RCB के इन 5 प्लेयरों को शायद ही प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिले

आई पी एल 2023 के कोच्चि में हुए 22 दिसंबर 2022 के मिनी ऑक्शन में आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में कुछ शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस सत्र से पहले उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया था लेकिन मिनी ऑक्शन में आरसीबी ने उनकी जगह पर कुछ अच्छे खिलाड़ियों को शामिल किया है।

इंडिया टीम में मिली इन दो खतरनाक खिलाड़ियों को जगह देखे पूरी लिस्ट

बात करें IPL के पिछले सीजन की तो आरसीबी ने अपनी टीम में कुछ ज्यादा खास बदलाव नहीं किए थे उन्होंने अपने खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके दिए और आरसीबी के खिलाड़ियों ने इस फैसले को गलत साबित भी नहीं ठहराया था।

सोनू यादव

Sonu यादव ने तमिलनाडु क्रिकेट प्रीमियर लीग 2022 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। सोनू ने उस लीग में 9 मैचों में भाग लिया जिसमें उन्होंने 152.85 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए। और दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 7.77 के इकॉनमी से 10 विकेट भी चटकाए थे।

सोनू यादव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने तमिलनाडु की तरफ से खेलते हुए 8 मैचों में भाग लिया था जिसमें उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 5.38 के इकोनॉमी रेट से 9 विकेट चटकाए थे। ऐसी ही शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए सोनू यादव किसी भी टीम के लिए एक अच्छे ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं।

लाल साड़ी में उर्वशी रौतेला ने ढाया कहर फैंस हुए बेचैन

हालांकि सोनू यादव को आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया हुआ है लेकिन उनसे पहले ही टीम में बहुत ही हैरतअंगेज गेंदबाज मौजूद हैं जैसे शहबाज अहमद, वानिदु हसरंगा जैसे खिलाड़ी मौजूद है। जिससे यह पूर्वानुमान लगाया जा रहा है कि सोनू यादव इस साल भी अपना आईपीएल में डेब्यू नहीं कर पाएंगे।

डेविड विली

T20 फॉर्मेट में इंग्लैंड के शानदार खिलाड़ी डेविड विली का नाम बहुत ही चर्चित रहता है। T20 फॉर्मेट में डेविड विली 241 मुकाबलों में भाग ले चुके हैं जिनमें उन्होंने 137.96 की स्ट्राइक रेट से 3369 रन बनाए हुए हैं। और गेंदबाजी में उन्होंने 7.94 के इकनोमिक रेट से 241 विकेट भी लिए हैं।

आरसीबी ने इस शानदार खिलाड़ी को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन वह टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए उन्होंने मात्र 4 मैचों में 1 ही विकेट अपने नाम किया और इन मैचों में सात के स्ट्राइक रेट से केवल 18 रन ही बना पाए।

इस खराब प्रदर्शन के बाद भी आरसीबी ने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं किया उन्होंने आगामी आईपीएल सीजन के लिए रिटेन कर लिया है। लेकिन दूसरे विदेशी खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन देखकर यह लग रहा है कि डेविड विली को इस आईपीएल सीजन में बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है।

फिन एलेन

फिन एलेन जिनको न्यूजीलैंड का विस्फोटक बल्लेबाज कहा जाता है क्रिकेट के T20 प्रारूप में वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते हैं। फिन एलेन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के T20 के 25 मैचों में भाग लिया जिनमें उन्होंने 163.40 के स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए हैं। और अपने करियर के कुल 82 T20 मैचों में उन्होंने 172.75 के स्ट्राइक रेट से 2270 रन बनाए हैं

इस शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज को आरसीबी ने 2021 में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन उनको अभी तक आईपीएल में अपना डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। आरसीबी के ओपनर बल्लेबाजो ने पिछले सीजन में काफी धमाकेदार बल्लेबाजी की थी तो यह कयास लगाया जा रहा है कि आरसीबी टीम कुछ ज्यादा टीम में बदलाव नहीं करेगी। वही पर आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस टीम मे ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।

राजन कुमार

राजन कुमार ने 2022 की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था उन्होंने अपनी हैरतअंगेज गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया था उस टूर्नामेंट में राजन कुमार ने कुल 7 मैचों में भाग लिया जिनमें उन्होंने 5.88 इकॉनमी से 10 विकेट अपने नाम किए।

के एल राहुल आथिया शेट्टी के शादी में शामिल होंगे ये बड़े सेलिब्रिटीज़ देखें पूरी गेस्ट लिस्ट

और इसी परफॉर्मेंस के साथ उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में भी बहुत शानदार प्रदर्शन किया था। विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में राजन कुमार ने 4.49 के इकनोमिक रेट से 6 विकेट अपने नाम किए थे। इसी प्रदर्शन को देखते हुए आरसीबी ने इस गेंदबाज को आई पी एल 2023 के मिनी ऑक्शन में अपनी टीम में शामिल किया।

आपको बता दें कि यह शानदार गेंदबाज से पहले से ही आरसीबी के पास बहुत सारे हैरतअंगेज गेंदबाज जैसे हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल मौजूद हैं। हालांकि यह तीन भारतीय गेंदबाज ही ज्यादातर मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे। और इस सीजन में यह कयास लगाया जा रहा है कि यही गेंदबाज ज्यादा खेलते हुए दिखाई देंगे जिससे राजन कुमार इस आईपीएल सीजन में अपना आईपीएल डेब्यू नहीं कर पाएंगे।

कर्ण शर्मा

कर्ण शर्मा का नाम आपने आईपीएल के 2013 के सीजन से बहुत बार चर्चा में सुना होगा। एक सीजन में कर्ण शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुल 13 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 6.68 इकोनामी रेट से 11 विकेट अपने नाम किए।

महेंद्र सिंह धोनी के IPL कैरियर के कुछ ऐसे रिकॉर्ड जो शायद कभी न टूटे

कर्ण शर्मा ने अपने आईपीएल करियर में अभी 68 आईपीएल मैच खेले जिनमें उन्होंने 7.91 इकोनॉमी रेट से 59 विकेट अपने नाम किए हैं। कर्ण शर्मा की यही शानदार परफॉर्मेंस देखकर आरसीबी ने आई पी एल 2022 के मेगा एक्शन में उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया। हालांकि उनको उस साल खेलने का मौका नहीं मिला था। इनके पास पहले ही हैरतअंगेज गेंदबाज जैसे शाहबाज अहमद और वानिंदू हसारंगा जैसे गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन को देखते हुए इस बार भी यह आशंका लगाई जा रही है कि इनको आगामी आईपीएल सत्र में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

ऐसे ही Cricket News In Hindi के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर क्रिकेट रील्स और पोस्ट देखने के लिए आप हमारे लिए इंस्टाग्राम पर विजिट कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें टैग करके ट्विटर (@cricketwala22) पर भेज सकते हैं आपको 30 मिनट के अंदर जवाब मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *