टीम इंडिया का सबसे बड़ा खतरा पाकिस्तान का यह खिलाड़ी कर रहा वापसी
T20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच बड़ा ही रोमांचक रहा और विराट कोहली की बल्लेबाजी ने उस मैच में चार चांद लगा दिए। उस रोमांचक जीत के बाद यह बात सुर्खियों में आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर क्या संन्यास के बाद भी कर सकते हैं वापसी। और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए करेंगे गेंदबाजी।
2017 चैंपियन ट्रॉफी में आमिर का प्रदर्शन
क्रिकेट फैंस इस शानदार गेंदबाज को अच्छी तरह से जानता होगा 2017 में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में इस तेज गेंदबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों को एकदम बुरे तरीके से पवेलियन भेज दिया था। और इसी के साथ पाकिस्तानी टीम इस चैंपियन ट्रॉफी की विजेता बनी थी।
मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट में इंटरनेशनल डेब्यु 17 साल की उम्र में ही कर लिया था। हालांकि आमिर का क्रिकेट करियर कठिनाइयों से भरा रहा। 2010 के स्टॉप फिक्सिंग केस में नाम आने के कारण उनको जेल की हवा भी खानी पड़ी और उनको 5 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने 2015 में क्रिकेट टीम में वापसी की। लेकिन कुछ अच्छी परिस्थितियां ना होते हुए उन्होंने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से और 2020 में सभी इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी।
उसके बाद वह इंग्लैंड शिफ्ट हो गए हालांकि मोहम्मद आमिर अभी भी एक अच्छे खिलाड़ी हैं। उनकी उम्र सिर्फ अभी 30 साल ही हुई है और वह दुनिया की अलग-अलग T20 लीग में अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। मोहम्मद आमिर अभी बांग्लादेश की प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और वहां पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। और इसी के साथ उनकी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में वापसी की भी चर्चा चल रही है।
मोहम्मद आमिर की वापसी
मीडिया खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के वर्तमान चीफ सिलेक्टर हारून रशीद ने मोहम्मद आमिर के टीम वापसी को लेकर बोला है कि अगर मोहम्मद आमिर टीम में वापस शामिल होना चाहते हैं तो हम उनके सिलेक्शन के लिए सभी उपलब्ध ऑप्शंस को उनके सामने रखेंगे।
इसके साथ अभी यह सवाल उठता है कि अगर मोहम्मद आमिर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में वापसी कर लेते हैं तो यह एक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खतरा बन सकता है क्योंकि बाएं हाथ का यह शानदार खिलाड़ी भारत के खिलाफ एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी
कर सकते है।