देखें Virat, Rohit और Hardik की सैलरी सूर्यकुमार यादव के लिए आई बड़ी खुशखबरी

सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के लिए इस साल एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, गुप्त सूत्रों से पता लगा है कि इन तीनों ही प्लेयरो को बीसीसीआई प्रमोशन दे सकता है। यह प्रमोशन उनके बीसीसीआई के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होगा। इस साल इन तीनों खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी रही है इसलिए बीसीसीआई इनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में चेंज कर के उनको प्रमोशन दे सकता है। अब यह जान लेते हैं कि यह खिलाड़ी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किस ग्रेड में आते हैं ? इनको कितनी सैलरी मिलती है ? किस ग्रेड में कौन कौन से खिलाड़ी पहले से मौजूद हैं ? बीसीआई का सैलरी स्ट्रक्चर क्या है ? और किस किस डेट को कितनी कितनी सैलरी मिलती है ? इनको किस आधार पर प्रमोशन दिया जाएगा ? और BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन लेने के लिए क्या-क्या प्रावधान है।

Shubhman, Hardik और Suryakumar का हो सकता है प्रमोशन :-

सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के इस साल के परफॉर्मेंस को देखते हुए इस साल उनको एक अच्छा तोहफा मिल सकता है, गुप्त सूत्रों से पता लगा है कि बीसीसीआई इन तीनों खिलाड़ियों के सेंट्रल कांटेक्ट को बढ़ा सकती है और उनको अपनी वर्तमान ग्रेड से प्रमोट किया जा सकता है। पहले हम समझ लेते हैं कि बीसीसीआई की कितनी ग्रेड है ?और उनके क्या-क्या विशेषताएं हैं ?

IPL 2023: अश्विन ने बताया CSK इन तीन खिलाड़ियों को अपने खेमे में जरूर शामिल करना चाहेगी

BCCI की Central Contract Grade क्या होती हैं ?

बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बीसीसीआई और खिलाड़ी के बीच हुआ समझौता होता है जिसमें उस खिलाड़ी की ग्रेड और सालाना मिलने वाली सैलरी/फीस का वर्णन होता है।

तो सबसे पहले देखते हैं बीसीसीआई में कुल कितने ग्रेड हैं और उन ग्रेड में आने वाले खिलाड़ियों को कितनी सैलरी मिलती है। बात करें बीसीसीआई के ग्रेड की तो बीसीसीआई में कुल 4 ग्रेड हैं जिसमें A+, A, B, C है।

A+ ग्रेड में आने वाले खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ की सैलरी दी जाती है। इसके बाद है ग्रेड A जिसमें आने वाले खिलाड़ियों को साल में 5 करोड की फीस दी जाती है। फिर आता है ग्रेड B जिसमें आने वाले खिलाड़ियों को सालाना 3 करोड़ की फीस दी जाती है और सबसे लास्ट में आता है ग्रेड C जिसमें आने वाले खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड़ की सैलरी दी जाती है।

BCCI के Central Contract Grade के अनुसार किस Grade में कितनी सैलरी मिलती है ?

Grade Player Salary
A+7 करोड़
A5 करोड़
B3 करोड़
C1 करोड़

सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, और शुभमन गिल बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के C ग्रेड में आते हैं, अभी उनको सालाना 1 करोड की फीस दी जाती है। और सूत्रों से अभी खबर आ रही है कि इन तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ग्रेड B में प्रमोट कर सकता है। तो चलिए अब देखते हैं कि बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों की ग्रेड में प्रमोशन किस आधार पर मिलती है।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

BCCI खिलाड़ियों का प्रमोशन किस आधार पर करता है ?

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों को सालाना ग्रेड पे करती हैं। इनमें वह उनकी परफॉर्मेंस, रैंकिंग, एवरेज, इकोनॉमी, स्ट्राइक रेट और बहुत सारी बातों को ध्यान में रखते हुए उनको ग्रेड में रखा जाता है।

BCCI Grade Type (बीसीसीआई ग्रेड प्रकार) :-

  • BCCI A+ Grade 
  • BCCI A Grade 
  • BCCI B Grade
  • BCCI C Grade

BCCI A+ Grade :-

बीसीसीआई के A+ Grade में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेल रहे हो। जैसे की टेस्ट, वनडे क्रिकेट और T20I क्रिकेट

BCCI A Grade :-

आमतौर पर ग्रेड A में उन्हीं खिलाड़ियों को रखा जाता हैं जो टेस्ट क्रिकेट के साथ साथ कम से कम एक वाइट बॉल का फॉर्मेट खेल रहे हो टेस्ट क्रिकेट के साथ वनडे क्रिकेट या फिर टेस्ट क्रिकेट के साथ T20I क्रिकेट।

BCCI B Grade :-

बीसीसीआई के B ग्रेड में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जो ओडीआई और T20 के साथ-साथ कभी-कभी टेस्ट मैच भी खेलते हों।

BCCI C Grade :-

बीसीसीआई के C ग्रेड में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में से ज्यादातर एक ही फॉर्मेट खेल रहा हो। इसी वजह से सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल को C ग्रेड में रखा गया था। और हार्दिक पांड्या को पिछले साल उनके खराब परफॉर्मेंस की वजह से उनकी ग्रेड का डिमोशन करके उनको B से C ग्रेड में डाल दिया गया था।

किस खिलाड़ी को किस ग्रेड में रखा गया है ?

आइये देख लेते हैं कि बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की किस किस ग्रेड में कौन-कौन से खिलाड़ी आते हैं –

A+ Grade :-

बीसीसीआई की A+ ग्रेड में सिर्फ तीन  खिलाड़ियों को रखा गया है जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह आते हैं उनको सालाना 7 करोड़ की फीस दी जाती है।

Player Salary
Virat Kohli 7 करोड़
Rohit Sharma7 करोड़
Jasprit Bumrah7 करोड़

A Grade :-

बीसीसीआई की A ग्रेड में पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया जिसमें रविचंद्रन अश्विन, के एल राहुल, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी को सालाना 5 करोड़ की सैलरी दी जाती है।

Player Salary
Ravichandran Ashwin5 करोड़
KL Rahul5 करोड़
Ravindra Jadeja 5 करोड़
Rishabh Pant 5 करोड़
Mohammad Shami 5 करोड़

B Grade :-

इसके बाद बीसीसीआई के ग्रेड B में सात खिलाड़ियों को रखा गया है जिसमें अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा। जिनको सालाना 3 करोड़ की सैलरी मिलती है।

Player Salary
Axar Patel 3 करोड़
Ishant Sharma 3 करोड़
Mohammad Siraj 3 करोड़
Shardul Thakur 3 करोड़
Ajinkya Rahane 3 करोड़
Shreyas Iyer 3 करोड़
Cheteshwar Pujara 3 करोड़

C Grade :-

बीसीसीआई की लास्ट ग्रेड C में जिसमें आने वाले सभी खिलाड़ियों को सालाना 1 करोड की फीस दी जाती है जिसमें शामिल है मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, हनुमा बिहारी, रिद्धिमान साहा और वॉशिंगटन सुंदर इस ग्रेड में शामिल है इन खिलाड़ियों को 1 करोड़ रूपए की सैलरी दी जाती है।

Player Salary
Mayank Agarwal 1 करोड़
Shubhman Gill 1 करोड़
Suryakumar Yadav 1 करोड़
Deepak Chahar 1 करोड़
Yuzvendra Chahal 1 करोड़
Umesh Yadav 1 करोड़
Shikhar Dhawan 1 करोड़
Hardik Pandya 1 करोड़
Hanuma Vihari 1 करोड़
Riddhiman Saha 1 करोड़
Washington Sundar 1 करोड़

MS Dhoni के IPL कैरियर 3 ऐसी खतरनाक पारियां जो शायद ही आपने देखा हो

प्रमोशन का आधार :-

इस साल यानी 2022 में शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव इन तीनों खिलाड़ियों को सी ग्रेड से बी ग्रेड में प्रमोट किया जा सकता है बात करें हार्दिक पांड्या की तो हार्दिक पांड्या ने इस साल में कुछ सीरीज में कप्तानी भी की है और उसने अपना परफॉर्मेंस भी बहुत ही अच्छा दिया है। तो उनका B ग्रेड में प्रमोशन तय माना जा रहा है और इसी प्रकार सूर्यकुमार ने भी T20I और ODI में अपना परफॉर्मेंस बहुत अच्छा दिया है।

और उन्होंने अपना T20I में आईसीसी रैंकिंग भी 1 प्राप्त कर लिया है, इस कारण उनको भी सी ग्रेड से प्रमोशन देकर बी ग्रेड में रखा जा सकता है और बात करें शुभमन गिल की तो वह ODI और T20I के साथ-साथ टेस्ट मैच में खेलना शुरू कर दिए हैं जिनमें शुभमन गिल अच्छा परफॉर्ममेंस दे रहे हैं इसलिए उनको उसको भी C ग्रड से प्रमोशन देकर ग्रेड B में प्रमोट किया जा सकता है। 

डिमोशन का आधार :-

इस खबर के साथ गुप्त सूत्रों से यह भी पता लग रहा है कि कुछ खिलाड़ियों को इस बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है जैसे कि अजिंक्य रहाणे जोकि इंडिया टीम के आने वाले मैचों में नहीं दिख रहे हैं और उन्होंने बीते हुए साल में भी बहुत ही कम मैचों में भाग लिया था। अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम में जगह अब खतरे में है। इसलिए माना जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा सकती है।

इसके साथ यह भी खबर आ रही है कि इंडिया टेस्ट क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इशांत शर्मा जो कि Grade B में आते हैं शायद ही अब इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेल पाएंगे वह टेस्ट के फ्यूचर सीरीज में नहीं दिख रहे हैं इसकी वजह से फ्यूचर प्लान में ना होने के कारण उनको BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है। इन दो खिलाड़ियों के अलावा भी भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको इस साल बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अलविदा टाटा बाय बाय कहना पड़ सकता है।

ऐसे ही क्रिकेट ख़बरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर क्रिकेट रील्स और पोस्ट देखने के लिए आप हमारे लिए इंस्टाग्राम पर विजिट कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें टैग करके ट्विटर (@cricketwala22) पर भेज सकते हैं आपको 30 मिनट के अंदर जवाब मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *