Suryakumar ने बताया उनमें Kohli और Hardik Pandya में से कौन है सबसे तेज

Suryakumar Yadav ने जबसे T20I अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया तब से वह टी20 क्रिकेट में काफी धमाल मचा रहे है। T20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वो T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक के स्थान कब्जा कर लिया है। अगर न्यूजीलैंड दौरे की बात करें तो वहां भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

Suryakumar Yadav का लिमिटेड ओवर में प्रदर्शन :-

अगर Suryakumar Yadav के लिमिटेड ओवर के प्रदर्शन की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने अब तक अपने 42 T20I अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1408 रन बना डाले है। जिसमें Suryakumar Yadav का औसत 44 और स्ट्राइक रेट 180.98 का रहा है। वही वनडे मुकाबलों की बात करें तो 15 वनडे मुकाबलों में 378 रन बनाए हैं, जिसमें 34.36 का औसत रहा है और 101.61 का स्ट्राइक रेट रहा है। इस समय भारतीय टीम के मिडिल आर्डर में कोई भी अच्छा बल्लेबाज नहीं है इसीलिए सभी भारतीय क्रिकेट फैंस Suryakumar Yadav की जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं और हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने इस बात का भी खुलासा किया है सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या और विराट कोहली में सबसे तेज कौन है।

Shikhar Dhawan ने Yuzi Chahal और धनश्री वर्मा का किया बड़ा खुलासा देखें Video

सूर्या ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए बताया :-

“मुझे किंग कोहली के साथ बैटिंग करने में काफी मजा आता है जब हम दोनों एक साथ मैदान पर समय बिताते हैं तो वह समय काफी शानदार होता है जब भी मैं कोहली के साथ बल्लेबाजी करता हूं तो मुझे विकटों के बीच में काफी तेज भागना पड़ता है क्योंकि विराट कोहली सुपर फिट इंसान है और वह चीते जैसी दौड़ लगाते हैं। अगर Suryakumar Yadav की माने तो सूर्या के अनुसार विराट कोहली सूर्या और हार्दिक पांड्या तीनो एक साथ रेस करें तो 100 मीटर की रेस में विराट कोहली सबसे आगे होंगे

IPL 2023 ऋतुराज गायकवाड़ ने MS Dhoni के बारे में किया बड़ा खुलासा

Suryakumar Yadav ने बताया कौन सा एक्टर मूवी में सूर्या का रोल निभाए :-

आपको बता दें कि अभी हाल ही में संपन्न हुई T20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था सूर्या ने 6 मात्र से पारियों में 239 रन जड़ डाले थे, जिसमें सूर्या का स्ट्राइक रेट 189.68 का था। वहीं विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो कोहली का भी प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में शानदार रहा था। विराट कोहली ने मात्र 6 पारियों में 296 रन बना डाले थे जिसमें 4 अर्धशतक भी मौजूद है।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

सूर्यकुमार यादव ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि अगर उनके ऊपर कोई मूवी बने तो उसमें श्रेयस तलपडे सूर्या की भूमिका निभाए क्योंकि श्रेयस तलपडे काफी अनुभवी मराठी अभिनेता है। और वह पहले से ही कई सारी क्रिकेटर की भूमिकाओं में हिट फिल्में दे चुके हैं। जैसे कि प्रवीण तांबे जो 2022 में रिलीज हुई है और इकबाल जो 2005 में रिलीज हुई थी, इसीलिए सूर्या चाहते हैं कि अगर सूर्या के ऊपर फिल्म बने तो श्रेयस तलपडे उनका रोल निभाएं।

ऐसे ही क्रिकेट ख़बरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर क्रिकेट रील्स और पोस्ट देखने के लिए आप हमारे लिए इंस्टाग्राम पर विजिट कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें टैग करके ट्विटर (@cricketwala22) पर भेज सकते हैं आपको 30 मिनट के अंदर जवाब मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *