क्या विराट कोहली Asia Cup 2022 में इस खास किस्म के बल्ले से वापसी कर पायंगे जाने विशेषता

Asia Cup 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होगी और वही Asia Cup की सबसे बड़े मुकाबले की बात करें तो 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज Virat Kohli का फॉर्म पिछले कुछ समय से  निराशाजनक रहा है। अगर Virat Kohli के आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक की बात करें तो Kohli  ने अपना आखिरी शतक 2019 में लगाया था। और उसी के बाद से विराट कोहली के फॉर्म में काफी गिरावट आई है। 

Virat Kohli Practice

Asia Cup 2022 :-

एशिया कप 2022 27 अगस्त से स्टार्ट होगा और वही 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का एक महा मुकाबला होगा जिसमें दोनों टीमें मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगी लेकिन अगर Kohli की बात करें तो Virat Kohli को पिछले दो सीरीज में वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे की सीरीज में आराम दिया गया था। हालाँकि Virat Kohli Asia Cup 2022 में वापसी कर रहे हैं और फैंस को यही आशा होगी कि वह एक बार फिर से King Kohli बनकर वापसी करें। और विराट कोहली के साथ साथ KL Rahul भी चोट से वापसी कर रहे है देखना ये होगा की क्या KL Rahul Asia Cup 2022 में अपनी लय पकड़ पाते हैं या नहीं। 

Virat Kohli with Football

आखिर क्यों पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर का वायरल हो रहा वीडियो 

विराट कोहली को पिछले दौरे में England के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था। जहां पर उन्होंने दो वनडे और दो T20 मुकाबले खेले थे।  लेकिन वहां भी Virat Kohli का बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया। लेकिन अब वक्त आ गया है Asia Cup 2022 का और विराट कोहली Asia Cup 2022 के लिए यूएई रवाना कर चुके हैं। और फैंस को आशा है कि विराट कोहली Asia Cup 2022 में एक बार फिर से King Kohli बनकर बल्लेबाजी करेंगे। 

Virat Kohli Net Session

Virat Kohli का Special Bat :-

टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के T20 World Cup 2022 जीतना हो जायेगा मुश्किल 

आपको बता दें कि Virat Kohli Asia Cup 2022 में एक स्पेशल गुणवत्ता वाले Bat का इस्तेमाल करेंगे। यह Bat एक स्पेशल गोल्ड विजार्ड गुणवत्ता वाला Bat है। इसका इस्तेमाल Virat Kohli यूएई में होने वाले Asia Cup 2022 में करेंगे। इस खास Bat की जानकारी स्पोर्ट्स लॉन्चपैड के यूट्यूब चैनल पर साझा की गई है। उस वीडियो में बताया गया है कि यह बैट एक शानदार अंग्रेजी बिलो लकड़ी से बनाया गया है।  और उसके प्राइस के बारे में भी बताया गया है इसकी कीमत कम से कम ₹22000 तक है। अगर बात करें Asia Cup फाइनल मुकाबले की तो यह 11 सितंबर को खेला जाएगा। तो देखने वाली बात यह होगी की विराट कोहली इस खास बैट से वापसी कर पाते हैं या नहीं। 

क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं

Virat Kohli Special Bat Photo :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *