Cricket Auatralia में अच्छा performance न करने के बाद सर्वे

Justin Langer Cricket Australia में बगावत का माहौल ?

Justin Langer Cricket Australia के खिलाफ टीम में बगावती सुर दिखाई दे रहे है, Cricket Australia के बोर्ड के अधिकारियो ने साफ शब्दों में कह दिए है की अगर उन्हें अपने पद पैर बने रहना है तो उन्हें अपने coaching के शैली में बदलाव करना होगा

ये फैसला उन्होंने टीम के सदस्यों और खिलाड़ियों के राय जानने के बाद लिया है क्यों कि 40% Justin Langer के कोचिंग से खुश नहीं है | Langer के कोचिंग में अभी तक Cricket Australia ने कोई कमाल नहीं किया है

https://cricketwala.in/index.php/2021/05/22/world-test-championship/

Wriddhiman Saha ने आखिर क्यों खुद से बेहतर Pant को बताया ?

दरअसल भारत से इस साल के शुरुआत में सीरीज गवाने के बाद से Cricket Australia Team के अंदर Justin Langer के खिलाफ सुर तेज हो गए थे | मैनेजमेंट ने Langer के कोचिंग करने के तरीके पर सवाल उठाया था | India अपने प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी सीरीज जीतकर चला गया था | उसी के बाद से लैंगर के कोचिंग पे सवाल खड़े होने शुरू हो गए थे और England के दौरे पैर भी Justin Langer Cricket Australia के खिलाडी कुछ कमाल नहीं कर सके थे |

Justin Langer Cricket Australia Board के अधिकारी का बयान

ये हमारे रूटीन का हिस्सा है, 2019 World Cup और एशेज के बाद हमने टीम में सर्वे कराया जो लैंगर के खिलाफ जाता दिखा, हम उन्हें पद से नहीं हटा रहे लेकिन उन्हें अपने कार्यशैली में बदलाव करने होंगे ये T20 World Cup की तैयारियों के लिए अच्छा रहेगा |

https://cricketwala.in/index.php/2021/05/25/david-warner/

गौरतलब है की कंगारू टीम बीते कुछ साल से अच्छे दौर से नहीं गुजर रही है, टीम World Cup से बाहर होने के बाद एशेज भी गँवा बैठी है | और भारत के लगातार दूसरी बार Test Series गँवा बैठी है, वो एक तरह से कंगारू टीम के मुँह पर एक तरह से तमाचे के रूप में था | क्यों कि भारत की B Team ने कंगारू के A Team को उसके घर में Test Series हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया था | अब देखना ये है की Cricket Australia में जो सर्वे हुआ है, वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आगे आने वाले मुकाबलों में कितना असरदार साबित होता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *