Yuzi Chahal, RCB के रिटेन न करने के बाद चहल ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम के बड़े दिग्गज स्पिनर Yuzvendra Chahal ने Royal Challengers Banglore के रिलीज़ करने के बाद पहली बार Yuzvendra Chahal ने किसी प्लेटफार्म पर उसके बारे में एक बड़ा बयान दिया है। चहल ने अपने इस बयान में बताया कि जब Royal Challengers Banglore ने Yuzi को रिलीज किया था तो उन्हें काफी ज्याद बुरा लगा था।

Yuzvendra Chahal ने अपने बयान में बताया की उस वक़्त उन्हें काफी ज्यादा बुरा लगा था जब RCB ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था क्योकि वो कई सालो से RCB के लिए काफी अच्छा परफॉर्म किया था। और Virat Kohli भी काफी ज्यादा भरोसा करते थे। Chahal ने कहा मुझे इसलिए और बुरा लगा कि मुझे रिलीज करने के बाद RCB ने मुझसे बात भी नहीं की।

Yuzi Chahal IPL Career

गर हम Yuzi Chahal के IPL Career की बात करे तो इन्होने अपने IPL करियर की शुरुआत Mumbai Indians से किया था लेकिन इन्हे IPL में सफलता RCB की तरफ से खेलते हुए मिला और इन्होने RCB के लिए खेलते हुए काफी ज्यादा विकेट भी चटकाए और टीम के लिए एक मेन खिलाड़ी भी बनकर उभरे। लेकिन IPL 2022 ऑक्शन से पहले RCB ने चहल को टीम से रिलीज़ कर दिया और जिसके बाद Rajsthan Royals ने 6.5 करोड़ रुपए में खरीद लिया।

INDvsWI 1st Test में Ashwin ने पहला विकेट झटककर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

RCB के रिलीज करने पर चहल का बयान

हाल ही में एक इंटरव्यू में Yuzvendra Chahal ने एक बयान दिया है जिसमे उन्होंने बताया की “मुझे निश्चित तौर पर काफी बुरा लगा था। मैंने 2014 में अपने सफर की शुरूआत की थी और पहले ही मैच से विराट कोहली ने मेरे ऊपर काफी भरोसा दिखाया था। हालांकि टीम से रिलीज किए जाने के बाद मुझे काफी बुरा लग रहा था क्योंकि आठ सालों तक मैंने आरसीबी के लिए खेला था। मैंने देखा कि लोग कह रहे थे कि चहल ने ज्यादा पैसे की मांग की होगी। इसी वजह से मैंने अपने एक इंटरव्यू में ये क्लियर कर दिया था कि मैं कोई भी डिमांड नहीं की थी।”


IND vs WI Test Match: विराट, रोहित, धोनी और सचिन में से किसने WI के खिलाफ बनाये है सबसे ज्यादा रन

“मुझे पता है कि मैं कितने पैसे का हकदार हूं। सबसे खराब चीज ये रही कि आरसीबी ने मुझे एक बार भी फोन नहीं किया। उन्होंने मुझे किसी भी चीज के बारे में नहीं बताया। मैंने आरसीबी के लिए लगभग 140 मैच खेले लेकिन मुझे रिलीज करने के बारे में नहीं बताया गया। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वो ऑक्शन में मुझे खरीदेंगे लेकिन जाने दिया। इससे मैं काफी नाराज हो गया था।” Source “Ranveer Allahbadia Show” Youtube Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *