WTC के अगले सीजन के लिए आये नए नियम क्या ये नया नियम WTC के लिए अच्छा है ?

World Test Championship का पहला सीजन New Zealand ने अपने नाम किया लेकिन अब World Test Championship के दूसरे सीज़न के नए नियम आ चुके है| ICC ने नए नियमो का ऐलान कर दिया है| और इस बार World Test Championship 2021-2023 तक खेली जाएगी और दूसरे सीज़न में क्या क्या हुए है बदलाव आइये हम आपको बताते है अपनी इस रिपोर्ट में

ICC ने World Test championship के दूसरे सीज़न का ऐलान कर दिया है ये नया सीज़न 2021-2023 तक खेला जायेगा| भारत और इंग्लैंड के बीच अगस्त से खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज से शुरू होगा World Test Championship का दूसरा सीज़न| ICC ने इसके साथ ही World Test Championship के दूसरे सीज़न के लिए पॉइंट सिस्टम का भी ऐलान कर दिया है| World Test Championship के दूसरे सीज़न में सभी टीमों की सीरीज़ पहले से तय है| हाँलाकि ICC ने अबतक ये नहीं बताया है की दूसरे सीज़न का फाइनल कहाँ पर खेला जायेगा और इसकी तारीख क्या होगी| ICC ने बताया है की World Test Championship के दूसरे सीजन के तहत सभी मैचों के एक सामान अंक होंगे|

World Test Championship के दूसरे सीजन का Point System :-

  • जीत :- 12 अंक
  • टाई :- 6 अंक
  • ड्रा :- 4 अंक
  • हार :- 0 अंक

एक मैच में जीत हासिल करने पर 12 अंक मिलेंगे| मैच ड्रा होने पर दोनों टीमों को 4 – 4 अंक मिलेंगे| वहीं मैच टाई होने के समय में दोनों टीमों को 6 – 6 अंक बाँट दिए जायेंगे| पिछले सीजन में मैच ड्रा होने पर जीत के आधे अंक मिलते थे लेकिन इस बार ड्रा की स्थिति में एक तिहाई अंक ही मिलेगा लिहाजा टीमें ड्रा की जगह जीतने पर ज्यादा जोर देगी |

और पढ़े :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *