RCB vs SRH Virat Kohli ने Faf के साथ मिलकर तोड़ा दर्जनों रिकॉर्ड
RCB vs SRH मैच में Virat Kohli ने 100 रनों की शानदार पारी खेलकर एक ही मैच में कम से कम Virat Kohli ने कप्तान Faf Du Plessis के साथ मिलकर दर्जनों रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया। पूर्व RCB कप्तान Virat Kohli ने इस मैच में मात्र 63 गेंदों में 100 रन जड़ डाले।
David Warner ने बनाया IPL इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड
SRH vs RCB के इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कप्तान Faf Du Plessis ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जिसके बाद SRH की टीम से हेनरिक क्लासेन ने मात्र 51 गेंदों में 104 रन ठोंक डाले अगर हम इनके स्ट्राइक रेट की बात करे तो 203 का स्ट्राइक रेट रहा है इन्होने अपने पारी में 6 छक्के और कुल 8 चौके लगाए। लेकिन इसके बाद RCB ने धमाकेदार बैटिंग की शुरुआत करते हुए Virat Kohli और Faf Du Plessis ने मिलकर कुल 171 रन जड़ डाले।
RCB कप्तान Faf du Plessis ने विराट कोहली को लेकर दे डाला बड़ा बयान
RCB vs SRH मैच में Virat Kohli ने शतक के साथ साथ ही अपने कप्तान Faf Du Plessis के साथ मिलकर IPL इतिहास के दर्जनों रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला। अगर हम इस मैच के कुछ बड़े रिकॉर्ड की बात करे तो Virat Kohli अब IPL इतिहास के एकलौते ऐसे प्लेयर हो गए है जो IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड Chris Gayle के नाम है उसका Virat Kohli ने बराबरी कर डाला है।
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ Most hundreds in the IPL:
- Virat Kohli – 6
- Chris Gayle – 6
- Jos Buttler – 6
इन तीन बल्लेबाज़ों ने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाए है। इसके साथ साथ ही IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार 100 या 100 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने वाले जोड़ियों में भी शामिल हो गए है।
इस क्रिकेटर को T20 World Cup रेप केस से मिली बड़ी राहत
Most 100-plus opening partnerships in IPL:
- 6 – David Warner and Shikhar Dhawan (SRH)
- 5 – David Warner and Jonny Bairstow (SRH)
- 4 – Mayank Agarwal and KL Rahul (PBKS)
- 4 – Chris Gayle and Virat Kohli (RCB)
- 4 – Virat Kohli and Faf du Plessis (RCB)
इस लिस्ट में भी Virat Kohli और Faf du Plessis ने अपना नाम पांचवे स्थान पर ले आये है।