वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़

वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज की टॉप टेन लिस्ट में पहले दो पोजीशन पर भारतीय बल्लेबाज आते हैं आज हम बात करेंगे कि किन-किन बल्लेबाजों ने वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। उन्होंने यह शतक कितनी पारियों में बनाएं, उन्होंने कब-कब अपना वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप खेला उन्होंने कितने चौके छक्के लगाए उनका सर्वाधिक स्कोर क्या था, उनका स्ट्राइक रेट क्या था ये सभी बातें जानने की कोशिश करेंगे।

1. Rohit Sharma (रोहित शर्मा) :-

वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले की लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा। रोहित शर्मा ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप कैरियर में 2015 से लेकर 2019 तक 17 पारियां खेली जिनमें उन्होंने 6 शतक लगाए हैं। उन्होंने यह परियां 95.97 के स्ट्राइक रेट से खेली और उनका Highest Score 140 हैं। रोहित शर्मा ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप करियर में 100 चौके और 23 छक्के लगाए हैं।

MS Dhoni के IPL कैरियर 3 ऐसी खतरनाक पारियां जो शायद ही आपने देखा हो

2. Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर) :-

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप कैरियर 1992 से 2011 तक 44 पारियां खेली जिनमें उन्होंने 6 शतक लगाए। उन्होंने यह पारियां 88.98 की स्ट्राइक रेट से खेली और उनका Highest Score 152 है। सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप में 241 चौके और 27 छक्के लगाए हैं।

3. Kumar Sangakkara (कुमार संगकारा)

श्रीलंका के बल्लेबाज कुमार संगकारा अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के टॉप 10 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। कुमार संगकारा ने अपने वनडे अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप कैरियर में 2003 से लेकर 2015 तक 35 पारियां खेली जिनमें उन्होंने 5 शतक लगाए। उन्होंने यह पारियां 86.55 के स्ट्राइक रेट से खेली और उनका सर्वाधिक स्कोर 124 है। कुमार संगकारा ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में 147 चौके और 14 छक्के लगाए हैं।

4. Ricky Ponting (रिकी पोंटिंग) :-

वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले की टॉप टेन लिस्ट के चौथे नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रिकी पोंटिंग। रिंकी पोंटिंग ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप में 1996 से लेकर 2011 तक 42 पारियां खेली जिनमें उन्होंने 5 शतक लगाएं। उन्होंने यह पारियां 79.95 के स्ट्राइक रेट से खेली और उनका सर्वाधिक स्कोर 140* है। रिंकी पॉन्टिंग ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप करियर में 145 चौके और 31 छक्के लगाए हैं।

देखें Virat, Rohit और Hardik की सैलरी सूर्यकुमार यादव के लिए आई बड़ी खुशखबरी

5. David Warner (डेविड वार्नर) :-

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वनडे अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं। डेविड वॉर्नर ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप कैरियर में 2015 से लेकर 2019 तक 18 पारियां खेली जिनमें उन्होंने 4 शतक लगाए। उन्होंने यह पारियां 98.12 के स्ट्राइक रेट से खेली और उनका सर्वाधिक स्कोर 178 है। डेविड वॉर्नर ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप कैरियर में 104 चौके और 17 छक्के लगाए हैं।

#Player Innings4s6s50s100s
1.Rohit Sharma171002336
2.Sachin Tendulkar4424127156
3.Kumar Sangakkara351471475
4.Ricky Ponting421453165
5.David Warner181041734
6.Sourav Ganguly21792534
7.AB de Villiers 221213764
8.Mark Waugh2287944
9.Tilakratne Dilshan25122944
10.Mahela Jayawardene34991254

6. Sourav Ganguly (सौरव गांगुली):-

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सौरव गांगुली वनडे अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले की टॉप 10 लिस्ट में छठे नंबर पर आते हैं। सौरव गांगुली ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप कैरियर 1999 से लेकर 2007 तक 21 पारियां खेली जिनमें उन्होंने 4 शतक लगाए। उन्होंने यह पारियां 77.50 के स्ट्राइक रेट से खेली और उनका उच्चतम स्कोर 183 है। सौरव गांगुली ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप कैरियर में 79 चौके और 25 छक्के लगाए हैं।

7. AB de Villiers (एबी डिविलियर्स) :-

साउथ अफ्रीका के 360 डिग्री बल्लेबाज कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स वनडे अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने की टॉप 10 लिस्ट में सातवें नंबर पर आते हैं। AB de Villiers ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप करियर में 2007 से लेकर 2015 तक 22 पारियां खेली जिनमें उन्होंने 4 शतक लगाए। उन्होंने यह पारियां 117.29 के स्ट्राइक रेट से खेली और उनका सर्वाधिक स्कोर 162* है। एबी डिविलियर्स ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप करियर में 121 चौके और 37 छक्के लगाए हैं।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

8. Mark Waugh (मार्क वॉ) :-

वनडे अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने की टॉप टेन लिस्ट में आठ वे नंबर पर आते हैं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्क वॉ। मार्क वॉ ने अपने वनडे अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप कैरियर में 1992 से लेकर 1999 तक 22 पारियां खेली जिनमें उन्होंने 4 शतक लगाएं। उन्होंने यह पारियां 83.73 की स्ट्राइक रेट से खेली और उनका सर्वाधिक स्कोर 130 है। मार्क वॉ ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप करियर में 87 चौके और 9 छक्के लगाए हैं।

9. Tilakratne Dilshan (तिलकरत्ने दिलशान) :-

श्रीलंका के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान वनडे अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने की टॉप टेन लिस्ट में 9वे नंबर पर आते हैं। तिलकरत्ने दिलशान ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप करियर में 2007 से लेकर 2015 तक 25 पारियां खेली जिनमें उन्होंने 4 शतक लगाएं। उन्होंने यह पारियां 92.97 के स्ट्राइक रेट से खेली और उनकासर्वाधिक स्कोर 161 है। तिलकरत्ने दिलशान ने अपने वनडे अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप करियर में 122 चौके और 9 छक्के लगाए हैं।

10. Mahela Jayawardene (महेला जयवर्धने) :-

वनडे अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने की टॉप टेन लिस्ट में सबसे लास्ट नंबर पर आते हैं श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने। जयवर्धने ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में 1999 से लेकर 2015 तक 34 पारियां खेली जिनमें उन्होंने 4 शतक लगाएं। उन्होंने यह पारियां 85.93 की स्ट्राइक रेट से खेली और उनका सर्वाधिक स्कोर 115 है जयवर्धने ने अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप करियर में 99 चौके और 12 छक्के लगाए हैं।

ऐसे ही क्रिकेट ख़बरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर क्रिकेट रील्स और पोस्ट देखने के लिए आप हमारे लिए इंस्टाग्राम पर विजिट कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें टैग करके ट्विटर (@cricketwala22) पर भेज सकते हैं आपको 30 मिनट के अंदर जवाब मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *