Virat Kohli Babar Azam Camparison T20 World Cup

T20 World Cup 2021 कोहली vs बाबर का खतरनाक आंकड़ा देखकर आप भी हो जायेगे हैरान

Indian Cricket Team ने ICC T20 World Cup से पहले अपने दोनों अभ्यास मैच एकतरफा अंदाज में जीत लिए हैं और अब उसका सामना पाकिस्तान से होगा। सभी की निगाह टी-20 के स्टार बल्लेबाज और दोनों टीमों के कप्तान पर भी रहेगी। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं विराट कोहली और बाबर आजम के आमने-सामने के इस खास आंकड़े पर।

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपने दोनों अभ्यास मैच एकतरफा अंदाज में जीत लिए हैं

1st अभ्यास Match :-

पहले अभ्यास मैच में भारत ने आसानी से इंग्लैंड को हराया 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत लिया।

2st अभ्यास Match :-

हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 153 रन के लक्ष्य को 13 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 60 रनों की शानदार पारी खेली।

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अपने दोनों अभ्यास मैच एकतरफा अंदाज में जीत लिए हैं और अब उसका सामना पाकिस्तान से होगा। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमें एक लंबे अंतराल के बाद 24 अक्तूबर को टी-20 के महासंग्राम में आमने-सामने होंगी। दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को इस मुकाबले का बेशब्री से इंतजार है। मैच के अलावा सभी की निगाह टी-20 के स्टार बल्लेबाज और दोनों टीमों के कप्तान पर भी रहेगी। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं विराट कोहली और बाबर आजम के आमने-सामने के इस खास आंकड़े पर।

Cricket News In Hindi

विराट और बाबर आज़म का अनुभव – 


भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास बहुत अच्छा अनुभव है और उन्होंने अपने नाम पर कई रिकार्ड्स भी दर्ज कराए हैं। हालांकि उन्हें अपना गुरु मानने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम भी उनसे इस मामले में पीछे नहीं हैं। दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन और रन बनाने की भूख उन्हें शीर्ष क्रिकेटरों पर शामिल करती है। यही कारण है कि आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में बाबर जहां दूसरे स्थान पर हैं तो वहीं विराट चौथे। लेकिन टी-20 अंतरराष्ट्रीय की रिकॉर्ड की बात करें तो विराट सर्वाधिक रन, सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। हालांकि विराट एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं जबकि बाबर ने 122 रनों की पारी खेली है। 

हमारे Youtube चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे –

बाबर ने हाल ही में सबसे तेज 7000 टी-20 रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा था। उन्होंने यह काम सिर्फ 187 पारियों में किया था, जबकि विराट ने इसके लिए 212 पारियों का सहारा लिया था। हालांकि टी-20 में दोनों ही खिलाड़ियों की औसत एक बराबर ही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *