केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने तैयार करवाए शादी के जोड़े देखें रिपोर्ट

जैसा कि आपको पता है कि अभी हाल ही में यह खबर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें यह बताया जा रहा है कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने अपने शादी के कपड़े तैयार करवा लिए हैं तो आइए जानते हैं यह खबर सच है या झूठ।

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज KL Rahul और Athiya Shetty की शादी की तस्वीरें अब काफी ज्यादा साफ होने लगी है क्योंकि पिछले कुछ रिपोर्ट्स में सामने आ रही थी की केएल राहुल और आथिया शेट्टी इस साल के अंत में शादी कर लेंगे लेकिन अब केएल राहुल और अथिया शेट्टी को लेकर एक नई खबर सामने आई है जिसमें शादी के महीने और उनके कपड़ों के बारे में काफी खास जानकारी दी गई है।

पढ़ें महत्वपूर्ण बिंदु :-

  • अब कुछ ही समय बचा है केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में
  • पिंकविला ने अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी को लेकर जारी किया एक बड़ा रिपोर्ट
  • जिसमें बताया गया है कि KL Rahul और Athiya Shetty जनवरी 2023 में कर सकते हैं शादी
  • यहां तक की दोनों कपल्स ने शादी के जोड़े भी तैयार करवा लिए हैं
  • रिपोर्ट्स के अनुसार KL Rahul और Athiya Shetty की शादी का आयोजन खंडाला में किया जाएगा

देखें KL Rahul और Athiya Shetty की शादी के दावों का रिपोर्ट :-

केएल राहुल के साथ अथिया शेट्टी T20 World Cup 2022 में ऑस्ट्रेलिया भी गई थी :-

आपको बता दें केएल राहुल T20 World Cup 2022 में भले ही टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हो या टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच में ना जितवा पाए हों लेकिन इसके बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया में उनके हर मैच में सपोर्ट करते हुए दिखाई पड़ी और केएल राहुल से जुड़ी हुई स्टोरी भी वह इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही थी।

Shreyas Iyer Ashweenee Aher ने बताया मेरे साथ ये किये होते तो शतक मार देते

फिलहाल केएल राहुल टीम से बाहर है :-

आपको बता दें कि T20 World Cup 2022 में केएल राहुल से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन केएल राहुल ने महत्वपूर्ण मैचों में फ्लॉप रहे। अगर किसी मैच में रन भी बनाए तो बेहद ही कम स्ट्राइक रेट से बनाएं इसीलिए लगातार बल्लेबाजी में फ्लॉप चल रही थे राहुल को फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक दिया गया है। अब केएल राहुल को एक बार फिर से टीम में वापसी करने के लिए काफी बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि केएल राहुल इंडिया टीम में किस तरह से परफॉर्मेंस करके वापसी करेंगे।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

ये कपल खास तरीका अपनाते है बर्थडे विश करने के लिए :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *