इन 4 बल्लेबाज़ों ने IPL इतिहास के डेथ ओवर में बनाये है सबसे ज्यादा रन
क्रिकेट का बड़ा त्योहार IPL अब अपने बिल्कुल आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है चार टीमों ने क्वालीफाई कर लिया हैं। जिसमें गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स लखनऊ और मुंबई इंडियंस शामिल है और आने वाले दिनों में IPL 2023 की ट्रॉफी के विजेता हमको जल्दी पता लग जाएगा। जहां तक हमने मैचो को देखा है लगभग सभी मैचों में डेथ ओवरों में ही गेम का रूप बदलता है और इस साल काफी बल्लेबाजों ने आपनी हैरतअंगेज बल्लेबाजी करते हुए डेथ ओवरों में अपनी टीम को मैच जिताया है।
क्रिकेट का T20 प्रारूप एक ऐसा प्रारूप है जिसमें सबसे ज्यादा रन डेथ ओवरों में ही बनते हैं देखे गए हैं और वही से पता लग जाता है कि यह टीम कितना स्कोर बना सकती है या यह टीम इस मैच को जीत पाएगी या नहीं। हर टीम के पास कोई ना कोई एक ऐसा फिनिशर होता है जो डेथ ओवरों में रनों की बारिश कर अपनी टीम को मैच जितवा देता हैं। तो आज की इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं उन्हीं टॉप 4 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपनी टीम के लिए एक सीज़न के डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
MS Dhoni एमएस धोनी
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पे नाम आता है भारतीय क्रिकेट को तीन ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का। जिन्होंने CSK को चार बार आईपीएल ट्रॉफी का मोहताज बनाया है । महेंद्र सिंह धोनी का नाम दुनिया के बेस्ट फिनिशरों में आता है जो मैच के डेथ ओवरों में अपने हैरतअंगेज शॉर्ट के साथ मैच का रुख बदलने का दम रखते है।
महेंद्र सिंह धोनी का डेथ ओवरों का रिकॉर्ड देखकर यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि डेथ ओवरों में सबसे खतरनाक बल्लेबाजी कर सकते हैं तो वह सिर्फ पर महेंद्र सिंह धोनी
Vivrant Sharma क्रिकेटर के बारे में जाने ये कुछ मत्वपूर्ण चीज़े
अगर डेथ ओवरों में महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने के लिए आ जाते हैं तो यह संभावित रूप से सब मान ही लेते हैं कि अब महेंद्र सिंह धोनी की टीम जीतेगी। चाहे उसके विपरीत में कोई भी टीम और कोई भी गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा हो। IPL के एक सीजन के डेथ ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के पास है उन्होंने आईपीएल सीजन 2013 के डेथ ओवरों में 240 रन बनाए थे और वही अगले सीजन के डेथ ओवरों में 253 रन बनाए।
Dinesh Karthik दिनेश कार्तिक
IPL के एक सीजन में के डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का। हालांकि इस सीजन में दिनेश कार्तिक का बल्ला बिल्कुल शांत रहा लेकिन बीते आईपीएल सीजन 2022 में उनका उनका बल्ला बहुत ही हैरतअंगेज तरीके से रनों की बारिश कर रहा था। दिनेश कार्तिक उसी हैरतअंगेज बल्लेबाजी और शानदार प्रदर्शन की वजह से एक बेहतरीन चर्चा का विषय बने थे।
IPL 2022 में दिनेश कार्तिक टीम की उम्मीदों पर बिल्कुल खरे उतरे थे। उन्होंने बीते आईपीएल सीजन में कुल 15 मैचों में भाग लिया जिसमें उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए और उसमें उनके 21 छक्के भी शामिल हैं।
Shimron Hetmyer शिमरोन हेटमायर
वेस्टइंडीज की धरती से ताल्लुक रखने वाले शिमरोन हेटमायर और राजस्थान रॉयल्स के लिए बहुत ही बड़े-बड़े मैचों का हिस्सा रह चुके इस खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वे सीजन में राजस्थान रॉयल्स के शानदार खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर का बल्ला बहुत चला था
आईपीएल के 15 वें सीज़न – आई पी एल 2022 में या डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बना। 25 वर्षीय का यह वेस्टइंडीज खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने टीम में 8.5 करोड़ की बोली के साथ शामिल किया और इस सीजन में इस खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 17 मैचों में भाग लिया जिसमें उनका एक बेस्ट फिनिशर के रूप में बहुत ही बड़ा योगदान रहा। इस सीजन में इस खिलाड़ी ने करीब 200 के स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए।
Rinku Singh रिंकू सिंह
IPL के 1 सीजन के डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा रन लगाने वाले लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं आईपीएल 2023 के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह। जिन्होंने अपनी हैरतअंगेज बल्लेबाजी के दम पर सबके दिलों में जगह बना ली है। IPL का यह सीजन रिंकू सिंह के लिए एक बहुत ही बड़ा सीजन रहा है और उसमें बहुत बड़ी-बड़ी यादगार पारी खेली। जिसमें उसने अपनी टीम को बहुत ही खराब परिस्थितियों में से निकालकर मैच जितवाया है। IPL 2023 में रिंकू सिंह एक बहुत ही बेहतरीन रूप से एक फिनिशर की भूमिका निभाई है
IPL इतिहास में सिर्फ दूसरी बार बना यह रिकॉर्ड – इस सीजन में CSK ने बनाया
कोलकाता का आखिरी मुकाबला जो कि LSG के खिलाफ खेला गया था उस मैच में भी रिंकू सिंह ने बहुत लंबे लंबे शानदार शॉट के साथ बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी और इसी के साथ अगर बात करें रिंकू सिंह के आंकड़ों की तो उन्होंने पूरे आईपीएल सीजन में 474 रन बनाए और अब बात की जाए डेथ ओवरों की तो रिंकू सिंह ने करीब 150 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए हैं।