INDvsNZ 3rd ODI Shubman Gill ने शतक जड़कर लगा दी रिकार्डों की झड़ी
INDvsNZ 3rd ODI में Shubman Gill ने ओपनिंग करते हुए मात्र 78 गेंदों में शानदार तरीके से 112 रन बनाये। जिसमें 13 चौके और 5 छक्के जड़े हैं। इस पारी में Shubman Gill का स्ट्राइक रेट 143.59 का था इस खतरनाक पारी की वजह से Shubman Gill ने शतक लगाया तो लगाया ही लेकिन इसके साथ ही कई और बड़े रिकॉर्ड को अपनी इस पारी से ध्वस्त कर दिया है।
Shubman Gill की आखिरी 4 वनडे पारी
Shubman Gill जैसे-जैसे मैच खेल रहे हैं उसी तरह मैच दर मैच गिल अपने इस छोटे से वनडे कैरियर में काफी ज्यादा जिम्मेदारी से टीम को संभाल रहे हैं और लगातार रन भी बना रहे है। साफ तौर पर जाहिर होता है रहा है कि Shubman Gill भारतीय टीम के नए रन मशीन बनकर उभर रहे हैं। अगर Shubman Gill के पिछले चार पारियों की बात करें तो उन्होंने पहले 112 रन श्रीलंका के खिलाफ तीसरे ODI में, उसके बाद 40 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ODI में, फिर 208 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे ODI में और INDvsNZ 3rd ODI Shubman Gill ने शतक जड़कर 112 रन बनाये है जिसमे 5 छक्के जड़े है।
T20I International Cricket में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
दिख रही है सचिन की झलक
जिस तरह से Shubman Gill बल्लेबाजी कर रहे हैं कंसिस्टेंसी के साथ इससे सभी क्रिकेट एक्सपर्ट और क्रिकेट फैंस को सचिन तेंदुलकर की याद आ रही है। 23 साल के Shubman Gill बिल्कुल उसी तरह स्ट्रेट ड्राइव, कवर ड्राइव, पंच लगा रहे हैं जैसे कि हमारे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मारा करते थे। पिछले कुछ समय से गेंदबाज Shubman Gill के नाम से खौफ खा रहे हैं जैसे पहले सचिन का जलवा हुआ करता था। जिस तरह से सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अप्परकट लगाया था कुछ उसी तरह से इस तीसरे ODI मैच मेंShubman Gill ने फर्ग्यूसन के खिलाफ 8वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया इसके को देखकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी दंग रह गए।
INDvsNZ : Shubman Gill ने एक ही पारी में तहस नहस किये इतने सारे रिकॉर्ड
INDvsNZ 3rd ODI Shubman Gill ने बनाये कुछ शानदार रिकॉर्ड
तीन मैचो की ODI सीरीज में सबसे ज्यादा रन
Shubman Gill 3 ODI मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे ऊपर आ चुके हैं। तीन मैचों की ओडीआई सीरीज में Shubman Gill ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 360 रन बना चुके हैं 180 के औसत से जिसमें एक दोहरा शतक और एक शतक भी मारे हैं। वही दूसरे नंबर पर आते हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म जिन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 360 रन ही बनाए थे लेकिन उनका औसत 120 ही था जिसमें उन्होंने तीन शतक मारे थे। इस तरह से Shubman Gill एक यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं।
इन 5 घटनाओं की वजह से लगे है – MS धोनी के क्रिकेट कैरियर पर दाग
देखें Shubman Gill की 2022 से ODI पारी
Shubman Gill ने 2022 से लगातार वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं इसीलिए यह माना जा रहा है कि 2023 के अंत में होने वाले विश्वकप के टीम में Shubman Gill को जरूर 15 सदस्यीय टीम में रखा जाएगा। 64(53), 43(49), 98*(98), 82*(72), 33(34), 130(97), 3(7), 28(26), 49(57), 50(65), 45*(42), 13(22), 70(60), 21(12), 116(97), 208(149), 40*(53) & 112(78)
लाल साड़ी में उर्वशी रौतेला ने ढाया कहर फैंस हुए बेचैन