एक IPL मैच रद्द होने से होता है इतना नुकसान जानकर होश उड़ जायेंगे

क्या कभी आपने सोचा है कि अगर IPL का एक मैच रद्द हो जाए तो उसमें कितना नुकसान होता होगा चलिए आज इसी मुद्दे पर चर्चा करते हैं। IPL 2023 का महा मुकाबला जोकि Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच 28 मई को अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाने वाला था लेकिन मौसम की विपरीत दशाओं के कारण इस मैच को नहीं करवाया गया।

लेकिन आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट एंड “एस ओ पी” के अनुसार किसी महत्व महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए रिजर्व डे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है जिसके चलते उस मैच को अगले दिन आयोजित करवाया जा सकता है उसी आधार पर 28 मई को होने वाला Chennai Super Kings और Gujarat Titans का महा मुकाबला 29 तारीख को आयोजित किया जाएगा।

लेकिन आज के चर्चा का विषय IPL फाइनल या IPL रिजर्व डे मैच का नहीं है आज का मुद्दा यह है कि अगर एक IPL मैच रद्द होता है तो उसमें कितना नुकसान होता होगा।

Ambati Rayudu Retirement दिग्गज खिलाड़ी ने किया सन्यास का ऐलान

जैसा कि हम सभी जानते हैं IPL क्रिकेट जगत का एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है जिसमें दुनिया के हर कोने से सभी खिलाड़ी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। आप इस बात का अनुमान यहां से लगा सकते हैं कि जितने विनिंग प्राइज मनी एक वर्ल्ड कप जो कि 4 साल के बाद खेला जाता है उसकी होती है उससे कहीं ज्यादा तो यहां पर टीम के खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए इस पर बोली लग जाती है।

तो चलिए आपको बताते हैं कि कितना नुकसान होता होगा

मैच के दौरान अक्सर आप देखते हैं कि स्टेडियम के हर कोने में बड़ी-बड़ी होल्डिंग्स लगी रहती हैं जिनमें तरह तरह प्रकार के एडवर्टाइजमेंट दिखाए जाते हैं। इसके अलावा हर ओवर समाप्ति के बाद मोबाइल एप्लीकेशन पर या टीवी प्रसारण पर 10 से 15 सेकंड की एक एडवर्टाइजमेंट ब्रेक लिया जाता है। उसी के साथ हर मैच में 2 – 2:30 मिनट का स्ट्रैटेजिक टाइम का ब्रेक भी लिया जाता है जिसमें बहुत लंबे-लंबे एडवर्टाइजमेंट दिखाए जाते हैं।

उसी के साथ IPL फ्रेंचाइजी की जर्सी पर तरह-तरह ब्रांड के लोगों ट्रेडमार्क नेम आदि जोकि रिप्ले में बार-बार ऑडियंस को दिखाई पड़ते हैं। टीवी प्रसारण के दौरान मैच के कोने में दिखाई जाने वाली लोकल खबरें जोकि बहुत महंगी प्रसारित होती है।

भारत में IPL क्रिकेट का बहुत बड़ा त्योहार माना जाता है जिसमें जनता बहुत ही उत्साह पूर्वक अपना इंटरेस्ट दिखाती है और जब इतने बड़े इवेंट को इतनी बड़ी तादाद में देखा जाए तो इस पर एक्टिव यूजर्स की संख्या के अनुसार जो भी एडवर्टाइजमेंट दिखाए जाते हैं उन एडवर्टाइजमेंट का प्राइस एक एक सेकंड का लाखों का होता है।

Naveen Ul Haq के मीठे आमों का उड़ाया मजाक MI का ये पोस्ट हो रहे हैं वायरल

अब यह बात अपने जहन में लाइए जब आईपीएल फ्रेंचाइजी एक खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए इतना पैसा उड़ा सकती है तो वह अपनी फ्रेंचाइजी आईपीएल टीम से कितना पैसा वसूल करेगी।

तो अब बात करते हैं मैच रद्द होने के बाद क्या होता है – जब एक मैच रद्द होता है तो उसका मोबाइल एप्लीकेशन पर या टीवी प्रसारण पर कोई टेलीकास्ट नहीं होता जिसमें कोई भी जनता उस एप्लीकेशन पर या टीवी पर एक्टिव नहीं रहती और कोई भी एडवर्टाइजमेंट उस पर नहीं दिखाई जाती जिससे कि एडवर्टाइजमेंट कंपनी और क्रिकेट बोर्ड स्पॉन्सरशिप या आयोजित के बीच  हुए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार एडवर्टाइजमेंट कंपनियों को बहुत भारी नुकसान उठाना पड़ता है क्योंकि उनके ब्रांड उनके कंपनी लोगों या उनके टैगलाइन का कोई भी प्रसारण नहीं हो रहा जिससे उनकी पब्लिसिटी उस मैच के लिए रुक गई है।

लेकिन यहां पर मजेदार बात यह है कि टीम का एक पैसा खर्च नहीं होता

IPL मैच रद्द होने के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी को एक पैसे का भी नुकसान नहीं होता। आपकी जानकारी लेकर बता दें जैसे हम अपने सुरक्षा के लिए हम अलग-अलग प्रकार के टर्म या स्वास्थ्य बीमा लेते हैं उसी प्रकार आईपीएल फ्रेंचाइजी अपना और अपने खिलाड़ियों का बीमा लेती है अगर किसी राष्ट्रीय आपदा के कारण पूरा IPL भी कैंसिल हो जाए फिर भी IPL फ्रेंचाइजी को एक पैसे का नुकसान नहीं होता। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस बीमे को हम इवेंट कैंसिलेशन इंश्योरेंस के नाम से जानते हैं। इसे सभी फ्रेंचाइजी और आयोजक, स्पॉन्सर आदि ले सकते हैं जिससे कुछ भी आपदा आती है तो उन सब को छोड़कर उस घाटे का सौदा वह बीमा कंपनी करेगी।

यहां तक चोटिल होने के बाद भी फ्रेंचाइजी का नुकसान नहीं

अगर अब बात की जाए किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर तो तब भी IPL फ्रेंचाइजी का कोई नुकसान नहीं होता। एक IPL फ्रेंचाइजी अपने टीम के किसी भी खिलाड़ी को चोटिल अवस्थाओं में हुए नुकसान से बचने के लिए उसके लिए वह खिलाड़ियों का इंश्योरेंस करवाती है जिसमें उनके चोटिल होने के बाद किए गए खर्चे और उनकी आपूर्ति में किए गए  विपणन लेनदेन का सारा खर्चा वह बीमा कंपनी चुकायेगी । और यहां तक इसमें उस IPL खिलाड़ी की फीस भी शामिल होती है।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *