Veda Krishnamurthy Love Story दो क्रिकेट प्लेयरों ने किया प्यार का इजहार

दो क्रिकेट प्लेयरों ने किया प्यार का इजहार हम बात कर रहे हैं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर Veda Krishnamurthy  और कर्नाटका के Arjun Hoysala की अभी हाल ही में इन दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने फैन को बताया है कि अब ये दोनों एक हो चुके हैं हालांकि इससे पहले Veda Krishnamurthy Love Story के बारे में किसी को भी पता नहीं था। Arjun और Veda Krishnamurthy ने इंस्टाग्राम पर पिक्चर शेयर करके  इसकी जानकारी शेयर की है। 

Veda Krishnamurthy love story picture

IPL 2023 AB de Villiers करेंगे वापसी ? खुद विराट कोहली ने बताया  

भारतीय महिला क्रिकेटर Veda Krishnamurthy Love Story :-

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर Veda Krishnamurthy इस समय काफी चर्चाओं में बनी हुई है हालांकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम T20 सीरीज के लिए इंग्लैंड गई हुई है, लेकिन वेदा कृष्णमूर्ति इस दौरे पर नहीं गई है लेकिन फिर भी वह काफी सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में अभी Veda Krishnamurthy और कर्नाटक के रणजी क्रिकेटर Arjun Hoysala ने अपने इंस्टाग्राम पे पहाड़ों के बीच खूबसूरत वादियों का फोटो शेयर करते हुए जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर वेदा कृष्णमूर्ति को इस खूबसूरत वादियों में Arjun Hoysala ने  घुटनों के बल बैठकर वेदा कृष्णमूर्ति को प्रपोज किया और जवाब में वेदा कृष्णमूर्ति भी हाँ कर बैठी और इस तरह से Veda Krishnamurthy Love Story परवान चढ़ रहा है। 

Veda krishnamurthy

Veda Krishnamurthy Arjun Hoysala Romantic Pictures :-

क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं

Veda Krishnamurthy और Arjun Hoysala पहाड़ों के बीच वादियों में एक दूसरे को प्रपोज किया और वेदा ने हामी भरी इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को रिंग पहनाया और गले लग कर कर कुछ पिक्चरें क्लिक करवाई और इंस्टाग्राम पे अपने फैंस के साथ साझा किया। फैंस को वेदा का ये रिएक्शन काफी पसंद आ रहा है। इसके बाद और कई महिला क्रिकेटरों ने वेदा को और Veda Krishnamurthy Love Story को बधाई देते हुए आगे की जिंदगी के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं भी दी। 

Arjun Hoysala with Veda Krishnamurthy

Jonny Bairstow के साथ हुआ दर्दनाक हादसा 

Arjun HoysalamVeda Krishnamurthy Love Story Instagram Post कैप्शन :-

अर्जुन अपने इंस्टाग्राम में अपने कुछ रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखते है – “और उसने हां कर दिया है”  प्रपोजल के वक्त Veda Krishnamurthy यह बिल्कुल भी यकीन नहीं कर पा रही थी लेकिन फोटो में दोनों कपल काफी खुश और गले लग कर कुछ पिक्चरें क्लिक करवाई और इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए साझा किया है। 

Veda Krishnamurthy ring

Arjun Hoysala Veda Krishnamurthy Cricket Career :-

Veda Krishnamurthy के क्रिकेट कैरियर की बात करें तो वेदा ने 2011 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और अभी तक वेदा ने 76 T20 मैच और 48 वनडे मैच खेल चुकी हैं। Veda Krishnamurthy एक मिडिल ऑर्डर बैट्समैन और बॉलिंग भी कर लेती हैं वेदा ने टीम इंडिया को कई बार अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से मैच भी जिताया है अगर Arjun Hoysala के क्रिकेट कैरियर की बात करें तो यह बाएं हाथ के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज हैं यह 2016 में कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था और ये कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी अपना जलवा काफी बिखेर चुके हैं हालांकि Veda Krishnamurthy काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रही है।  

टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के T20 World Cup 2022 जीतना हो जायेगा मुश्किल 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *