T20 World Cup 2022 अख्तर ने आखिर क्यों कहा पहले ही राउंड में बाहर होगी पाकिस्तान जाने वजह
T20 World Cup 2022 के लिए पाकिस्तान टीम के Squad का ऐलान हो चुका है। इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो गए हैं, या फिर उन्हें स्टैंड बाय प्लेयर के लिस्ट में रखा गया है। इस टीम के अनाउंसमेंट के बाद ही कई सारे पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों का बड़ा बड़ा बयान सामने आ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 World Cup 2022 के लिए पाकिस्तान के Squad का ऐलान 15 सितंबर को कर दिया गया है, लेकिन इस Squad से कई सारे पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी काफी नाराज दिखाई पड़ रहे हैं यहां तक कि वह बोल रहे हैं कि पाकिस्तानी टीम पहले राउंड में ही T20 World Cup 2022 से बाहर हो जाएगी शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया कि अगर पाकिस्तान टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही राउंड में बाहर हो जाए तो कोई सरप्राइज वाली बात नहीं होगी क्योंकि टीम का सिलेक्शन है उसी तरह से किया गया है।
INDvsAUS T20I Series भारतीय टीम में हुई इन तीन धाकड़ गेंदबाज़ो की वापसी
16 अक्टूबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया में T20 World Cup 2022 के लिए पाकिस्तान टीम में काफी सारे उलटफेर देखने को मिले हैं इस फेरबदल से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर बिल्कुल नाखुश दिखाई पड़ रहे हैं। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच सकलेन मुश्ताक के ऊपर निशाना साधा है।
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा “एशिया कप 2022 फाइनल में पाकिस्तान हार के बाद पाकिस्तान टीम के मिडिल ऑर्डर में बदलाव के लिए एक मुद्दा था लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर और हेड कोच ने इसपे बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। शोएब अख्तर के मुताबिक पाकिस्तान में टीम बल्लेबाजी क्रम में फखर जमान को शामिल ना करना सबसे बड़ी गलती है।”
Legends League 2022 Schedule जाने Match Timing, Live Streaming और स्पेशल मुकाबले
शोएब अख्तर अपनी राय रखते हुए कहते हैं :-
“पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्या टीम सिलेक्ट की है, प्रॉब्लम मिडिल ऑर्डर थी लेकिन उन्होंने कहा कि हम कंसिस्टेंसी के साथ ऐसा डिसीजन करेंगे कि आपको बड़ा पसंद आएगा, मतलब हम लोग ऐसा बुरा डिसीजन लेंगे कि मिडिल ऑर्डर चेंज नहीं करेंगे। मैंने हजारों बार कहा है कि फखर ज़मान को पावर प्ले के छह ओवर खेलने का मौका दो ऑस्ट्रेलिया में गेंद उसे सूट करेगी लेकिन सिलेक्टर को तो बाबर आज़म को ही ऊपर रखना है”
इसके बाद शोएब अख्तर पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वशीम को फटकार लगाते हुए और अपने पूर्व साथी और मौजूदा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच सकलैन मुश्ताक पर निशाना साधते हैं। अंत में वह यह ये भी भविष्यवाणी कर देते हैं कि पाकिस्तान टीम को पहले राउंड में ही बाहर होना तय है।
हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे
और शोएब अख्तर कहते हैं
“जब चीफ सेलेक्टर औसत होगा तो उसके निर्णय भी औसत ही होंगे। सकलेन मुश्ताक ने आखिरी बार 2002 में क्रिकेट खेला था। मैं यह कहना नहीं चाहता क्योंकि वह मेरा दोस्त है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें टी-20 क्रिकेट के बारे में में कोई जानकारी है, मुझे नहीं लगता कि यह उनकी खूबी है। इस बीच मोहम्मद यूसुफ भी टीम में नहीं है अगर वह होते तो हमारी टीम बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर पाती युसूफ ड्रेसिंग रूम का बस एक शो पीस बनकर रह गए हैं। इफ्तिखार अहमद मिस्बाह 2 है। माशा अल्लाह रिजवान हमारे पास पहले से ही थे अब रिजवान के पास कंपनी के लिए इस प्रकार इफ्तिखार अहमद भी है हमें पूरा भरोसा है कि इस टीम के साथ हम पहले ही राउंड में बाहर हो जाएंगे।”
टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के T20 World Cup 2022 जीतना हो जायेगा मुश्किल
“मैं वास्तव में डरा हुआ हूं क्योंकि हमारी बल्लेबाजी में गहराई नहीं है हमारा कप्तान बाबर आजम भी इस प्रारूप के लिए बिल्कुल भी नहीं तैयार है। क्योंकि वह हमेशा क्लासिक कवर ड्राइव के की तलाश में रहता है और वो क्लासिक दिखना चाहता है।“
पाकिस्तान टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 घोषणा के बाद से अख्तर के साथ और कई अन्य पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ी ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं इसी क्रम में पूर्व पाकिस्तानी तेज बॉलर मोहम्मद आमिर ने भी अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर के जरिए जाहिर की है उन्होंने ट्विटर पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया – “चीप सेलेक्टोर की चीप सेलेक्शन”
T20 World Cup 2022 Pakistan Squad :-
Babar Azam (c), Shadab Khan (vc), Asif Ali, Haider Ali, Haris Rauf, Iftikhar Ahmed, Khushdil Shah, Mohammad Hasnain, Mohammad Nawaz, Mohammad Rizwan, Mohammad Wasim, Naseem Shah, Shaheen Shah Afridi, Shan Masood, Usman Qadir.