Shreyas Iyer Ashweenee Aher ने बताया मेरे साथ ये किये होते तो शतक मार देते
जैसा कि आपको पता होगा कि अभी कुछ दिन पहले तक Rishabh Pant और Urvashi Rautela का सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी हो रहा था। Rishabh Pant और उर्वशी का तो फिलहाल कंट्रोवर्सी थम गया है लेकिन सोशल मीडिया पर अब Shreyas Iyer Ashweenee Aher ने एक खास नसीहत दी है तो आइए देखते हैं कि वह खास नसीहत क्या है –
दीपक हुड्डा ने तोड़ा जसप्रीत बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड देखें रिपोर्ट Hindi Cricket News
INDvsNZ T20I Series के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 65 रनों से न्यूजीलैंड को एक बड़ी मात दी है वही इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 111 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का हौसला अस्त पस्त कर डाला और काफी लंबे वक्त के बाद टीम में वापसी करने वाले मिडिल आर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था लेकिन Shreyas Iyer अपने बल्ले से कुछ खास कमाल दिखाने में नाकामयाब रहे और हिट विकेट आउट होकर सस्ते में पवेलियन लौट गए जिसके बाद Shreyas Iyer के इस प्रदर्शन के बाद Ashweenee Aher बॉलीवुड हसीना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए Shreyas Iyer के मजे ले लिए।
Ashweenee Aher ने लिए Shreyas Iyer के मजे :-
इंडियन टीम के मिडिल ऑर्डर की रीढ़ कहे जाने वाले Shreyas Iyer हिट विकेट से अपना विकेट गंवाने को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। आपको बता दें INDvsNZ T20I Series के दूसरे मैच में Shreyas Iyer मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए और वही टीम इंडिया के 360 डिग्री बल्लेबाज कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने 111 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल Shreyas Iyer Ashweenee Aher ने श्रेयस अय्यर की खराब बल्लेबाजी का मजा लेते हुए अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर किया है जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है “Shreyas Iyer अगर मैच से पहले मेरे साथ कॉफी पी लेता तो वह भी सूर्यकुमार यादव की तरह शतक मारता” जिस पर क्रिकेट फैंस काफी मजेदार – मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Ashweenee Aher (अश्वनी अहीर) अपने हॉट अवतार से सुर्खियों में बनी रहती है :-
हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे
Shreyas Iyer Ashweenee Aher सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और वह अक्सर अपनी सिजलिंग की तस्वीरें शेयर किया करती है यह अपनी हर तस्वीर से अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन करती है और उनका ध्यान भी काफी ज्यादा आकर्षित करती रहती है। औरअश्वनी अहीर का यह बोल्ड अंदाज से फैंस को काफी ज्यादा पसंद भी आता है। इसी बीच Ashweenee Aher ने Shreyas Iyer की बल्लेबाजी पर कमेंट करते हुए सोशल मीडिया का पारा एक बार फिर से बढ़ाकर काफी ज्यादा सुर्खियों में है।