IPL 2023 ऋतुराज गायकवाड़ ने MS Dhoni के बारे में किया बड़ा खुलासा
एक बार फिर IPL 2023 के लिए ऑक्शन स्टार्ट होने में बस कुछ ही समय बचा हुआ है इससे ठीक कुछ दिन पहले CSK टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तान एम एस धोनी के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है उन्होंने बताया है MS Dhoni किस तरह से विपरीत परिस्थितियों में शांत रहते हैं और अपने साथी खिलाड़ियों को नकारात्मक सोंच में नहीं पढ़ने देते।
केएल राहुल और आथिया शेट्टी ने तैयार करवाए शादी के जोड़े देखें रिपोर्ट
दुनिया की सबसे कूल खिलाड़ी MS Dhoni :-
आपको बता दे कि भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का कोई क्रिकेटर जो धोनी के साथ ड्रेसिंग शेयर किया है वह उनका फैन बन ही जाता है। क्योंकि दुनिया के कई बड़े बल्लेबाज गेंदबाज और ऑलराउंडर इसके बारे में खुलासा कर चुके हैं चाहे वह इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली हो या फिर भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हो या फिर अभी हाल फिलहाल में T20 World Cup 2022 के प्लेयर ऑफ द सीरीज रहने वाले सैम करन हो, सभी ने माना है कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से विपरीत परिस्थितियों में शांत रहना सीखा है।
शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ कर मचाया तहलका Hindi Cricket News
एक और भारतीय क्रिकेटर ने किया खुलासा :-
अब एक और बार भारतीय खिलाड़ी और CSK के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड ने आकाश चोपड़ा से बातचीत करते हुए बताया कि जब टीम हार जाती है तो MS Dhoni सबसे क्या बात करते हैं उन्होंने बताया कि जब टीम हारती है तो वह कोशिश करते हैं कि टीम का माहौल पहले जैसा ही रहे चाहे टीम हारे या जीते कोई प्रेशर ना फील करें।
ऋतुराज ने कहा :-
“जब टीम मैच हार जाती है तो सभी प्लेयर 15-20 मिनट तक शांत रहते हैं लेकिन जब माही भाई Presentation से लौटते हैं तो उनका बस एक ही शब्द होता है रिलैक्स बॉयज और यह सुन कर के सभी प्लेयर को काफी सुकून महसूस होता है। उन्होंने हमें सिखाया है कि जब चीजें आपके साथ ना हो तो कैसे शांत रहा जाता है और जब आप मैच नहीं जीतते हैं तो आपको न्यूट्रल होने की आवश्यकता होती है ऋतुराज गायकवाड आगे कहते हैं माही भाई चाहते हैं की टीम चाहे हारे या फिर जीते टीम का माहौल एक जैसा होना चाहिए। हाँ हार से निराशा जरूर होती है लेकिन टीम में नेगेटिविटी नहीं होती है कई बार ऐसा भी होता है कि जब टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही होती है तो अलग-अलग ग्रुप बन जाते हैं लेकिन CSK में ऐसा कभी नहीं होता।”
हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे
टीम मीटिंग को कहते हैं डिनर प्लान :-
ऋतुराज गायकवाड आगे CSK की टीम मीटिंग के बारे में बात करते हुए कहते हैं “टीम मीटिंग बहुत ही छोटी होती है। माही भाई टीम मीटिंग को बहुत छोटा रखने की कोशिश करते हैं। टीम मैच हारी या जीती मीटिंग सिर्फ 2 से 3 मिनट की होती है मीटिंग से पहले माही भाई कहते हैं डिनर प्लान तैयार है आ जाओ सब लोग। तो इस तरह से टीम का माहौल एकदम हल्का और अच्छा रहता है इसीलिए हम लोग बिल्कुल भी नेगेटिव नहीं होते हैं।”
ऐसे ही क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर या आप हमारे इंस्टाग्राम रील देखने के लिए क्रिकेटवाला डॉट इन इंस्टाग्राम पेज पर विजिट कर सकते हैं।