टीम इंडिया के दो प्लयेरों के बीच हुई धक्का मुक्की जानिए कौन है, और क्यों हुआ ?
Indian Cricket Team England में अपने एकलौते टेस्ट मैच से पहले एक अभ्यास मैच काउंटी क्रिकेट की टीम लीस्टेरशायर के साथ खेल रही है। Indian Team के सारे Players को मौका मिले प्रैक्टिस का इसीलिए कुछ Players को लीस्टेरशायर टीम में रखा गया है।
Team India Practice Match पहले किया बोल्ड फिर गले लगाकर मनाया जश्न
इस एकलौते टेस्ट मैच में Indian Team कुछ खास कमाल नहीं कर पायी है। विकेटकीपर बल्लेबाज़ श्रीकर भरत और ऋषभ पंत के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ ज्यादा रन नहीं बना पाया है।
Indian Team गेंदबाज़ी :-
क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं
अगर बात करें Indian Bowlers की तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से बिल्कुल भी निराश नहीं किया किया है। भारतीय बल्लेबाज़ो अपनी पहली पारी में 246 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद भारत के धाकड़ गेंदबाज़ो ने लीस्टेरशायर के बल्लेबाज़ों को 244 रन पर रोकने में कामयाब हो गए थे। लेकिन इसी बीच शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को धक्का मुक्की करते हुए देखा जाता है।
Shardul Thakur और Ravindra Jadeja के बीच धक्का मुक्की :-
भारतीय टीम के गेंदबाज़ इस अभ्यास मैच शानदार प्रदर्शन किये है, और शार्दुल ठाकुर भी लाजवाब लय में नजर आ रहे हैं। शार्दुल ठाकुर जब अपनी शानदार गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्हें अपना पहला विकेट मिला उसके बाद शार्दुल विकेट सेलिब्रेट करते हुए हुए जडेजा के पास पहुंचे क्यों की ये कैच जडेजा ने ही स्लिप में पकड़ा था तो जडेजा ने शर्दुल को धक्के दे दिए। और इसमें मजेदार बात ये है की ये सब मजाकिया अंदाज़ में हुआ है।
Top 5 Beautiful Women Cricketer जो अपनी सुंदरता से किसी भी एक्ट्रेस को दे सकती है मात
क्यूंकि 2021 IPL में दोनों खिलाडी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे तो साफतौर पर दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती भी है और ये धक्का मुक्की वाला जश्न मज़ाकिया अंदाज़ में किया गया है।
टीम इंडिया का अभी तक प्रैक्टिस मैच में प्रदर्शन :-
अगर बात करें अभ्यास मैच की तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले तैयारियों के नजरिये से देखें तो बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण मैच है। अभी तक बल्लेबाज़ी में ऋषभ पंत और श्रीकर भरत ने अर्धशतकीय पारी खेली है।