Most Runs in ICC World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले

Most Runs in ICC World Cup : वैसे तो क्रिकेट इतिहास में काफी सारे क्रिकेटर आये और बड़े बड़े रिकॉर्ड बनाये लेकिन सभी क्रिकेटर का सपना होता है कि World Cup में अपने देश के लिए अच्छा परफॉर्म करे और अपने देश को ट्रॉफी जिताये लेकिन ऐसे टाइम पे परफॉर्म करना बेहद ही मुश्किल काम होता है लेकिन विश्व के कुछ ऐसे क्रिकेटर है जो इस मौके पर अपने देश के लिए काफी अच्छा परफॉर्म किये है और अपने देश का नाम रोशन किये है।

वैसे तो हम क्रिकेट के हर फॉर्मेट और हर टूर्नामेंट को बड़े ही फैंस देखते हैं जिसमें हम T20 IPL देश की घरेलू टूर्नामेंट पीसीएल एशिया कप वगैरा। लेकिन क्रिकेट के हर फैंस को ICC World Cup का बेसब्री से इंतजार रहता है।

तो आज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अभी तक जितने भी ICC ने World Cup टूर्नामेंट को होस्ट किया है उसमें किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाएं और कितने अर्धशतक, शतक चौके छक्के लगाए। इस लिस्ट में हम Most Runs in ICC World Cup में टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे

Most Runs in ICC World Cup Top 10 Player List

#

Player Name

Match

Runs

50s

100s

4s

6s

1

SR Tendulkar

45

2278

15

6

241

27

2

RT Ponting

46

1743

6

5

145

31

3

K Sangakkara

37

1532

7

5

147

14

4

Brian Lara

34

1225

7

2

131

17

5

AB de Villiers

23

1207

6

4

121

37

6

Chris Gayle

35

1186

6

2

116

49

7

ST Jayasuriya

38

1165

6

3

120

27

8

Jacques Kallis

36

1148

9

1

86

13

9

S Al Hasan

29

1146

10

2

107

8

10

TM Dilshan

27

1112

4

4

122

9

11

Jayawardene

40

1100

5

4

99

12

12

AC Gilchrist

31

1085

8

1

141

19

13

J Miandad

33

1083

8

1

72

3

14

SP Fleming

33

1075

5

2

134

11

15

H Gibbs

25

1067

8

2

106

28

16

PA de Silva

35

1064

6

2

107

15

17

Virat Kohli

26

1030

6

2

91

5

18

IVA Richards

21

1013

5

3

84

22

19

SC Ganguly

21

1006

3

4

79

25

20

Mark Waugh

22

1004

4

4

87

9

Tillakaratne Dilshan (तिलकरत्ने दिलशान) 

Most Runs in ICC World Cup history में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में दसवें नंबर पर आते हैं श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी Tillakaratne DilshanTillakaratne Dilshan ने ICC World Cup  करियर 2007 से लेकर 2015 तक 25 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 1196 गेंदों का सामना किया और उसमें उनका स्कोर 1112 का रहा। तिलकरत्ने दिलशान ने यह पारियां 52.95 के एवरेज से और 92.97 के स्ट्राइक रेट से खेले जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 161* का रहा है। 25 पारियों में वह दो बार शून्य पर आउट हुए और 4 बार पूरे मैच नॉट आउट रहे। Tillakaratne Dilshan ने अपने ICC World Cup करियर में 4 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे।  इस स्कोर बोर्ड में तिलकरत्ने के 122 चौके और 9 छक्के शामिल हैं।

Shakib Al Hasan (शाकिब अल हसन)

Most Runs in ICC World Cup history में सबसे ज्यादा रन लगाने की लिस्ट में नौवें नंबर पर आते हैं बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी Shakib Al Hasan। Shakib Al Hasan ने अपने वर्ल्ड कप करियर 2007 से लेकर 2019 तक कुल 29 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 1393 गेंदों का सामना किया इसमें उनका स्कोर 1146 रनों का रहा। Shakib Al Hasan ने यह पारियां 39.84 के एवरेज और 82.26 के स्ट्राइक रेट से खेली जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 124* कर रहा। Shakib Al Hasan इन 26 पारियों में 1 बार जीरो पर आउट हुए और 4 बार पूरे मैच नॉट आउट रहे। Shakib Al Hasan ने अपने ICC World Cup history करियर में 2 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं और उनके इस स्कोरबोर्ड में उनके 107 चौके और 8 छक्के शामिल हैं।

Asia Cup के एक पारी में सबसे ज्यादा रन लगाने वाले टॉप भारतीय बल्लेबाज

Jacques Kallis (जैक्स कैलिस)

Most Runs in ICC World Cup history में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी Jacques Kallis ICC World Cup history में सबसे ज्यादा रन लगाने की लिस्ट में आठवें नंबर पर आते हैं। Jacques Kallis ने अपने ICC World Cup  करियर 1996 से लेकर 2011 तक कुल 32 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 1543 गेंदों का सामना किया और उनका स्कोर 1148 रनों का रहा। Jacques Kallis ने यह पारियां 39.92 के एवरेज और 74.40 के स्ट्राइक रेट से खेली और इसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 128* रनों का रहा। Jacques Kallis इन 32 पारियों में दो बार जीरो पर आउट हुए और वह 7 बार पूरे मैच में नॉटआउट की पोजीशन पर रहे। Jacques Kallis ने अपने वर्ल्ड कप करियर में 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाए और इस स्कोरबोर्ड में उनके 86 चौके और 13 छक्के शामिल हैं।

Sanath Jayasuriya (सनत जयसूर्या)

Most Runs in ICC World Cup history में श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी Sanath Jayasuriya ने ICC World Cup history में सबसे ज्यादा रन लगाने के लिस्ट में सातवें नंबर पर आते हैं। Sanath Jayasuriya ने अपने ICC World Cup करियर 1992 से लेकर 2007 तक कुल 37 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 1285 गेंदों का सामना किया और इसमें उनका स्कोर 1165 रनों का रहा। Sanath Jayasuriya ने यह पारियां 34,26 के एवरेज से और 96.66 के स्ट्राइक रेट से खेली जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 120 रनों का रहा। सनथ जयसूर्या ने अपने ICC World Cup  करियर में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए और इस स्कोरबोर्ड में उनके 120 चौके और 27 छक्के शामिल हैं।

INDvsWI Series – ये 4 बड़े खिलाड़ी फ्लॉक हुए तो टेस्ट टीम से हो सकते हैं बाहर

Chris Gayle (क्रिस गेल)

Most Runs in ICC World Cup history यूनिवर्स बॉस के नाम से जाने जाने वाले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी Chris Gayle, ICC World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में छठे नंबर पर आते हैं। क्रिस गेल ने अपने ICC World Cup करियर 2003 से लेकर 2019 तक कुल 34 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 1310 गेंदों का सामना किया जिसमें उनका स्कोर 1186 रनों का रहा। Chris Gayle ने यह पारियां 35.93 के एवरेज और 90.35 के स्ट्राइक रेट से खेली जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 215 रनों का रहा। Chris Gayle इन पारियों में 2 बार जीरो पर आउट रहे और 1 बार पूरे मैच नॉटआउट की पोजीशन पर रहे। Chris Gayle ने अपने वर्ल्ड कप करियर में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए और इस स्कोरबोर्ड में उनके 106 चौके और 49 छक्के शामिल हैं।

AB de Villiers (एबी डिविलियर्स)

