Virat Kohli 34 Birthday जानिए विराट के हजारों में से कुछ अनोखे रिकॉर्ड जिन्हे शायद ही कोई तोड़ पाए 

5 नवंबर Virat Kohli का आज 34वा बर्थडे है। मतलब कि Virat Kohli आज 34 साल के हो चुके हैं यह बल्लेबाज टीम इंडिया का ही नहीं बल्कि विश्व का स्टार बल्लेबाज है। अगर मौजूदा समय के बल्लेबाजों में देखें विराट कोहली के रिकॉर्ड के आसपास कोई भी बल्लेबाज विश्व में मौजूद नहीं है। फिलहाल विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में हो रहे T20 World Cup में तीन नाबाद अर्धशतक की बदौलत T20 World Cup टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी है। इसीलिए Virat Kohli 34 Birthday कुछ और खास भी हो रहा है।

Virat Kohli 34 Birthday :-

T20 World Cup 2022 में अभी तक Virat Kohli 220 रन बनाकर टॉप पर चल रहे हैं। और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले भारत के आखरी सुपर 12 मैच INDvsZIM से 1 दिन पहले यह स्टार बल्लेबाज 5 नवंबर को अपना 34 वां जन्मदिन मना रहा है।

Top 10 T20 World Cup Record जिन्हे तोड़ने के बेहद करीब है विराट, रोहित और बटलर

Virat Kohli T20 World Cup 2022 :-

विराट कोहली T20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक 4 सुपर 12 मैचों में तीन मैचों में नाबाद अर्धशतक बनाने के बाद विराट कोहली इस टूर्नामेंट में 220 रन बनाकर टॉप फॉर्म में चल रहे हैं। Virat Kohli ने भारत के चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तानी टीम के खिलाफ पहले तो नाबाद 82 रन की पारी खेलकर भारत को मैच जीताया इसके बाद वह नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी 62 और 64 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। Virat Kohli अब तक 220 रन बनाकर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं।

वैसे तो Virat Kohli के नाम हजारों रिकॉर्ड दर्ज है लेकिन आज Virat Kohli 34 Birthday के दिन हम ऐसे कुछ रिकार्डों की बात करेंगे जो शायद ही कभी टूट सके इस रिकॉर्ड के आस पास कोई दूसरा बल्लेबाज आप आए तो आइए देखते हैं विराट कोहली के ऐसे कौन कौन से रिकॉर्ड है।

1. T20 World Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले :-

Virat Kohli अब दुनिया के ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जो T20 World Cup के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं। Virat Kohli ने अपने T20 वर्ल्ड कप के कैरियर में अभी तक 1065 रन बना चुके हैं। और अभी भी वह अपने इस शानदार फॉर्म से गुजर चुके हैं तो साधारण सी बात है कि विराट कोहली अभी इसमें और काफी रन जोड़ सकते हैं।

2. विराट कोहली एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 8000, 9000, 10,000, 11000 और 12000 रन तक पहुंचने वाले बल्लेबाज विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज है। जो इतने रन तक पहुंचने में सबसे कम पारियों का उपयोग किया है यह सबसे कम पारियों में उन्होंने इतने हजार रनों का आंकड़ा छुआ है। शायद ही ऐसा कोई बल्लेबाज होगा जो Virat Kohli 34 Birthday के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

3. T20 में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड :-

विराट कोहली अभी तक अपने T20I कैरियर में 7 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का रिकॉर्ड जीत चुके हैं। अगर और बल्लेबाजों की बात करें तो 7 मैन ऑफ द मैच जीतने में बल्लेबाजों का कैरियर खत्म हो जाता है लेकिन Virat Kohli ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सात बार T20 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का रिकॉर्ड जीता है। अभी तक इतनी बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का रिकॉर्ड किसी भी बल्लेबाज ने नहीं जीता है।

4. Virat Kohli T20 में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच जीतना :-

विराट कोहली अभी तक अपने पूरे T20I कैरियर में 15 मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीत चुके हैं। और 7 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीत चुके हैं। अभी तक इस रिकॉर्ड के आसपास कोई बल्लेबाज नहीं है और शायद ही यह रिकॉर्ड विराट कोहली का कोई तोड़ पाए।

5. Virat Kohli 34 Birthday में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं विराट कोहली अभी तक अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 3932 रन बना चुके हैं। जो कि किसी भी क्रिकेटर द्वारा T20I अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन है।

6. Virat Kohli T20I में सबसे ज्यादा कैरियर औसत बल्लेबाजी विराट कोहली अभी तक अपने T20I के करियर में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाए हैं विराट कोहली ने अपने t20 करियर में 3932 रन 53.13 के औसत से बनाए हैं जो कि इस रिकॉर्ड के आस पास भी कोई बल्लेबाज नहीं है और शायद ही इस रिकॉर्ड को कोई बल्लेबाज तोड़ पाए।

7. विराट कोहली T20I में मात्र 81 पारियों में 3000 रन का आंकड़ा छूना, विराट कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज है जो मात्र 81 पारियों में अपने T20I अंतरराष्ट्रीय करियर में 3000 रन का आंकड़ा छू लिया है अभी तक ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है।

8. Virat Kohli इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो अंतरराष्ट्रीय T20I कैरियर में अभी तक 37 अर्धशतक लगा चुके हैं। अभी तक ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं है जो अंतरराष्ट्रीय कार्य में 37 या इससे ज्यादा अर्धशतक लगाया हो।

9. वनडे मैचों में विराट कोहली के नाम एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है विराट कोहली ने वनडे मैचों में वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक लगा चुके हैं। अभी तक ऐसा कारनामा विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है।

10. अपने इस Virat Kohli 34 Birthday में भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा 68 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय कप्तान है। विराट कोहली जो 68 मैचों में भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट कप्तानी किए हैं।

11. विराट कोहली एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जो भारत के लिए लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए वनडे में उन्होंने सर्वाधिक 26 शतक लगाए हैं। इसीलिए विराट को चेज़ मास्टर भी कहा जाता है।

12. विराट कोहली ने अपने कप्तानी के समय में टेस्ट में सर्वाधिक जीत भी हासिल किए हैं। विराट कोहली ने अपने टेस्ट कप्तानी के कार्य में सर्वाधिक जीत हासिल करते हुए कुल 40 टेस्ट मैचों में जीतने का रिकॉर्ड बनाया है।

13. विराट कोहली एकमात्र ऐसे भारतीय टेस्ट कप्तान है जो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीते हुए हैं इससे पहले यह कारनामा कोई भी भारतीय कप्तान नहीं कर पाया था।

14. विराट कोहली के यह कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जो शायद ही कोई बल्लेबाज या कप्तान तोड़ पाए लेकिन एक बार फिर से Virat Kohli 34 Birthday को अपने आने वाले मैचों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं और ऐसे ही वह भारत का नाम रोशन करते रहे आप कमेंट में जरूर बताएं कि विराट कोहली का कौन सा रिकॉर्ड आपको सबसे ज्यादा पसंद आया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *