एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़

क्रिकेट की दुनिया में हर दिन कोई रिकॉर्ड बनता है और कोई रिकॉर्ड टूटता है। तो आज हम उन्ही महान रिकॉर्ड में से एक रिकॉर्ड की बातचीत करेंगे “एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़”। उन्होंने यह पारी किस ग्राउंड में और किस देश के खिलाफ खेली उनका उस पारी में सर्वाधिक स्कोर किया था, उन्होंने कितनी बाउंड्री मारी और उनका स्ट्राइक रेट क्या था यह सब हम आज इस रिपोर्ट में डिस्कस करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़।

एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़

Eoin Morgan (इयोन मॉर्गन)

एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आते हैं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन। 18 जून 2019 को मैनचेस्टर में खेले गए इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान के मैच में इयोन मॉर्गन ने 71 गेंदों की पारी खेली जिनमें उन्होंने 148 रन बनाए। उस पारी में इयोन मॉर्गन ने 17 छक्के लगाए और 4 चौके लगाए। इयोन मॉर्गन की उस पारी का स्ट्राइक रेट 208.45 का था।

RCB के इन 5 प्लेयरों को शायद ही प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिले

Rohit Sharma (रोहित शर्मा)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ो के लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। 2 नवंबर 2013 को  बेंगलुरु में खेले गए इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच में रोहित शर्मा ने 158 गेंदों की पारी खेली उन्होंने 209 रन बनाए। उस मैच में रोहित शर्मा ने कुल 16 छक्के और 12 चौके लगाए थे। रोहित शर्मा की उस पारी का स्ट्राइक रेट 132.27 का था

AB de Villiers (एबी डी विलियर्स)

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने के लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं। इन्होने 18 जनवरी 2015 को जोहान्सबर्ग में खेले गए साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज के मैच में एबी डिविलियर्स ने 44 गेंदों की पारी खेली जिनमें उन्होंने 149 रन बनाए। इस पारी में एबी डिविलियर्स ने कुल 16 छक्के और 9 चौके लगाए। एबी डिविलियर्स की उस पारी का स्ट्राइक रेट 338.63 रहा था जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ा आंकड़ा है।

इंडिया टीम में मिली इन दो खतरनाक खिलाड़ियों को जगह देखे पूरी लिस्ट

Chris Gayle (क्रिस गेल)

एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ो के लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं यूनिवर्स बॉस कहे जाने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल। इन्होने 24 फरवरी 2015 को कैनबरा में खेले गए वेस्टइंडीज बनाम जिंबाब्वे के मैच में क्रिस गेल ने 147 गेंदों की पारी खेली जिनमें उन्होंने 215 रन बनाए। इस पारी में क्रिस गेल ने कुल 16 छक्के और 10 चौके लगाए और इस पारी में क्रिस गेल का स्ट्राइक रेट 146.25 का था।

Shane Watson (शेन वाटसन)

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शेन वाटसन एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ के लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं। इन्होने 11 अप्रैल 2011 को मीरपुर में खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश के मैच में शेन वाटसन ने 96 गेंदों की पारी खेली जिनमें उन्होंने 185* रन बनाए। उस पारी में शेन वाटसन ने कुल 15 छक्के और 15 चौके लगाए और उस पारी का स्ट्राइक रेट 192.70 का था।

Corey Anderson (कोरी एंडरसन)

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ो के लिस्ट में 6वे नंबर पर आते हैं। इन्होने 1 जनवरी 2014 को न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज के मैच में कोरी एंडरसन ने 47 गेंदों की पारी खेली जिनमें उन्होंने 131* रन बनाए। इस पारी में कोरी एंडरसन ने 14 छक्के और 4 चौके लगाए और कोरी एंडरसन की इस पारी का स्ट्राइक रेट 278.72 का रहा।

Chris Gayle (क्रिस गेल)

वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की टॉप टेन लिस्ट में सातवें नंबर पर आते हैं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल। क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में दो बार आता है। 27 फरवरी 2019 को खेले गए वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड के मैच में क्रिस गेल ने 97 गेंदों की पारी खेली जिनमें उन्होंने 162 रन बनाए। क्रिस गेल ने इस पारी में 14 छक्के और 11 चौके लगाए थे और क्रिस गेल का इस पारी का स्ट्राइक रेट 167.01 का रहा था।

लाल साड़ी में उर्वशी रौतेला ने ढाया कहर फैंस हुए बेचैन

Jos Buttler (जोस बटलर)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान जोस बटलर वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच की एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ के लिस्ट में आठवें नंबर पर आते हैं। इन्होने 17 जून 2022 को खेले गए इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स के मैच में जोस बटलर ने 70 गेंदों की पारी खेली जिनमें उन्होंने 162* रन बनाए। जोस बटलर ने इस पारी में कुल 13 छक्के और 8 चौके मारे और जोस बटलर की इस पारी का स्ट्राइक रेट 189.18 का रहा था।

Thisara Perera (थिसारा परेरा)

एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ के लिस्ट में नौवें नंबर पर आते हैं, श्रीलंका के बल्लेबाज थिसारा परेरा। इन्होने 5 जून 2019 को माउंट मौंगानुई में खेले गए श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के मैच में थिसारा परेरा ने 76 गेंदों की पारी खेली जिनमें उन्होंने 140 रन बनाए। थिसारा परेरा ने इस पारी में 12 छक्के और 11 चौके लगाए और थिसारा परेरा की इस पारी का स्ट्राइक रेट 133.05 का रहा था।

Rohit Sharma (रोहित शर्मा)

के एल राहुल आथिया शेट्टी के शादी में शामिल होंगे ये बड़े सेलिब्रिटीज़ देखें पूरी गेस्ट लिस्ट

एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ो की लिस्ट में दसवें नंबर पर आते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा। रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में दूसरी बार आता है। 13 दिसंबर 2017 को मोहाली में खेले गए इंडिया बनाम श्रीलंका के मैच में रोहित शर्मा ने 153 गेंदों की पारी खेली जिनमें उन्होंने 208 रन बनाए इस पारी में रोहित शर्मा ने 12 छक्के और 13 चौके लगाए थे। और रोहित शर्मा की इस पारी का स्ट्राइक रेट 135.94 का था। 

एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ लिस्ट

S.R.PlayerBallsRunsS.R.4s6sOppositionMatch Date
1Eoin Morgan71148208.45417Afghanistan18 Jun 2019
2.Rohit Sharma158209132.271216Australia2 Nov 2013
3.AB de Villiers44149338.63916West Indies18 Jan 2015
4.Chris Gayle147245146.251017Zimbabwe24 Feb 2015
5.Shane Watson96185*192.701515Bangladesh11 Apr 2011
6.Corey Anderson47131*278.72614West Indies1 Jan 2014
7.Chris Gayle97162*167.011114England27 Feb 2019
8.Jos Buttler70162231.42714Netherlands17 Jun 2022
9.Thisara Perera74140189.18813New Zealand5 Jan 2019
10.Rohit Sharma153208*135.941312Sri Lanka13 Dec 2017

ऐसे ही Cricket News In Hindi के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर क्रिकेट रील्स और पोस्ट देखने के लिए आप हमारे लिए इंस्टाग्राम पर विजिट कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें टैग करके ट्विटर (@cricketwala22) पर भेज सकते हैं आपको 30 मिनट के अंदर जवाब मिल जाएगा।

Cricket News In Hindi FAQ

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के किस बल्लेबाज़ ने लगाए हैं ?

पाकिस्तान के आक्रामक बल्लेबाज़ शाहिद अफरीदी ने वनडे क्रिकेट इतिहास में मात्र 369 पारी में 351 छक्के लगाए है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के किस बल्लेबाज़ ने लगाए है ?

न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 107 छक्के लगाए है।


वनडे क्रिकेट
में सबसे ज्यादा शतक किस बल्लेबाज़ ने लगाए है ?

क्रिकेट के भगवन कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में कुल 49 शतक लगाए है।

रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर क्या है ?

Rohit Sharma का वनडे कैरियर सर्वाधिक स्कोर 264 रन है जो की वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *