Afridi ने Team India की हार पर कहा, कोई चमत्कार ही अब इंडिया को सेमीफाइनल में पंहुचा सकता है

IND vs NZ, T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup-2021) के अहम मुकाबले में रविवार को भारत को 8 विकेट से हरा दिया. दुबई में सुपर-12 चरण के इस मुकाबले (India vs New Zealand) में भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

IPL 2021 News रिषभ पंत के फैन्स के लिए आई बुरी खबर जानिए क्या है मामला

महान पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का मानना ​​है कि टीम इंडिया का आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) सेमीफाइनल में क्वॉलिफाई करना ‘चमत्कार के अलावा कुछ नहीं’ होगा, क्योंकि न्यूजीलैंड ने रविवार को अपने दूसरे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) एंड कंपनी को आठ विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 में फेवरेट टीमों में से एक रही है. दिग्गजों, फैन्स और दूसरी टीमों को भी उम्मीद थी कि भारत ट्रॉफी उठाने का बड़ा दावेदार है. लेकिन सुपर 12 के चरण में लगातार दो हार के बाद विराट कोहली की टीम इंडिया इस मेगा इवेंट से समय से पहले बाहर होती हुई नजर आ रही है

हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार के बाद विराट कोहली की टीम इंडिया को दूसरे मैच में न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया पर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर है. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की शर्मनाक हार के बाद पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अफरीदी (Shahid Afridi) ने ट्विटर पर कहा कि कोहली की अगुवाई वाली टीम के पास अभी भी आईसीसी टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल चरण के लिए क्वॉलिफाई करने का एक मौका है|

विराट-अश्विन के रिश्तों में दरार, इसलिए ऑफ​ स्पिनर को प्लेइंग XI में नहीं मिल रही जगह

शाहिद अफरीदी का Tweet

”भारत के पास अभी भी सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने का एक बाहरी मौका है, लेकिन इस इवेंट में उन्होंने अपने दो बड़े मैच कैसे खेले हैं, उन्हें क्वॉलीफाई करते देखना चमत्कार के अलावा कुछ नहीं होगा.”

बाबर आजम एंड कंपनी ने अपने विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था, लेकिन केन विलियमसन की टीम ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया को पछाड़कर अपने दूसरे मैच में वापसी कर ली है.

हमारे Youtube चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

रोहित शर्मा को पारी की शुरुआत से हटाने के भारत के फैसले का केएल राहुल के रूप में उलटा असर हुआ. ईशान किशन पहले पावरप्ले की समाप्ति से पहले ही सस्ते में पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत के लिए जरूरी मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए आए उप-कप्तान रोहित 14 रन पर आउट हो गए जबकि कप्तान कोहली ने 17 गेंदों में नौ रन ही बना सके

Cricket News In Hindi

हार्दिक पांड्या (23) और रवींद्र जडेजा (26) ने 20 ओवर में भारत के स्कोर को 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन तक पहुंचाया. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और स्पिनर ईश सोढ़ी ने दुबई में कम स्कोर वाले मैंच में 5 विकेट साझा किए. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल ने ब्लैक कैप्स को भारत पर 8 विकेट से जीत दिलाई. न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवरों में ही भारत के दिए लक्ष्य को ल कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *