T20 World cup Terror attack: वर्ल्ड कप पर आतंकी हमले का खतरा, पाकिस्तान से मिली बड़ी चेतवानी
T20 World cup Terror attack: अमेरिका और वेस्टइंडीज में 1 जून 2024 से T20 वर्ल्डकप की शुरुआत होने वाली है। इसके पूर्व ही एक आश्चर्यचकित कर देने वाली खबर सामने आयी है की T20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर अब खतरा नजर आने लगा है क्यूंकि इस आयोजन अब आतंकी हमले की चेतावनी मिली है और यह चेतावनी पकिस्तान से आयी हुई है जबकि क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पूरी सुरक्षा देने का विश्वास दिया है।
T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून 2024 से होगी और 29 जून को फाइनल मैच खेला जायेगा टूर्नामेंट में सिर्फ 55 मुकाबले होंगे जिनमे से 40 मैच ग्रुप वाले होंगे तब उसके बाद सुपर 8 के मुकाबलों को खेला जायेगा टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन पहली बार इतने बड़े लेवल पर किया जा रहा है वहीं अमेरिका में भी पहली बार किसी ग्रैंड इवेंट का आयोजन होना तय हुआ है।
दिग्गज खिलाडी जिन्होंने IPL में किया खतरनाक प्रदर्शन लेकिन नहीं मिला T20 वर्ल्ड कप में जगह
T20 World cup Terror attack: वर्ल्ड कप को ISIS की ओर से भी मिली बड़ी चेतावनी
T20 World cup Terror attack:: क्रिकबज समाचार के अनुसार उत्तरी पकिस्तान में मौजूद ISIS -खोरासान की तरफ से वर्ल्ड कप के दौरान कैरेबियाई देशो को निशाना बनाने की धमकी मिली है आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की तरफ से दुनियाभर के बड़े आयोजनों को निशाना बनाने की धमकी दी गयी है जिसमे की टी 20 वर्ल्ड कप भी शामिल हैं कैरेबियन मीडिया के अनुसार वर्ल्ड कप पर खतरे की ख़ुफ़िया जानकारी आईएएस के मीडिया ग्रुप नाशिर पकिस्तान के द्वारा मिली है त्रिनिदाद एक्सप्रेस के अनुसार, नाशिर ए पकिस्तान आईएएस से जुड़ा एक प्रोपोगेंडा चैनल है।
T20 World cup Terror attack: वही क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ली है बोर्ड के सीईओ ज्वांनी ग्रेव्स ने क्रीकबज़्ज़ से बातचीत के समय कहा :-
“हम मेजबान देश और शहरो से लगातार अपना संपर्क बनाये हुए है हर एक दशा पर हमारी नजर बनी हुई है हम पूरी तरह से योजना बना रहे है ताकि आने वाले किसी भी जोखिम से बचा जा सके”
इस वजह से रिंकू सिंह को नहीं मिली T20 World Cup 2024 के टीम में जगह – खुद रोहित शर्मा ने बताया
त्रिनिदाद डेली एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आइलैंड के प्रधानमंत्री केथ राली ने कहा की: “सुरक्षा एजेंसीज वर्ल्ड कप के संभावित खतरे से पूरी तरह निपटने की व्यवस्था में लगी हुई है बारबाडोस के रीजनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स भी आईसीसी इवेंट पर संभवित खतरे को मैनेज करते नजर आये है।”
ड्रीम 11 विनिंग टीम के लिए यहाँ क्लिक करे अभी तक 16 लोग IPL 2024 में करोड़पती बन चुके है