Most Runs in ICC World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा रन लगाने की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज AB de Villiers। एबी डिविलियर्स ने अपने World Cup करियर 2007 से लेकर 2015 तक कुल 22 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 1029 गेंदों का सामना किया इसमें उनका स्कोर 1207 रनों का रहा। AB de Villiers ने यह पारियां 63.52 के एवरेज और 117.29 के स्ट्राइक रेट से खेली इसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 162 रनों का रहा। AB de Villiers इन पारियों में 4 बार जीरो पर आउट हुए और तीन बार  नोट आउट की पोजीशन में रहे। एबी डिविलियर्स ने अपने ICC World Cup  करियर में 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं और इस स्कोरबोर्ड बोर्ड में AB de Villiers के 121 चौके और 37 छक्के शामिल हैं।

Brian Lara (ब्रायन लारा)

Most Runs in ICC World Cup history में वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज Brian Lara ICC World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा रन लगाने की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं Brian Lara ने अपने ICC World Cup कप करियर 1992 से लेकर 2007 तक कुल 33 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 1420 गेंदों का सामना किया और उनका स्कोर 1225 रनों का रहा। Brian Lara ने यह पारियां 42.24 के एवरेज और  86.25 के स्ट्राइक रेट से खेली जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 116 रनों का रहा। Brian Lara इन पारियों में एक बार जीरो पर आउट हुए और 4 बार वह नॉटआउट की पोजीशन पर रहे। Brian Lara ने ICC World Cup में 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं और इस स्कोरबोर्ड में उनके 131 चौके और 17 छक्के शामिल हैं।

INDvsWI Series – ये 4 बड़े खिलाड़ी फ्लॉक हुए तो टेस्ट टीम से हो सकते हैं बाहर

Kumar Sangakkara (कुमार संगकारा)

Most Runs in ICC World Cup history इतिहास में सबसे ज्यादा रन लगाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम आता है श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज Kumar Sangakkara का। कुमार संगकारा ने अपने ICC World Cup करियर 2003 से लेकर 2005 तक कुल 35 पारियां खेल जिसमें उन्होंने 1770 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 1532 रन बनाए। Kumar Sangakkara ने यह पारियां 56.74 के अंग्रेज से और 86.55 के स्ट्राइक रेट से खेली, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर और 124 का रहा। कुमार संगकारा इन पारियों में एक बार 0 पर आउट हुए और 8 बार नॉट आउट की पोजीशन रहे। कुमार संगकारा ने अपने ICC World Cup करियर में 5 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं और इस स्कोर बोर्ड में उनके 147 चौके और 14 छक्के शामिल हैं

Ricky Ponting (रिकी पोंटिंग)

Most Runs in ICC World Cup history में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व टॉप ऑर्डर बल्लेबाज Ricky Ponting ICC World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। Ricky Ponting ने अपने ICC World Cup करियर 1996 से लेकर 2011 तक कुल 42 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 2180 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 1743 रन बनाए। Ricky Ponting ने यह पारी आप 39.86 के एवरेज और 79.95 के स्ट्राइक रेट से खेली जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 140* का रहा। Ricky Ponting इन पारियों में 1 बार जीरो पर आउट हुए और 4 बार वह पूरे मैच नॉटआउट की पोजीशन में रहे। Ricky Ponting ने अपने ICC World Cup कप करियर में 5 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं और इस पूरे स्कोरबोर्ड में उनके 143 चौके और 31 छक्के शामिल हैं।

Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर)

Most Runs in ICC World Cup history में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ICC World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा रन लगाने के लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं।

Sachin Tendulkar ने अपने ICC World Cup करियर 1992 से लेकर 2011 तक कुल 44 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 2560 गेंदों का सामना किया और इसमें उन्होंने 2278 रनों का स्कोर बनाया। Sachin Tendulkar ने यह पारियां 86.95 के एवरेज और 88.98 के स्ट्राइक रेट से खेली, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 152 रनों पर है। Sachin Tendulkar इन पारियों में 2 बार जीरो पर आउट रहे और 4 बार पूरे मैच में नॉट आउट की पोजीशन में रहे। Sachin Tendulkar ने अपने ICC World Cup करियर में 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं और इस स्कोरबोर्ड में Sachin Tendulkar के 241 चौके और 27 छक्के शामिल हैं।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *