विराट-अश्विन के रिश्तों में दरार, इसलिए ऑफ​ स्पिनर को प्लेइंग XI में नहीं मिल रही जगह

पूर्व क्रिकेटर का हैरानी भरा बयान; बोले- विराट-अश्विन के रिश्तों में दरार, इसलिए ऑफ​ स्पिनर को प्लेइंग XI में नहीं मिल रही जगह

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में लगातार दो हार झेलने के बाद Indian Team की प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठने लगे हैं। भारत को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने 10 विकेट से पीटा था जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के हाथों उसे 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। दो हार के बाद भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। टीम की हार के बाद कप्तान VIrat Kohli की भी काफी आलोचना हो रही है। साथ ही दोनों मैच में अनुभवी ऑफ​ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग XI में मौका नहीं मिलने को लेकर भी क्रिकेटर्स कोहली और टीम की आलोचना कर रहे हैं।

हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने इस मामले में एक हैरानी भरा दिया है। कॉम्पटन का मानना है कि कोहली और अश्विन के बीच के रिश्ते में खटास के कारण अनुभवी ऑफ​ स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल रहा है। 

हमारे Youtube चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

कॉम्पटन ने भारत की हार के बाद ट्वीट करते हुए लिखा,

Cricket News In Hindi

‘मुझे नहीं समझ आ रहा है कि कैसे कप्तान विराट कोहली के साथ अनफ्रेंडली रिलेशन के कारण अश्विन को टीम में जगह नहीं मिल रही। क्या आपको लगता है कप्तानों को इतनी पॉवर मिलनी चाहिए।’

अश्विन की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका

अश्विन की चार साल बाद लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में वापसी हुई है, लेकिन आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले दोनों मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में नहीं खिलाया गया। उनकी जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को दोनों मैचों में शामिल किया गया। लेकिन चक्रवर्ती का विकेटों का खाता अभी खुला नहीं है

असगर अफगान ने अपने आखिरी मैच में भावुक होकर बताये वो किस वजह से लिए सन्यास :-

इससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ खेली टेस्ट सीरीज के दौरान भी अश्विन को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया था। भारत ने इस दौरान चार टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। हाल में ऐसी खबरें आई थी कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद जिस खिलाड़ी ने सचिव जय शाह से विराट कोहली के रवैये को लेकर शिकायत की थी वो अश्विन ही थे। हालांकि बाद में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के नाम भी सामने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *