरों में भारत को 1 विकेट टेकर गेंदबाज की जरूरत थी जो कि टीम इंडिया के पास Yuzvendra Chahal के रूप में मौजूद है। युजवेंद्र चहल अपनी विकेट टेकिंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और वह इन मैदानों पर अच्छा प्रभाव भी छोड़ पाते लेकिन युजवेंद्र चहल को मौका ना देकर बार-बार अक्षर पटेल को खिलाने की गलती करते रहना ये टीम इंडिया को आखिरी में भारी पड़ा।

Arshdeep Singh को पहले 6 ओवर में मात्र 1 ओवर गेंदबाजी कराना :-

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने अपनी पारी का आगाज़ ताबड़तोड़ अंदाज में करते हुए भुवनेश्वर कुमार के पहले 2 ओवर में 25 रन कूट डालते हैं। भुवनेश्वर कुमार इस मैच में पहले 2 ओवरों में काफी महंगे साबित होते हुए बिल्कुल ही बेबस नजर आ रहे होते हैं। इसके बाद अर्शदीप सिंह बॉलिंग करने आते हैं और वह थोड़े अच्छे लय में भी नजर आते हैं वह शुरुआत में एक ओवर डालते हैं इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा उन्हें पावर प्ले में दूसरा ओवर नहीं करवाते हैं जो कि टीम इंडिया की सबसे बड़ी गलती है।

शायद अर्शदीप सिंह एक और ओवर पावर प्ले में डालते तो टीम इंडिया को विकेट मिल सकता था और फिर टीम इंडिया इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर दबाव बना सकता था लेकिन रोहित शर्मा ने अर्शदीप सिंह को शुरुआती ओवरों में मात्र एक ओवर हीदेकर दूसरा ओवर ना कराना बहुत बड़ी गलती कर डालते हैं। जिसकी वजह से इंग्लैंड टीम इंडियन बॉलर को लगातार छक्के चौके मारते हुए मात्र 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए मैच जीत लेते हैं।

रोहित शर्मा का आक्रामक फील्ड ना लगाना :-

टीम इंडिया जब दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए उतरती है तो वह मैदान पर कुछ ज्यादा ही सुस्त नजर आती है किसी भी खिलाड़ी में बिल्कुल भी जोश नहीं नजर आ रहा होता है ऐसा लग रहा होता है कि जैसे टीम इंडिया फील्ड में उतरने से पहले ही अपने घुटने टेक दिए हो और बिल्कुल यही कप्तान रोहित शर्मा पर भी दिखाई पड़ा। इसके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा इंग्लिश बल्लेबाजों के खिलाफ आक्रामक फील्डिंग लगाने में भी नाकाम रहे टीम इंडिया बस रन बचाने में लगी रही ना कि विकेट लेने की कोशिश की।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

ऐसे में रोहित शर्मा कप्तान भी पूरे मैच में रन बचाने के चक्कर में ही फील्ड सेट करते रह गए। अगर टीम इंडिया शुरुआत से ही आक्रामक फील्डिंग करती तो शायद शुरुआती कुछ ओवरों में ही इंग्लैंड के विकेट झटक कर इंग्लैंड को दबाव में ला सकती थी लेकिन टीम इंडिया यह करने में नाकाम रही और सेमीफाइनल का यह बड़ा मुकाबला हाथ से गँवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *