Shardul Thakur हुए गुस्सा तो हरभजन सिंह ने मांगी माफी जाने वजह
अभी हाल ही में भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज खत्म होने के बाद जब Shardul Thakur मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनका किट बैग समय पर नहीं मिला तो वह गुस्सा होकर एयर इंडिया को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया। उनके इस ट्वीट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर Harbhajan Singh ने माफी मांगते हुए Shardul Thakur को मदद का भरोसा दिलाया। और आखिर में उनकी मदद भी की आइए जानते हैं कि आखिर हरभजन सिंह ने माफी क्यों मांगी।
T20 World Cup 2022 टीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ अब शायद ही T20 वर्ल्ड कप जीत पाए
अब तो यह आम बात हो गया है कि अब वीआईपी लोग भी एयरपोर्ट पर कई बार परेशानियों में घिर जाते हैं। ऐसा ही कुछ भारतीय क्रिकेटर हरफनमौला खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ जब वह साउथ अफ्रीका सीरीज खेलकर लौटे तो शार्दुल ठाकुर का किट बैग टर्मिनल 2 से गायब हो गया था। जिसके बाद Shardul Thakur ने ट्वीट करके मदद मांगी थी। शार्दुल ठाकुर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि उनका किटबैग अभी तक नहीं आया हुआ है और वह लगेज बेल्ट पर अपने किटबैग का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। और यहां पर एयरलाइंस का कोई स्टाफ ही नहीं मौजूद है जिससे शार्दुल ठाकुर कंप्लेन कर सके या बोल सके कि उनका किटबैग नहीं मिला है। तो हरभजन सिंह ने शार्दुल ठाकुर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए और माफी मांगते हुए जल्द मदद पहुंचाने का भरोसा देते हैं।
हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे
Shardul Thakur का ट्वीट :-
शार्दुल ठाकुर ने एयर इंडिया को टैग करते हुए ट्वीट किया और लिखा “क्या आप किसी को लगेज बेल्ट पर मेरी मदद के लिए भेज सकते हैं, यह पहली बार नहीं हुआ है जब मेरा किटबैग हमें समय पर नहीं मिला है और एयरलाइंस का कोई भी कर्मचारी हमारी मदद के लिए भी यहां पर नहीं मौजूद है”
Shardul Thakur के ट्वीट का रिप्लाई Harbhajan Singh के द्वारा :-
शार्दुल ठाकुर के Tweet पर रिप्लाई करते हुए आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह जवाब देते हुए कहते हैं “आप चिंता मत कीजिए शार्दुल आपको आपका सामान मिल जाएगा हमारा स्टाफ आपके पास जल्दी पहुंच जाएगा परेशानी के लिए खेद है” हम आपको बता दें कि हरभजन सिंह पहले एयर इंडिया के कर्मचारी रह चुके हैं। और वह एयरलाइंस एयर इंडिया के लिए काफी वक्त तक क्रिकेट भी खेले हैं। और वह मौजूदा समय में राज्यसभा सांसद भी हैं आम आदमी पार्टी से तो इसी वजह से वह शार्दुल ठाकुर से माफी मांगते हुए उन को मदद पहुंचाने का भरोसा दिलाते हैं।
इस ट्वीट के कुछ समय बाद शार्दुल ठाकुर दोबारा ट्वीट करते हैं और लिखते हैं “भज्जी पाजी आपको बहुत सारा प्यार मुझे दूसरी एयरलाइंस के स्टाफ ने मदद कर दी है और मुझे मेरा किटबैग भी वापस मिल गया है मदद के लिए पाजी बहुत-बहुत आपका शुक्रिया” तो इस ट्वीट से साफ तौर पर जाहिर होता है कि शार्दुल ठाकुर को ट्वीट करने के बाद ज्यादा समय तक मदद के लिए इंतजार नहीं करना पड़ा और उन्हें अपना किट बैग वापस मिल गया।