MS Dhoni CSK vs SRH के मैच में धोनी ने रचा इतिहास दिग्गजों को छोड़ा पीछे
आईपीएल 2023 के 29वें मैच में MS Dhoni CSK vs SRH के मैच में एक बड़ा इतिहास रचते हुए कई दिग्गज विकेटकीपरो को पीछे छोड़ दिया है।
वैसे तो पूर्व भारतीय कप्तान MS Dhoni के नाम कई बड़े बड़े रिकॉर्ड है लेकिन आज CSK vs SRH के मैच में धोनी ने T20 करियर का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। MS Dhoni अब ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं जिन्होंने विकेट कीपिंग करते हुए T20 मे सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं इससे पहले यह रिकॉर्ड क्विंटन डिकॉक के नाम था।
MS Dhoni CSK vs SRH
आपको बता दें की MS Dhoni को विश्व के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर में से एक माना जाता है। इन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में बहुत सारे कैच पकड़े हैं और बहुत सारे दिग्गज बल्लेबाजों को स्टंपिंग करके आउट भी किया है। लेकिन आज MS Dhoni CSK vs SRH के मैच में विकेटकीपिंग करते हुए T20 क्रिकेट में दुनिया के पहले ऐसे विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने अपने T20 करियर में 208 कैच पकड़े हैं। उनसे पहले यह कारनामा क्विंटन डिकॉक के नाम था जिन्होंने कुल 207 कैच पकड़े हैं।
Most Wickets in IPL 2023, IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले
आइए देखते हैं कुछ बड़े विकेटकीपरो की लिस्ट जिन्होंने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं
- 208 एमएस धोनी
- 207 क्विंटन डी कॉक
- 205 दिनेश कार्तिक
- 172 कामरान अकमल
- 150 दिनेश रामदीन
इस लिस्ट से फिलहाल यह पता चल रहा है कि MS Dhoni इस बड़े रिकॉर्ड को बना तो लिए है, लेकिन शायद ही कुछ दिन में यह रिकॉर्ड क्विंटन डी कॉक तोड़ दें क्योंकि क्विंटन डी कॉक अभी भी अपने देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय T20 मैचों में खेल रहे हैं और वही अलग-अलग देशों की T20 लीग में भी खेल रहे हैं। वहीं अगर हम MS Dhoni की बात करें तो MS Dhoni ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया हुआ है और वही बड़े-बड़े न्यूज एजेंसियों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि MS Dhoni IPL 2023 के अंत तक आईपीएल से भी संन्यास ले सकते हैं। तो जाहिर सी बात है कि क्विंटन डिकॉक और मैच खेलेंगे और यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे लेकिन फिलहाल के लिए महेंद्र सिंह धोनी के नाम यह बड़ा रिकॉर्ड हो गया है।
दिनेश कार्तिक पहुंचे MS Dhoni के नजदीक
हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे
इस रिकॉर्ड के तीसरे नंबर पर एक बार फिर से भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का नाम आता है जिन्होंने ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच ना खेलते हुए भी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। दिनेश कार्तिक ने अपने T20 करियर में कुल 205 कैच पकड़े हैं और वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। वैसे आपको क्या लगता है क्या इस रिकॉर्ड को क्विंटन डिकॉक तोड़ पाएंगे या नहीं। या फिर दिनेश कार्तिक, क्विंटन डिकॉक और एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ के सबसे ऊपर आ सकते हैं या नहीं आप कमेंट में जरूर बताइए।