INDvsSL ODI Series Squad टीम इंडिया में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी देखे टीम
जैसा कि आपको पता होगा कि अभी Srilanka Team इंडिया के दौरे पर आई हुई है जिसमें तीन T20I मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया है। और अब बारी है ODI Series की जिसमें भारतीय टीम चाहेगी की T20 सीरीज के तरह ODI Series भी अपने नाम कर ले इसी वजह से आज हम बात करेंगे INDvsSL ODI Series Squad के बारे में हम देखेंगे इसमें कि भारतीय टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी चुने गए हैं और वह किस तरह से प्रदर्शन कर सकते हैं।
INDvsSL ODI Series Squad में हुई Jasprit Bumrah की हुए वापसी :-
आपको बता दें कि जब टीम का सिलेक्शन हुआ था तो उस समय Jasprit Bumrah का टीम में नाम नहीं था, लेकिन उसके कुछ समय बाद जसप्रीत बुमराह को इंडिया टीम के ODI Series के Squad में शामिल कर दिया गया है। क्योंकि पिछले कुछ समय से जसप्रीत बुमराह चोट के चलते क्रिकेट से दूर थे, अब देखने वाली बात यह होगी कि Jasprit Bumrah इंजरी से वापसी करके कैसा परफॉर्म करते हैं। और इंडिया INDvsSL ODI Series Squad में अपना नाम दर्ज करवाने का कितना फायदा उठा पाते हैं।
Rishabh Pant Surgery Report जाने क्या क्या हुआ ऋषभ पंत के सर्जरी में
इन दिग्गजों की हुई वापसी :-
जैसा कि आपने T20I सीरीज में देखा होगा की रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर प्लेयर को आराम दिया गया था। लेकिन इस INDvsSL ODI Series Squad में इन सभी सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो यह भी देखना अहम होगा कि यह सीनियर खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप के इस साल में किस तरह से प्रदर्शन कर पाते हैं और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिता पाते हैं या नहीं।
देखें भारत और श्री लंका दोनों टीमों का खेमा
INDvsSL Team India ODI Squad :-
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सुर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुन्दर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
देखें दुनिया का 10 सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
INDvsSL Sri Lanka ODI Squad :-
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चारिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महेश थीक्षणा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिडु फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन।
ऐसे ही Cricket News In Hindi के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर क्रिकेट रील्स और पोस्ट देखने के लिए आप हमारे लिए इंस्टाग्राम पर विजिट कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें टैग करके ट्विटर (@cricketwala22) पर भेज सकते हैं आपको 30 मिनट के अंदर जवाब मिल जाएगा।
INDvsSL ODI Series Squad FAQ
SLvsIND का 3 ODI मैचों का सीरीज 10 जनवरी से स्टार्ट होगा
श्री लंका बनाम भारत का 10 जनवरी से शुरू होने वाले वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है।
SLvsIND ODI सीरीज में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सुर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, ईशान किशन इन बल्लेबाज़ों को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
भारत बनाम श्री लंका सीरीज में युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह जैसे तेज और स्पिनर बोलरो को शामिल किया गया है।