Rishabh Pant vs Dinesh Karthik देखें किसका प्रदर्शन है ज्यादा बेहतर

आज हम Rishabh Pant और Dinesh Karthik को 2021 T20 वर्ल्ड कप के बाद से कंपेयर करके देखेंगे की T20 फॉर्मेट में कौन सा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है। हम देखेंगे किसने कितने मैच खेले हैं, और कितने रन बनाए हैं, किस स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, और उस बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर या कितने शतक या अर्धशतक है। इसके अनुसार हम पता लगा पाएंगे कि कौन सा विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant vs Dinesh Karthik में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है। और यह रिकॉर्ड 2021 T20 वर्ल्ड कप के बाद से लिया गया है।

Rishabh Pant vs Dinesh Karthik Match :-

Rishabh Pant (Image Source :- Rishabh Pant Instagram)

2021 T20 World Cup के बाद से Rishabh Pant ने टोटल 20 मैच खेले हैं वहीं अगर Dinesh Karthik की बात करें तो दिनेश कार्तिक ने कुल 18 मैच खेले हैं।

Match Innings :-

2021 T20 World Cup के बाद से Rishabh Pant ने जो 20 मैचेस खेले हैं उसमें से उन्हें 19 पारियों में बैटिंग करने का मौका मिला है। वहीं अगर Dinesh Karthik की बात करें तो दिनेश कार्तिक ने 18 मैच खेले हैं उसमें से उन्हें मात्र 14 पारियों में बैटिंग करने का मौका मिला है।

Veda Krishnamurthy Love Story दो क्रिकेट प्लेयरों ने किया प्यार का इजहार

Rishabh Pant vs Dinesh Karthik Runs :-

2021 T20 वर्ल्ड कप के बाद से Rishabh Pant ने 19 पारियां खेली है और अपने उस 19 पारियों में Rishabh Pant ने 344 रन बनाए हैं अगर हम दिनेश कार्तिक की बात करते हैं तो Dinesh Karthik ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से 14 पारियां खेली हैं उन 14 पारियों में दिनेश कार्तिक ने मात्र 199 रन बना पाए हैं।

Rishabh Pant (Image Source :- Rishabh Pant Instagram)

ऋषभ पंत vs दिनेश कार्तिक Average :-

बात करते हैं एवरेज कि Rishabh Pant ने जो अपने 19 पारियों में 344 रन 26.46 एवरेज से रन बनाए हैं वहीं अगर हम Dinesh Karthik का देखे तो दिनेश कार्तिक ने अपने 14 पारियों में खेलते हुए  21.44 की औरत से 199 रन बनाए हैं।

Strike Rate and Highest Score :-

अगर दोनों बल्लेबाजों का Strike Rate और Highest Score देखें तो Rishabh Pant ने 131.29 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। और ऋषभ पंत का Highest Score 52 रन नाबाद है। Dinesh Karthik की बात करें तो दिनेश कार्तिक ने 133.10 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। और दिनेश कार्तिक का Highest Score 55 रन है और यह दोनों बल्लेबाज T20 World Cup 2021 के बाद से अपनी पारियों में मात्र एक एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं।

टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के T20 World Cup 2022 जीतना हो जायेगा मुश्किल 

अगर दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों का T20 World Cup 2021 के बाद से टी-20 फॉर्मेट की समरी देखे तो लगभग लगभग बराबर है कुछ खास अंतर नहीं है। हां ऋषभ पंत का औसत Dinesh Karthik से थोड़ा ज्यादा है। और Dinesh Karthik का स्ट्राइक रेट ऋषभ से ज्यादा है।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *