Urvashi Rautela Rishabh Pant इतना सब कुछ होने के बाद उर्वशी ने पूरी दुनिया के सामने मांगी माफ़ी देखें वीडियो
पिछले कुछ दिनों से Urvashi Rautela Rishabh Pant का सोशल मीडिया पर काफी कंट्रोवर्सी देखने को मिल रहा है। दरअसल कुछ समय पहले Urvashi Rautela के एक इंटरव्यू का एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। जिसमें Urvashi Rautela Rishabh Pant के बारे में काफी कुछ कहते हुए दिखाई पड़ती हैं, वही उसके तुरंत बादRishabh Pant अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाकर अपनी सफाई देते हुए दिखाई पड़ते हैं लेकिन कुछ ही मिनटों में Rishabh Pant अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी हटा देते हैं।
Virat Kohli 71 Century के बाद कहीं 5 बातें जो फैंस के दिल को छू लेगी
Urvashi Rautela Rishabh Pant Controversy :-
दरअसल Urvashi Rautela अपने एक इंटरव्यू में कहते हुए नजर आती हैं कि – “एक बार Rishabh Pant मुझसे मिलने के लिए 10 घंटे तक इंतजार कर रहे थे और काफी बार हमें कॉल भी किया था” Urvashi Rautela आगे कहती हैं कि “मैं शूट के बाद काफी थकी हुई थी और सो गई थी इसीलिए मैं कॉल नहीं रिसीव कर पाए हालांकि बाद में मैंने कॉल बैक किया और मुंबई में मिलने को कहा इसके बाद हम मुंबई में मिले थे” जैसे ही यह क्लिप वायरल होती है Rishabh Pant अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी डालते हैं जिसमें ऋषभ पंत लिखते हैं – “आजकल कुछ लोग पॉपुलर होने के लिए किसी भी इंटरव्यू में कुछ भी बोलने लगते हैं बस लोग कुछ भी बोल कर खुद को फेमस करना चाहते हैं #pichachodobahan #jhoothkibhikuchhadhotihai”
इस स्टोरी के तुरंत बाद Urvashi Rautela भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी डालती हैं उसमें लिखती हैं – “छोटू भैया क्रिकेट पर ध्यान दो क्योंकि मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो कोई भी आकर बदनाम कर देगा #rakshabandhanmubarakho” यहाँ Urvashi Rautela ऋषभ पंत का कंट्रोवर्सी समाप्त नहीं होता है इसके तुरंत ही बाद एशिया कप में होने वाले मैच में Urvashi Rautela टीम इंडिया को चीयर करती हुई दिखाई पड़ती है इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर वह वायरल हो जाती हैं और सोशल मीडिया के जरिए ट्रेंड करने लगती हैं।
Veda Krishnamurthy Love Story दो क्रिकेट प्लेयरों ने किया प्यार का इजहार
Urvashi Rautela Naseem Shah Controversy :-
यहां पर Urvashi Rautela Rishabh Pant का Controversy खत्म हो जाता है लेकिन इसके बाद Urvashi Rautela फिर से एक कंट्रोवर्सी कर बैठती हैं वह अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ नसीम शाह के वीडियो के साथ अपना भी वीडियो एक रोमांटिक गाने पर एडिट करके डालती हैं इसके बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती है। लेकिन जब नसीम शाह से Urvashi Rautela के बारे में इंटरव्यू में पूछा जाता है तो कहते हैं कौन उर्वशी रौतेला मैं कोई उर्वशी रौतेला को नहीं जानता इसके बाद Urvashi Rautela अपने इंस्टाग्राम पर फिर से एक स्टोरी डालती हैं और लिखती हैं कि –
“मेरी इंस्टाग्राम हैंडल करने वाली टीम एक क्यूट सी वीडियो एडिट करके डाली थी इसमें हमें नहीं पता था कि इतना कॉन्ट्रोवर्सी होने वाला है और मैं भी किसी नसीम शाह को नहीं जानती हूं” खैर इसके बाद कुछ नहीं होता है लेकिन Instant Bollywood के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक रील पब्लिश किया जाता है जिसमें वह ऋषभ पंत को सॉरी बोलती हुई दिखाई पड़ती है।
देखें Urvashi Rautela का Sorry वाला वीडियो :-
टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के T20 World Cup 2022 जीतना हो जायेगा मुश्किल
वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है रिपोर्टर पूछता है आप मिस्टर RP के बारे में क्या कहना चाहेंगी तो उर्वशी रौतेला पहले तो कहती हैं कुछ नहीं लेकिन फिर बाद में कहते हैं सॉरी आई एम सॉरी और इस वीडियो से एक बार फिर Urvashi Rautela और Rishabh Pant सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।